Chardham Yatra 2025: चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं को फ्री में मिलती हैं ये बेहतरीन सुविधाएं, लाभ उठाना न भूलें

Chardham Yatra 2025: अगर आप भी चार धाम यात्रा में शामिल होने का प्लान बना रहे हैं, तो यात्रा में मिलने वाली इन फ्री सुविधाओं का लाभ उठाना कतई न भूलें। सस्ते में आपकी यात्रा हो जाएगी।
image

Free Seva In Char Dham Yatra: सनातन काल से चार धाम की यात्रा हिन्दू समाज के लिए एक पवित्र यात्रा मानी जाती रही है। इसलिए इस यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं।

चार धाम की यात्रा चार पवित्र स्थलों-यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा है। इस यात्रा में श्रद्धालु इन चारस्थलों का दर्शन करते हैं और अपनी-अपनी मुरादें मंगाते हैं।

श्रद्धालु जब चार धाम की यात्रा पर निकलने का प्लान बनाते हैं, तो कई श्रद्धालु यह सोचते हैं कि यात्रा में बहुत अधिक खर्च लगता है। यह सच है कि यात्रा के लिए बजट पहले ही तय कर लेना चाहिए, लेकिन यात्रा में मिलने वाली फ्री सुविधाओं का लाभ उठाना भी नहीं भूलना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी फ्री सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चार धाम यात्री में फ्री में मिलती हैं। इन फ्री सुविधाओं का लाभ आप भी उठा सकते हैं।

चार धाम के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन

free seva in char dham yatra

चार धाम की यात्रा पर जाने वाले ऐसे कई श्रद्धालु होते हैं, जो या सोचते हैं कि यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने पर चार्ज लगता है। अगर आप भी यह सोच रहे हैं, तो फिर आप गलत सोच रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है। रजिस्ट्रेशन फ्री में होता है। इसके लिए आप चार धाम यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद से फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि ऑनलाइन की तरफ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भी पैसे नहीं लगते हैं।

इसे ही पढ़ें:Kedarnath Yatra को 15 हजार में पूरा करना चाहती हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान

चारों स्थलों के लिए अलग-अलग फ्री रजिस्ट्रेशन

अगर आप चार धाम में से किसी एक ही धाम जाना चाहते हैं, तब भी आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मान लीजिए अगर आप यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ न जाकर सिर्फ बद्रीनाथ की यात्रा पर ही जाना चाहते हैं, तब भी आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसी तरह केदारनाथ की यात्रा के लिए भी फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

चार धाम यात्रा में फ्री में भोजन

free seva in kedarnath yatra

चार धाम की यात्रा में भोजन पर कई लोगों का सबसे अधिक खर्च होता है, लेकिन अगर आप यात्रा में मिलने वाले फ्री भोजन का लाभ उठाते हैं, तो बहुत कम खर्च में यात्रा पूरा कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चार धाम की यात्रा में कई धार्मिक संगठन से लेकर सेवा समिति श्रद्धालुओं को फ्री में खाना खिलाती है। इसके अलावा, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा में जगह-जगह लंगर का भी आयोजन होता है, जहां आप फ्री में खाना खा सकते हैं।

फ्री स्नान घर की सुविधा

चार धाम की यात्रा में जब भक्त यमुनोत्री से लेकर गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंचते हैं, तो भक्त सोचते हैं कि स्नान या फ्रेश होने के लिए वॉशरूम या टॉयलेट के लिए चार्ज देना होता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यमुनोत्री से लेकर गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर परिसर के आसपास सरकार द्वारा संचालित चलता-फिरता स्नान घर होता है, जहां आप फ्री में फ्रेश हो सकते हैं।

इसे ही पढ़ें:Kedarnath Yatra: गौरीकुंड से केदानाथ मंदिर तक जाने के लिए घोड़ा, खच्चर या पिट्ठू चुनें? यहां जानें प्राइज

इन चीजों का भी लाभ उठाएं

कई बार चार धाम की यात्रा में स्थानीय सरकार द्वारा फ्री में मेडिकल सुविधा दी जाती है।
चार धाम की यात्रा में श्रद्धालुओं के आराम करने के लिए सरकार द्वारा फ्री में विश्राम स्थल की सुविधा दी जाती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP