Budget Trip Plan Hacks: बच्चों के साथ बजट में घूमने का प्लान बनाना है, तो इन हैक्स को करें फॉलो

बच्चों के साथ यात्रा करना माता-पिता के लिए किसी रोमांचक सफर से कम नहीं होता, लेकिन फिर भी इसके लिए अगर प्लानिंग नहीं की, तो यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। 
easy hacks and tricks to plan budget trip with kids

बच्चों के साथ घूमने जाने से पहले माता-पिता सोचते बहुत है। अगर आपके 2 से ज्यादा बच्चे हैं, फिर तो ट्रिप प्लान करने से पहले उन्हें और भी ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। बजट, सुरक्षा, आराम और जरूरतें जैसी कई चीजों का खास ख्याल रखना पड़ता है। आप किसी एक बच्चे के लिए खास तैयारी नहीं कर सकते। क्योंकि सभी को एक जैसी ही सुविधाएं आपको देनी पड़ती है। इसके साथ ही बच्चों के साथ ट्रैवल करने पर सामान्य से अधिक खर्चा आता है। यही कारण है कि लोग जल्दी ट्रिप प्लान नहीं करते। अगर आप भी बच्चों की वजह से ट्रिप प्लान नहीं कर पाते हैं, तो परेशान न हो। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान हैक्स बताएंगे, जिससे सस्ते में घूमकर आना आसान हो जाएगा।

बच्चों के साथ बजट में ट्रिप प्लान कैसे करें? (How To Plan Budget Trip With Kids)

easy hacks and tricks to plan budget trip with kids1

  • फ्लाइट, ट्रेन और होटल में बच्चों के लिए अलग से सीट और बेड की जरूरत होती है। इसलिए ट्रैवल का खर्च ज्यादा आता है। ऐसे में अगर आप 5 लोग साथ में यात्रा कर रहे हैं और आपको एसी कोच में आने-जाने की टिकट बुक करनी पड़ रही है, तो इससे अच्छा है कि आप कैब बुक कर लें। इससे आराम से यात्रा भी हो जाएगी और खर्च भी ज्यादा नहीं होगा।
  • दूसरे शहरों में जाकर घूमने के लिए सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें। अक्सर लोग कैब बुक कर लेते हैं। इससे उनका खर्चा बढ़ जाता है। अगर आपके बच्चे बड़े हो गए हैं, तो आप ऑटो या सीटी बस से यात्रा करें।
  • बच्चों के खाने पर कम खर्च करें। यह उनकी सेहत के लिए भी अच्छा है और इससे पैसे भी बचेंगे। आप साथ में बच्चों की पसंद की चीजें बनाकर ले जा सकते हैं।
  • बच्चों के जरूरी कपड़े लेकर जाएं, ताकि आपको वहां जाकर मजबूरी में खरीदना न पड़ें। बजट में घूमने के हैक्स आप फॉलो करेंगे, तो खर्च कम होगा।

easy hacks and tricks to plan budget trip with kids2

  • बच्चों की दवाईयां साथ लेकर चलें, इससे आप उनकी बीमारी को समय रहते कंट्रोल कर सकते हैं।
  • बच्चों को एक्टिवेट करवाने की बजाय, टूरिस्ट प्लेसिस पर घुमाएं। शहरों में बच्चों के लिए अलग-अलग तरह की एक्टिविटी करवाई जाती है, लेकिन यह बहुत महंगी होती है।
  • बच्चों के लिए अलग कमरा या बैड लेने की बजाय गद्दा ले लें। इससे खर्चा कम होगा। आप चाहें तो रहने के लिए हॉस्टल ले सकते हैं।
  • बच्चों के साथ लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें, साथ ही ऐसी जगह पर न जाएं जहां अधिक गर्मी या अधिक सर्दी पड़ती है। इससे बच्चे बीमार नहीं होंगे। बच्चों के साथ घूमने के लिए टिप्स आपको फॉलो करने चााहिए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • बच्चों के साथ गर्मियों के मौसम में घूमना सही है या गलत?

    आप गर्मियों में बच्चों के साथ बाहर घूम सकते हैं, लेकिन कोशिश करें कि शाम के समय निकलें। इसके साथ ही छाता और सही कपड़ों का चयन जरूर करें।