Winter Travel with Kids: बच्चे बार-बार कहीं घूमने की कर रहे हैं जिद तो इन टूर पैकेज के जरिए घुमा लाएं

इस समय कई पर्यटक स्थल अपने सबसे सुंदर रूप में होते हैं, खासकर हिल स्टेशन और रेगिस्तान। क्योंकि नवंबर का मौसम अच्छे नजारों के साथ-साथ अच्छा फील भी करवाता है।
november 2024 tour packages in irctc for kids

नवंबर का महीना घूमने के लिए अच्छा माना जाता है। क्योंकि इस समय टूरिस्ट प्लेसिस का मौसम सुहावना होता है। हल्की ठंड के मौसम में घूमने का मजा अलग ही होता है। यही कारण है कि इस समय आपको टूरिस्ट प्लेसिस पर भीड़ भी ज्यादा देखने को मिलेगी। अगर आपके बच्चे काफी समय से कहीं घूमने की जिद कर रहे हैं, लेकिन अभी तक आप उन्हें कहीं नहीं ले जा पाएं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। ठंड के मौसम में समुद्री तट, पहाड़ी इलाके, जंगल सफारी, और ऐतिहासिक स्थान हर जगह घूमने का मजा लिया जा सकता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको नवंबर के कुछ टूर पैकेज के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस समय टूरिज्म का पीक सीजन शुरू होता है, जिससे कई टूर पैकेज और ऑफर उपलब्ध हैं। इन टूर पैकेज से आप नवंबर खत्म होने से पहले यात्रा कर लेंगे।

आगरा, दिल्ली, जयपुर टूर पैकेज

जयपुर

  • इस पैकेज की शुरुआत 20 नवंबर से हैदराबाद से हो रही है।
  • पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 27930 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 23950 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 18440 रुपये है।
  • पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है, आपको लंच के लिए अलग से पैसे देने होंगे।आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

लखनऊ और अयोध्या टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत 22 नवंबर से चंडीगढ़ से हो रही है।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 17895 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 11235 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9225 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 7535 रुपये है।

गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर टूर पैकेज

श्रीनगर

  • इस पैकेज की शुरुआत 24 नवंबर से तिरुवनंतपुरम से हो रही है।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 41,720 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 40,000 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 39,420 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 35,960 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं।

साथ ही आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP