अगर आप अपनी आने वाली छुट्टियों के लिए एक ऐसी जगह की तलाश में है, जो सर्दी के मौसम के लिए बिल्कुल अनुकूल हो, तो तमिलनाडु के खूबसूरत शहर ऊटी को जरूर याद कीजिएगा। यहां की आबोहवा ऐसी है कि आप सब कुछ भुला कर यहीं खो जाना चाहेंगे। यहां देखने, आनंद लेने और अनुभव करने के लिए बहुत कुछ है, इस बात को पहले से अनुभव कर चुकी सुलक्षणा महिषी बता रही हैं।
खूबसूरत पहाड़ियां, हरी-भरी घाटियां और कई मनमोहक झीलों के बीच अगर आप कुछ समय एकांत में बिताना चाहते हैं या अपने परिवार या किसी खास के साथ कुछ खुशनुमा दिन गुजारने की इच्छा है, तो ऊटी इसके लिए एकदम मुफीद जगह है। तमिलनाडु में नीलगिरी के पास स्थित यह एक हिल स्टेशन है, जो समुद्रतल से लगभग साढ़े 7,000 फीट की ऊंचाई पर है। यहां की हरी-भरी, हसीन वादियां आपको ऐसा महसूस कराती हैं, जैसे आप जन्नत में खड़े हों। यहां मौजूद चाय के बागान, वनस्पतियां, हरियाली, सब पर्यटकों को अपने मोह में बांध लेते हैं।
बॉटेनिकल गार्डन का रोमांच
डोडाबेट्टा पीक की निचली ढलानों पर स्थित यह गार्डन लगभग 22 एकड़ के क्षेत्र में फैला है, जहां सुंदर फूलों और पेड़ों की एक श्रृंखला आपका स्वागत करती नजर आएगी। इस गार्डन की बनावट सीढ़ीदार है, जहां करीने से लगे तरह-तरह के पौधे, जड़ी-बूटियां, झाड़ियां और बोनसाई प्लांट्स को देख मन पुलकित हो उठता है। इस गार्डन के अलावा रोज गार्डन और थ्रेड गार्डन भी यहां के मुख्य आकर्षण के केंद्र हैं।
करीब दस एकड़ में फैले रोज गार्डन में गुलाब की किस्में आपको हैरान कर देंगी। यहां दो सौ से भी ज्यादा किस्मों के गुलाब हैं, जो किसी को भी आश्चर्य में डाल देते हैं। इसका यही आकर्षण शादीशुदा नए जोड़े को फोटोशूट के लिए प्रेरित करता है। फूलों का यही अंदाज आपको थ्रेड गार्डन में भी मिलेगा, लेकिन यहां के सभी पौधे धागों से गढ़े गए हैं। ये इतने प्राकृतिक लगते हैं कि वे सुंदरता में असली पौधों को टक्कर देते हैं।
इसे भी पढ़ें: पहाड़ों, झरनों के बीच से गुजरते हुए ऊटी पहुंचती है ये ट्रेन, 114 साल पुराना है ये रेल रूट
डोडाबेट्टा पीक से ऊटी को निहारना
नीलगिरि के ऊपर बादलों के साथ अठखेलियां करती तमिलनाडु की सबसे ऊंची चोटी डोडाबेट्टा है, जहां ट्रेकिंग का अनुभव लिया जा सकता है। यहां से साफ मौसम में पर्यटक हरे-भरे मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। यह चोटी घने हर्ब्स, झाड़ियों और नीलगिरी के पौधों से भरी है। पर्यटन विभाग द्वारा यहां पर्वत चोटी पर एक टेलीस्कोप हाउस बनाया गया है।
इस टेलीस्कोप हाउस से नीचे बसे पूरे शहर का नजारा देखा जा सकता है। इसके अलावा ऊटी झील, मुदुमलाई नेशनल गार्डन, स्टोन हाउस, टोडा हट, ऊटी माउंटेन रेलवे, सेंट स्टीफेंस चर्च, वैक्स वर्ल्ड, जनजातीय संग्रहालय, हिरण पार्क, डॉलफिन नोज, मरिअम्मन मंदिर जैसी तमाम जगहें भी देखने लायक हैं। यहां फोटोग्राफी के बेहतरीन मौके मिलेंगे, इसलिए यहां आप अपना कैमरा ले जाना न भूलें।
आप चाहें तो डोडाबेट्टा टी फैक्ट्री और म्यूजियम जा सकते हैं। यहां एक छोटे से प्रवेश शुल्क के साथ पर्यटकों को चाय की पत्ती तोड़ने 'से लेकर अंतिम पैकेजिंग तक चाय कारखाने के पूरे संचालन को देखने की अनुमति मिलती है। अगर आप म्यूजियम जा रहे हैं, तो यहां आप विभिन्न प्रकार की चाय की पत्तियों की उत्पत्ति, भारत में चाय के इतिहास और एक चाय हब के रूप में नीलगिरी के विकास को जान सकते हैं। चूंकि यह टी फैक्ट्री ऊंचाई पर स्थित है, इसलिए घाटी व इसके आसपास की पर्वत चोटियों के मनोरम दृश्य देखे जा सकते हैं।
यहां ले सकते हैं बोटिंग का मजा
पायकारा खास तौर पर आपके अंदर के फोटोग्राफर को प्रेरित करेगा। जहां रोमांच प्रेमी झील में स्पीड बोट सवारी का आनंद ले सकते हैं, वहीं हनीमून मनाने वाले लोग देवदार के पेड़ों के बीच लंबी सैर पर जा सकते हैं। हरी- भरी घाटियों और घने जंगलों के बीच स्थित इस झील में अगर आप बोटिंग नहीं करना चाहते हैं, तो आप बोट क्लब में कुछ समय आराम कर सकते हैं। यहां कैफेटेरिया में टहलते हुए कुछ शानदार तस्वीरें खींच सकते हैं या घूमते हुए पसंदीदा कॉफी पी सकते हैं।
अगर आप बर्ड वॉचिंग का शौक रखते हैं, तो फिर आपको एमरल्ड लेक जरूर जाना चाहिए। क्योंकि इस झील के आसपास के इलाके में पक्षियों की ढेरों प्रजातियों को देखा जा सकता है। कुल मिलाकर ऊटी में आपको हर कदम पर एक अलग तरह का रोमांच मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से जाना है घूमने? 5 हज़ार से कम में हो सकती हैं ये 5 Trips
कैसे ऊटी जाएं और कहां रुकें
अगर आप दिल्ली से ट्रेन के द्वारा जाना चाहते हैं, तो आपको पहले चेन्नई सेंट्रल तक ट्रेन से और फिर बस से ऊटी पहुंचना होगा। दिल्ली से चेन्नई की दूरी तकरीबन 2 हजार से 2.5 हजार किलो मीटर है। जिसके लिए स्लीपर क्लास में टिकट का दाम 800-1,000 के बीच होता है। अगर जल्दी पहुंचना चाहते हैं, तो आप इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोयंबटूर तक की यात्रा फ्लाइट से कर सकते हैं, फिर उसके बाद कैब लेकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। फ्लाइट से जाने पर आपको घूमने के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा।
- वैसे तो ऊटी की जलवायु पूरे साल अच्छी रहती है, लेकिन आप यहां सर्दियों में भी आ सकते हैं। इस दौरान आपको यहां एक अलग ही रोमांच देखने को मिलेगा।
- यहां रुकने के लिए कई होमस्टे, बजट वाले अच्छे होटल और सभी सुविधाओं के साथ रिसॉर्ट्स आदि मौजूद हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों