herzindagi
India much awaited appbased heli taxi service is started now  ()

देश के इस इलेक्‍ट्रॉनिक शहर में लोगों ट्रैफिक से छुटकारा दिलाने के लिए शुरु हुई यह अनोखी टैक्‍सी सर्विस

लंबी दूरी, कैब की थकान और ट्रैफिक से परेशान होतों तो एअर फोर्स के रिटायर्ड ऑफिसर के द्वारा स्‍टार्ट की गई इस सर्विस का लें मजा और सफर को बनाएं स्‍ट्रेस फ्री। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-03-09, 16:17 IST

एक समय था जब शहर के अंदर ही लंबी दूरी पर जाने के लिए लोग हफ्ते भर पहले से टैक्‍सी बु‍क करवाते थे। इसके बाद  टैक्‍सी की सुविधा को ओला और उबर जैसी कैब सर्विसेज ने और भी आसान बना दिया मगर एक चीज जो आज तक कोई भी टैक्‍सी और कैब कंपनी नहीं सुधार सकी है वो है ट्रैफिक। जी हां, देश की बड़ी मैट्रो सिटीज, मसलन दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और बेंगलूरू में एक बार ट्रैफिक में कोई फंस जाए तो उसे 2 से 3 घंटे भी लग सकते हैं। इन शहरों में कैब आपको एक जगह से दूसरी जगह तो पहुंचा सकती है मगर ट्रैफिक में फंस कर आपको लेट न हो इसकी गायरेंटी नहीं दे सकती है। मगर बेंगलुरु में एक ऐसी अनोखी सर्विस शुरू हुई है जो आपको न केवल लंबी दूरी वाली जगह पर पहुंचाने में सक्षम है बल्कि यह सर्विस आपको शहर की ट्रैफिक में फंसने से भी छुटकारा दिलाएगी और साथ ही आप टाइम पर अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंच पाएंगे। 

India much awaited appbased heli taxi service is started now  ()

Read More: ऐसा कपल जो अपने घर को साथ लिए घूमता है दुनिया

इस सर्विस का नाम है हैली टैक्‍सी। जी हां, हम हैली कॉप्‍टर टैक्‍सी की बात कर रहे हैं। देश में इस तरह की सर्विस पहली बार किसी शहर में शुरू की गई है। इस सर्विस को केरल स्थित थम्‍बी एविएंशन नामक निजी कम्‍पनी ने हाल ही में बेंगलुरू में शुरू किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सर्विस को शुरू करने के पीछे एक रिटायर्ड एअर फोर्स ऑफिसर का हाथ है। इस ऑफिसर का नाम कैप्‍टन केएनजी नायर है। 

कैप्‍टन इस सर्विस को शुरू करने के पीछे का कारण बताते हैं, 'बेंगलुरु देश का एक लौता ऐसा शहर है जहां हर रोज 60 हजार से भी ज्‍यादा लोग आते हैं। इनमें से ज्‍यादा इंजीनियर होते हैं। क्‍योंकि इंजीनिर्यस का टाइम बेहद कीमती होता है और ट्रैफिक में फंस कर यह समय बरबाद होता है, ऐसा न हो ऐसा सोच कर यह सेवा शुरू की गई है।' फिलहाल यह सर्विस अभी  बैंगलूरु की इलेक्‍ट्रॉनिक सिटी से कैम्‍पेगौड़ा इंटरनेशनल एअरपोर्ट तक ही यात्रियों को दी जाएगी। इस सर्विस के माध्‍याम से इलेक्‍ट्रोनिक सिटी से केम्‍पेगौड़ा इंटरनेशनल एअरपोर्ट के बीच लगने वाला समय दो घंटे से घरकर सिर्फ 15 मिनट ही रह जाएगा। 

Read More: इस आलिशान जगह पर करेंगे अंबानी अपने बेटे का रोका

इस हैली टैक्‍सी में 6 सीटें हैं और इन्‍हें बुक करने के लिए एक हैली टेक्‍सी नाम के ऐप की मदद लेनी होगी। आपको बतादें की इस सर्विस का आनंद उठाने के लिए प्रति व्‍यक्ति 4130 रुपए किराया देना होगा। मगर इस में कई और सर्विसेज भी इंक्‍लूड हैं। जैसे- हैली टैक्‍सी तक पहुंचने के लिए आप को पिकअप सर्विस दी जाएगी और हैली टैक्‍सी के लैंड करने पर ड्रॉप सर्विस भी दी जाएगी। इसके साथ ही आप हैली टैक्‍सी में 15 केजी तक का सामान फ्री में ले जा सकते हैं मगर सामान का वजन इससे ज्‍यादा हुआ तो इसकी कीमत भी चुकानी पड़ेगी। 

कैप्‍टन नायर बताते हैं, 'अभी हमारे पास एक ही प्‍लेन है जो दिन में तीन चक्‍कर में पैसेंजर लाएगा और ले जाएगा। हो सकता है लोगों को इसका फेयर ज्‍यादा लग रहा हो मगर हमने बहुत ही कैलकुलेट करके यह किराया रखा है। अगर बेंगलुरु में कोई भी व्‍यक्ति 5-7 सीटर वाली लग्‍जरी कैब लेगा तो उसे उसका भी इतना ही किरया देना होगा। मगर लग्‍जरी कैब होने के बाद भी वो पैसेंजर को ट्रैफिक से नहीं बचा पाएगी। मगर हैली टैक्‍सी में ऐसा नहीं है। 15 मिनट में ही पैसेंजर अपनी डेस्‍टीनेशन पहुंच जाएंगे। ' 

कैप्‍टन जल्‍द ही और भी हैली टैक्‍सी को हैलीपैड पर उतारेंगे। इसके साथ ही दूसरे रास्‍तों पर भी हैली टैक्‍सी की सर्विस दी जाएगी। आपको बता दें की हैली टैक्‍सी का रूट अन्‍य फ्लाइट्स से अलग होगा और इसके हैलीपैड्स भी अलग होंगे। यात्रियों को ये हैली टैक्सी सर्विस  एयरपोर्ट से महज एक किलोमीटर दूर छोड़ेगी। कैप्‍टन बताते हैं, 'कम्पनी अभी निजी चार्टर प्लेन की सेवा कुर्ग, मैंगलोर, मैसुर और वायनाड में दे रही है। भविष्य में एयर एम्बुलैंस भी लांच करने की योजना है।' इस हैली टैक्सी के चालु होने से खराब सड़क, ट्रफिक और दो घण्टे से अधिक लगने वाला यात्रा के दौरान समय से परेशान यात्री काफी राहत महसूस करेंगे। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।