Winter Travel with Kids: ठंड में छोटे बच्चों के साथ कहीं घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो ट्रिप प्लान करते समय ध्यान रखें ये 5 बातें

अक्सर लोग बच्चों के साथ कहीं दूर घूमने निकलते हैं, तो उनकी जरूरी दवाइयां और एक छोटा फर्स्ट एड किट साथ में रखते हैं। लेकिन अगर आप यात्रा के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपके बच्चे बीमार ही नहीं होंगे।
image

ठंड में वायरस अधिक फैलते हैं, जिससे बच्चों को सर्दी-खांसी और फ्लू का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में बच्चों का शरीर ज्यादा ठंड सह नहीं पाता है, जिसकी वजह से वह बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे में अगर आप कहीं बच्चों के साथ घूमने गए हैं और आपका बच्चा बीमार हो जाता है, तो ट्रिप खराब हो जाती है। क्योंकि पूरे ट्रिप में आपका ध्यान बच्चों की तबीयत की तरफ ही रहता है। इसलिए अगर आप बच्चों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं, तो आपको केवल 5 बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर घूमते हुए आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो पूरा ट्रिप आराम से घूमकर पूरा कर लेंगे।

बच्चों के साथ घूमते हुए इन बातों का रखें ध्यान

TRAVEL WITH KIDS

  • अगर आपके साथ छोटे बच्चे हैं, तो सबसे पहले आपको बच्चों के कपड़ों पर ध्यान रखना चाहिए। आप उन्हें गर्म कपड़े पहना कर लेकर चलें, ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके।
  • बच्चों के लिए आप जूते एक्स्ट्रा लेकर जाएं, ताकि भीगने पर आप बदल सकें। आप ढीले जूते खरीदें, ताकि पैरों में 2 मोजे पहना सकें।
  • बच्चों को सिर पर टोपी जरूर पहनाएं, ताकि उनके कानों पर ठंडी हवा न लगे।
  • अगर आप गाड़ी में सफर कर रहे हैं, तो बच्चों के चेहरे पर पतला कपड़ा ढक दें, इससे ठंडी हवा उनके गालों पर सीधी नहीं पड़ेगी।
  • इन बच्चों के ट्रैवल टिप्स को फॉलो करते हैं, तो आप आराम से बिना किसी के बीमार हुए ट्रिप पूरा कर लेंगे।

इसे भी पढ़ें- Winter Travel with Kids: बच्चे बार-बार कहीं घूमने की कर रहे हैं जिद तो इन टूर पैकेज के जरिए घुमा लाएं

TRAVEL

  • बच्चों के कपड़े अगर घूमने के दौरान गीले हो जाते हैं, तो फौरन बदल दें। अक्सर लोग सोचते हैं कि हल्के से कपड़े गीले हैं। हवा से सुख जाएंगे, लेकिन इससे उन्हें ठंड लग जाती है।
  • बच्चों के हाथों में ग्लबस भी पहनाए, ताकि उनका शरीर गर्म रहे। इसके साथ ही बच्चों को गर्म खाना और गर्म पानी पिलाएं।
  • अगर आप बच्चों के साथ यात्रा करते समय इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो वह यात्रा के दौरान बीमान नहीं पड़ेगे। ठंड में अक्सर बच्चों के साथ यात्रा करने से पहले लोगों को हजार बार सोचना पड़ता है। लेकिन अगर आप उन्हें ठंड लगने से रोक लेंगे, तो यह दवाई खाने की नौबत नहीं आएगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP