गर्मियों के मौसम में सर्दी का अहसास लेने के लिए हर कोई इस समय पहाड़ों पर जाने का प्लान बना रहा है। लेकिन ऊटी और कोडईकनाल जाने वाले लोगों को अब यहां घूमने के लिए ई-पास बनवाना होगा। दरअसल, तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में गर्मियों में यहां घूमने आने वाले यात्रियों के लिए यह नियम जारी किया है।
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर जाने वाले लोगों को ई-पास की जरूरत होगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिससे आप आसानी से ई-पास बनवा सकते हैं।
ई-पास लेने की जरूरत किसे है?
पिछले कुछ समय से घूमने वाले यात्रियों की संख्या हर शहरों में बहुत ज्यादा देखी जा रही है। इसे देखते हुए ही ऊटी और कोडईकनाल में ई-पास के साथ एंट्री जरूरी कर दी गई है। हालांकि, केवल हिल स्टेशनों में वाहन प्रवेश के लिए ही लोगों को ई-पास की जरूरत पड़ेगी। यानि अगर आप अपनी गाड़ी से ऊटी और कोडईकनाल घूमने जा रहे हैं, तो आपको ई-पास बनवाना जरूरी होगी। ये ई-पास केवल वाहन प्रवेश के लिए होंगे। यहां हर साल पर्यटकों की बहुत भीड़ होती है, क्योंकि यह पहाड़ों पर घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।
इसे भी पढ़ें-इन जगहों को नहीं देखा तो समझ लीजिए कि कुछ नहीं देखा
ऊटी और कोडईकनाल में ई-पास कब तक रहेगा मान्य?
इन हिल स्टेशनों में वाहन प्रवेश के लिए लगने वाले ई-पास का नियम 6 मई को शुरू किया गया था और 30 जून तक प्रभावी रहेगा। 30 जून के बाद ई-पास की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, हो सकता है कि इस नियम को आगे के लिए भी बढ़ा दिया जाए। मद्रास उच्च न्यायालय ने पीक सीजन के दौरान पर्यटकों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए यह फैसला लिया है।
ई-पास के लिए फीस
ऊटी और कोडईकनाल में अपनी गाड़ी से घूमने आ रहे लोगों को ई-पास बनवाने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। हालांकि नीलगिरी जिले में जाने के लिए एंट्री फीस लगेगी। ये एंट्री फीस पहले भी लगती थी, इसलिए इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें- मन मोह लेने वाली हैं ऊटी की हरी भरी वादियां, दिल्ली से जाने के लिए कम बजट में ऐसे करें तैयारी
ऊटी और कोडईकनाल के लिए ई-पास कैसे अप्लाई करें?
- इसके लिए सबसे पहले आपको https://epass.tnega.org/home वेबसाइट पर जाना है।
- यहां सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बनाना होगा।
- इसके बाद आपको अपना नाम, पता और कितने दिन ठहरेंगे इसकी जानकारी भरनी होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आप वाहन का नाम, नंबर और पेट्रोल है या डीजल इसकी जानकारी दर्ज करें।
- अंत में पास जनरेट का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपका ई-पास अप्लाई हो गया है।
- यहां आप स्क्रीनशॉट और डाउनलोड करके इसे रख लें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों