herzindagi
how to reach kedarnath dham

केदारनाथ जाने का बना रहे हैं प्लान तो पकड़ सकते हैं ये आसान रूट

केदारनाथ धाम, उत्तराखंड की गोद में स्थित एक मशहूर तीर्थस्थल है। ऐसे में अगर आप भी केदारनाथ जाने का बना रहे हैं प्लान तो जान लें आसान रास्ता।   
Editorial
Updated:- 2024-08-23, 13:28 IST

केदारनाथ धाम जाना इतना आसान नहीं है। हालांकि इसके बावजूद हर साल लाखों श्रद्धालु लु दर्शन के लिए आते हैं। अगर आप भी केदारनाथ जाने का प्लान बना रहे हैं और इस यात्रा को आसान बनाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ खास रूट्स के बारे में बताने वाले हैं। यहां से केदारनाथ धाम पहुंचना काफी आसान है। ये रूट्स आपको आसानी से केदारनाथ धाम तक पहुंचने में मदद करेंगे।

केदारनाथ का रूट  

kedarnath trek distance

  • दिल्ली से हरिद्वार आपको ट्रेन या फ्लाइट से जा सकते हैं। 
  • यहां से आपको 6 घंटे की यात्रा तय करके जोशीमठ पहुंचना होगा। 
  • अगले दिन आपको यहां से 3 घंटे का रास्ता तय करके गौरीकुंड पहुंचना होगा। 
  • गौरीकुंड से ही केदारनाथ धाम का ट्रैक शुरू होता है। 
  • आप पैदल, टट्टू , डोली के माध्यम से भी केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं। 

कितने दिन का समय चाहिए

केदारनाथ धाम अगर आप जा रहे हैं तो आपको दिल्ली से गौरीकुंड पहुंचने में करीब 2 दिन का समय लग सकता है। इसके बाद आपको एक दिन ट्रैक करके केदारनाथ धाम तक पहुंचने में लगेगा। केदारनाथ में दोनों समय आरती होती है, ऐसे में आप शाम की आरती करें और यहीं पर नाइट स्टे करें। इसके बाद आप अगले दिन सुबह की आरती देखने के बाद आप घर के लिए वापसी कर सकते हैं। शाम तक आप नीचे उतर जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- Kedarnath Trip Plan: पहली बार केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो इन टिप्स को न करें इग्नोर

हेलीकॉप्टर से कैसे पहुंचे

इसके अलावा आप चाहे तो हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं। हालांकि मौसम खराब होने के कारण कई बार हेलीकॉप्टर की सेवा बंद हो जाती है। ऐसे में आपको हेलीकॉप्टर से महज 20 मिनट में आप केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं। हेलीकॉप्टर से यात्रा करने के लिए आप पहले से बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप वहां जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- 400 सालों तक बर्फ में दबा हुआ था केदारनाथ, जानिए इस तीर्थ के कुछ रोचक किस्से

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit - freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।