Kedarnath Yatra को 15 हजार में पूरा करना चाहती हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान

केदारनाथ यात्रा पर ट्रिप प्लान करने के दौरान आप अगर जरूरी चीजें साथ रखते हैं, तो आपको चीजें खरीदनी नहीं पड़ेगी। इससे आप कम बजट में ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
image

केदारनाथ यात्रा की शुरुआत 2 मई 2025 से शुरू हो चुकी है। हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर के दर्शन के लिए निकल पड़े हैं। लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जो बाबा के दर्शन करने तो जाना चाहते हैं, लेकिन बजट की वजह से यात्रा के लिए नहीं जाते। ऐसा इसलिए, क्योंकि केदारनाथ बाबा की यात्रा लंबी है, इसे पूरा करने में समय लगता है। इसके साथ ही ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से यहां खाने और रहने का इंतजाम भी महंगा है। अगर आप भी यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको केदारनाथ यात्रा को कम बजट में पूरा करने के लिए कुछ आसान टिप्स बताएंगे।

कम बजट में कैसे करें ट्रिप प्लान?

how to plan kedarnath yatra in 15000 budget5

  • केदारनाथ की पूरी चढ़ाई अगर आप शिद्दत से कम समय में पूरा करना चाहते हैं, तो भी आपको 3 से 4 दिन का समय लग जाता है।
  • क्योंकि, अगर आप दूसरे शहर से आ रहे हैं, तो सबसे पहले आपको ऋषिकेश पहुंचना होगा। क्योंकि, ऋषिकेश से ही यात्रा की शुरुआत होती है।
  • अगर आप ऋषिकेश देर शाम या रात में पहुंच रहे हैं, तो यहां भी आपको रात गुजारना होगा। यहां आपको होटल 700 से 1000 रुपये में बजट में मिल जाएगा।
  • इसके बाद अगले दिन आप ऋषिकेश से गौरीकुंड की दूरी बस से शुरू करेंगे। कई लोग ऋषिकेश से ही केदारनाथ तक पैदल यात्रा करते हैं। लेकिन इसमें बहुत ज्यादा समय लग जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ऋषिकेश से गौरीकुंड लगभग 207 किमी की दूरी पर है।

how to plan kedarnath yatra in 15000 budget3

  • पहले आपका गौरीकुंड तक ऋषिकेश से बस लें, जिसमें आपको 1200 से 1500 रुपये एसी बस में खर्च आ सकता है।
  • इसके बाद आप गौरीकुंड से पैदल यात्रा शुरू करें, जिसे पूरा करने में आपको 1 दिन का समय लग जाएगा।
  • केदारनाथ पहुंचने के बाद ध्यान रखें कि ऊपर टेंट और होटल महंगे। वापस आते हुए अगर आप रात गुजार रहे हैं, तो एक रात के लिए आपको 3000 रुपये से 4000 रुपये तक भी खर्च करना पड़ जाएगा।
  • इस तरह आप 15 हजार में आसानी से यात्रा पूरा कर लेंगे।यहकेदारनाथ पहंचने का सबसे आसान तरीकाहै।
  • ध्यान रखें किकेदारनाथ धाम के लिए पहला स्टॉपगौरीकुंड माना जाता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP