मानसून में बच्चों के संग घूमने का है प्लान? यादगार सफर के लिए रखें इन बातों का ध्यान

Tips For Traveling With Kids: अगर आप भी बच्चों के साथ मानसून में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सफर को सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए इन ट्रैवल टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

 

tips for travelling with kids during monsoon

Monsoon Travel Tips You Must Remember: मानसून में घूमना-फिरना भला किसे पसंद नहीं होता है। जिस तरह मानसून में बड़े लोग घूमने के लिए अद्भुत जगहों पर निकलते रहते हैं ठीक उसी तरह घर के छोटे बच्चे भी मानसून में घूमने के लिए जिद्द करते रहते हैं।

रिमझिम बारिश के नीचे छोटे बच्चे भी खूब मस्ती और धमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप परिवार के साथ मानसून में किसी बेहतरीन जगह घूमने के साथ-साथ सफर को यादगार बनाना चाहते हैं, तो फिर इस आर्टिकल को आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ट्रैवल टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके मानसून में बच्चों संग खूब मस्ती और धमाल कर सकते हैं।

टिकट पहले से बुक करें

some Travel Tips During Monsoons

अगर आप मानसून में बच्चों के साथ घूमने के लिए जा रहे हैं, तो सबसे पहले टिकट बुक करें। अगर आप ट्रेन से जाने वाले हैं तो आने-जाने का टिकट पहले से ही बुक कर लें। इसके अलावा जिस जगह घूमने जा रहे हैं, वहां ठहरने के लिए पहले से ही होटल बुक कर लें, ताकि डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद आपको कोई दिक्कत न हो। हालांकि, कई लोग अपनी कार से भी घूमने के लिए निकल जाते हैं। अगर अपनी कार से घूमने जा रहे हैं, तो जरूरी टूल बॉक्स को डिक्की में जरूर रखें।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के आसपास स्थित इन हसीन झीलों के किनारे कब घूमने जा रहे हैं आप?

जगह का चुनाव सही करें

Travel Tips During Monsoons

अगर आप मानसून में बच्चों के साथ घूमने के लिए जा रहे हैं, तो सही जगह का चुनाव करना भी बहुत जरूरी है। अगर आप मानसून में पहाड़ी जगहों पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपका सलेक्शन गलत हो सकता है। मानसून में लैंडस्लाइड का खतरा बहुत अधिक रहता है।

ऐसी में पहाड़ी जगह का चुनाव न करके आप किसी समतल जगह का चुनाव करें। मानसून में घूमने के लिए जयपुर, उदयपुर, भोपाल, मांडू, इंदौर, बोधगया, राजगीर जैसी बेहतरीन जगहों पर भी जा सकते हैं। अगर इन जगहों पर भी सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है तो फिर किसी अन्य जगह घूमने का प्लान बना सकते हैं।

वाटरप्रूफ ट्रैवलिंग बैग में सामान कैरी करें

Travel Tips During Monsoons in hindi

मानसून में बारिश के चलते कोई भी सामान खराब न हो, इसके लिए आपको वाटरप्रूफ ट्रैवलिंग बैग कैरी करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से कपड़े से लेकर खाने-पीने की चीजे खराब नहीं होगी। वाटरप्रूफ ट्रैवलिंग बैग के अलावा आप रेन कोट भी कैरी कर सकते हैं।(मानसून में इन जगहों पर जाने से बचें)

मानसून के अनुसार कपड़े पैक करें

मानसून में बच्चों के साथ घूमने निकल रहे हैं, तो फिर आपको मानसून के अनुसार कपड़े पैक करने चाहिए। अपने लिए और बच्चों के लिए ऐसे कपड़े पैक करें जो जल्दी से सूख जाते हो।(गोवा ट्रिप और भी मजेदार बनाएंगे ये टिप्स)

कई लोगों का मानना है कि मानसून में अगर कोई घूमने जा रहा है तो उसे सिंथेटिक पैक करने चाहिए, क्योंकि अन्य कपड़ों के मुकाबले सिंथेटिक कपड़े जल्दी से सूख जाते हैं। मोटे और कॉटन के कपड़े मानसून में जल्दी से नहीं सूखते हैं। इसके अलावा कुछ पतले कपड़े भी पैक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:मानसून में लॉन्ग ट्रिप पर जाने की कर रही हैं प्लानिंग तो इस तरह करें पैकिंग

इन टिप्स को भी फॉलो करें

  • किसी भी जगह घूमने जाने से पहले मौसम की जानकारी अपने पास जरूर रखें।
  • मानसून के बच्चों के साथ घूमने के लिए जा रहे हैं तो अन्य सामान पैक करने के साथ-साथ कुछ हेल्दी फास्ट फूड को पैक करना न भूलें।
  • इसके अलावा सर्दी-बुखार, जुखाम आदि बीमारी के लिए कुछ दवाइयों को पैक करना भी न भूलें।
  • स्थानीय प्रशासन का मोबाइल नंबर भी आपके पास जरूर होना चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP