नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अधूरी जानकारी के दिल्ली की सड़कों पर निकलना आपको भारी पड़ सकता है। क्योंकि आप लंबे जाम में तो फंस ही सकते हैं, साथ ही बिना पास के आपको एंट्री न मिलने का भी अफसोस होगा। हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली के कनॉट प्लेस में सबसे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह एक पार्टी हम जगह है, जहां नए साल पर हजारों लोग पहुंचते हैं। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए DMRC द्वारा नई यातायात एडवाइजरी जारी कर दी गई है। अगर आप नए साल की पार्टी करने घर से निकल रहे हैं, तो एक बार पूरी जानकारी पढ़ लें।
दिल्ली पुलिस के अनुसार कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली बसें शाम 7 बजे से डायवर्ट की जाएंगी। यह 31 दिसंबर रात 8 बजे से लेकर न्यू ईयर की पार्टियां खत्म होने तक के लिए एडवाइजरी जारी हुई है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कनॉट प्लेस में केवल उन्हीं वाहनों को प्रवेश मिलने वाला है, जिनके पास होटल, रेस्तरां या बार आदि की बुकिंग होगी। ध्यान रखें कि किसी भी वाहन कनॉट प्लेस क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं मिलने वाली है। मंडी हाउस, बंगाली मार्केट और अन्य प्रमुख चौराहों से आगे जाते हुए कनॉट प्लेस क्षेत्र में एंट्री बंद की गई है। केवल वैध पास वाले वाहन ही यहां जा पाएंगे। टेल चौक और मंडी हाउस और गोल डाकखाना के पास पार्किंग की सुविधा मिलेगी, लेकिन यहां भी पहले आओ पहले पाओ की सुविधा है।
इसे भी पढ़ें- Happy New Year 2025: लास्ट मिनट में कोटद्वार के पास में स्थित इन जगहों पर नए साल का जश्न सेलिब्रेट करने पहुंचें
रात 9 बजे के बाद यहां से आप अपनी गाड़ी से गुजर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि यहां आप रात में रुक नहीं सकते। नए साल का जश्न शुरू होने के बाद राजधानी में 800 से ज्यादा पीसीआर अपने-अपने इलाके में रातभर गश्त करती दिखेंगी।
इसे भी पढ़ें- नए साल पर पार्टनर के साथ करना है रोमांटिक डिनर, इन जगहों को कर लें लिस्ट में शामिल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।