Free Seva In Char Dham Yatra: सनातन काल से चार धाम की यात्रा हिन्दू समाज के लिए एक पवित्र यात्रा मानी जाती रही है। इसलिए इस यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं।
चार धाम की यात्रा चार पवित्र स्थलों-यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा है। इस यात्रा में श्रद्धालु इन चार स्थलों का दर्शन करते हैं और अपनी-अपनी मुरादें मंगाते हैं।
श्रद्धालु जब चार धाम की यात्रा पर निकलने का प्लान बनाते हैं, तो कई श्रद्धालु यह सोचते हैं कि यात्रा में बहुत अधिक खर्च लगता है। यह सच है कि यात्रा के लिए बजट पहले ही तय कर लेना चाहिए, लेकिन यात्रा में मिलने वाली फ्री सुविधाओं का लाभ उठाना भी नहीं भूलना चाहिए।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी फ्री सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चार धाम यात्री में फ्री में मिलती हैं। इन फ्री सुविधाओं का लाभ आप भी उठा सकते हैं।
चार धाम की यात्रा पर जाने वाले ऐसे कई श्रद्धालु होते हैं, जो या सोचते हैं कि यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने पर चार्ज लगता है। अगर आप भी यह सोच रहे हैं, तो फिर आप गलत सोच रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है। रजिस्ट्रेशन फ्री में होता है। इसके लिए आप चार धाम यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद से फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि ऑनलाइन की तरफ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भी पैसे नहीं लगते हैं।
इसे ही पढ़ें: Kedarnath Yatra को 15 हजार में पूरा करना चाहती हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप चार धाम में से किसी एक ही धाम जाना चाहते हैं, तब भी आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मान लीजिए अगर आप यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ न जाकर सिर्फ बद्रीनाथ की यात्रा पर ही जाना चाहते हैं, तब भी आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसी तरह केदारनाथ की यात्रा के लिए भी फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
चार धाम की यात्रा में भोजन पर कई लोगों का सबसे अधिक खर्च होता है, लेकिन अगर आप यात्रा में मिलने वाले फ्री भोजन का लाभ उठाते हैं, तो बहुत कम खर्च में यात्रा पूरा कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चार धाम की यात्रा में कई धार्मिक संगठन से लेकर सेवा समिति श्रद्धालुओं को फ्री में खाना खिलाती है। इसके अलावा, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा में जगह-जगह लंगर का भी आयोजन होता है, जहां आप फ्री में खाना खा सकते हैं।
चार धाम की यात्रा में जब भक्त यमुनोत्री से लेकर गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंचते हैं, तो भक्त सोचते हैं कि स्नान या फ्रेश होने के लिए वॉशरूम या टॉयलेट के लिए चार्ज देना होता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यमुनोत्री से लेकर गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर परिसर के आसपास सरकार द्वारा संचालित चलता-फिरता स्नान घर होता है, जहां आप फ्री में फ्रेश हो सकते हैं।
इसे ही पढ़ें: Kedarnath Yatra: गौरीकुंड से केदानाथ मंदिर तक जाने के लिए घोड़ा, खच्चर या पिट्ठू चुनें? यहां जानें प्राइज
कई बार चार धाम की यात्रा में स्थानीय सरकार द्वारा फ्री में मेडिकल सुविधा दी जाती है।
चार धाम की यात्रा में श्रद्धालुओं के आराम करने के लिए सरकार द्वारा फ्री में विश्राम स्थल की सुविधा दी जाती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।