चेन्नई के इन Water Parks में मिल रहा है खास ऑफर, जानें टिकट प्राइस से लेकर सब कुछ

गर्मी का मौसम आते ही लोगों की भीड़ ठंडक लेने के लिए वॉटर पार्क की तरफ दौड़ पड़ती है। इस गर्मी में अगर अपने शहर में ही ठंडक चाहते हैं, तो इसके सिवा आपको और कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा। 

 

water park in chennai universal kingdom

अगर आप किसी वॉटर पार्क में जाने की सोच रहे हैं, तो यहां चेन्नई के पास कई अच्छे वॉटर पार्क देखने को मिलेंगे। यहां आप अपने दोस्तों और अपने परिवार के साथ कई तरह की वॉटर एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं। चेन्नई घूमने जाने वाले लोग वीकेंड पर अपने बच्चों के साथ यहां जाने का प्लान बना सकते हैं।

वीजीपी यूनिवर्सल किंगडम

water parks in chennai

  • लोकेशन- वीजीपी यूनिवर्सल किंगडम, ईस्ट कोस्ट रोड, चेन्नई
  • यहां फैमिली और अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग पैकेज दिया गया है।
  • अगर आप कॉम्बो पैकेज बुक करते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ सकते हैं।
  • बच्चों के लिए कॉम्बो प्राइस 1000 रुपये है।
  • वयस्कों के लिए 1150 रुपये है।
  • अगर आप केवल वॉटर पार्क या केवल अम्यूजमेंट पार्क की टिकट बुक करते हैं, तो प्रति व्यक्ति 850 रुपये देने होंगे।
  • बच्चों को लिए प्राइस 650 रुपये प्राइस है।
  • ध्यान रखें कि हो सकता है कि कई राइड की सुविधा इस समय नहीं मिल रही हो। इसलिए बुक करने से पहले इसकी जानकारी ले लें।

एमजीएम डिजी वर्ल्ड, चेन्नई

chennai water park,

  • चेन्नई के सबसे मजेदार वॉटर पार्कों में से एक, एमजीएम डिजी वर्ल्ड बच्चों को पसंद आएगा। तरह की एक्टिविटी के साथ यहां आपको रेन डांसिंग और स्लाइड का भी मजा मिलेगा।
  • लोकेशन- 1/74, ईस्ट कोस्ट रोड, मुट्टुकड़ु, चेन्नई
  • समय: सोमवार से शुक्रवार सुबह 10:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुला रहता है।
  • शनिवार और रविवार सुबह 10:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला रहता है।
  • अम्यूजमेंट पार्क और वॉटर पार्क का कॉम्बो लेने पर बच्चों को 825 रुपये देने होंगे। व्यस्कों के लिए कॉम्बो फीस1179 रुपये है।
  • यह बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

क्वींस लैंड

chennai water parks

  • 70 एकड़ क्षेत्र में फैला क्वींस लैंड चेन्नई में पसंदीदा वॉटर पार्क में से एक है।
  • लोकेशन-चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे, प्लंबर, प्लंबर, चेम्बरमबक्कम, चेन्नई
  • समय: सोमवार - शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक
  • शनिवार और रविवार सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक
  • टिकट की कीमत बच्चें के लिए 650 रुपये
  • वयस्कों के लिए 750 रुपये है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP