Happy New Year 2025: लास्ट मिनट में कोटद्वार के पास में स्थित इन जगहों पर नए साल का जश्न सेलिब्रेट करने पहुंचें

Places Around Kotdwar: दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर वाले लास्ट मिनट में कोटद्वार के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को न्यू ईयर डेस्टिनेशन बना सकते हैं।
image

Top Places Around Kotdwar Within 100 Kms: नए साल के आगमन में बस एक दिन बचे हुए हैं। एक नहीं, बल्कि अब कुछ ही घंटे बचे हुए हैं, ऐसा भी बोला जा सकता है।

नए साल के आगमन में बचे कुछ घंटों को देखते हुए कई लोग फटाफट घूमने का प्लान बनाने लगते हैं। दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर वाले भी लास्ट मिनट में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए आसपास में स्थित पहाड़ी जगहों की लताश करते रहते हैं।

अगर आप भी दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और 31 दिसंबर की शाम तक किसी शानदार जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली से करीब 219 किमी दूर स्थित कोटद्वार के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

लैंसडाउन (Lansdowne)

Lansdowne

कोटद्वार के आसपास में किसी शानदार जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले लैंसडाउन की हसीन वादियों में ही पहुंचते हैं। लैंसडाउन दिल्ली-एनसीआर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक शानदार हिल स्टेशन है।

लैंसडाउन, अपनी प्रकृति खूबसूरती के साथ-साथ पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। यहां आप पार्टनर और दोस्तों के साथ शानदार और यादगार अंदाज में न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं। यहां स्थित होमस्टे या टेंट बुक करके रात भर पार्टी कर सकते हैं और आपको रोकने वाला कोई नहीं मिलेगा। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-कोटद्वार से लैंसडाउन की दूरी करीब 39 किमी है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park)

Jim Corbett National Park

नैनीताल जिले के रामनगर के पास में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड के साथ-साथ पुर भारत के एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय नेशनल पार्क माना जाता है। इसे भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान माना जाता है। इस पार्क की स्थापना 1936 में की गई थी।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों की सबसे अधिक संख्या होने के लिए प्रसिद्ध है। यहां आप दोस्तों के साथ जंगल सफारी का शानदार और यादगार लुत्फ उठा सकते हैं। रामनगर में आप होमस्टे, टेंट हाउस या कैंप में रूम बुक करके 31 दिसंबर की पूरी रात पार्टी कर सकते हैं। यहां आप बोनफायर के साथ न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करना न भूलें।

  • दूरी- कोटद्वार से कॉर्बेट नेशनल पार्क की दूरी करीब 44 किमी है।

रिखणीखाल (Rikhnikhal)

Rikhnikhal

उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित रिखणीखाल किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह खूबसूरत जगह पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित है। रिखणीखाल, उत्तराखंड की एक खूबसूरत जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।

रिखणीखाल, ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरनों के लिए जाना जाता है। यहां के शांत वातावरण में आप दोस्तों के साथ धमाकेदार अंदाज में न्यू ईयर पार्टी कर सकते हैं और आपको रोकने वाला भी कोई नहीं मिलेगा। रिखणीखाल में पार्टी सेलिब्रेट करने के साथ-साथ ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी- कोटद्वार से रिखणीखाल की दूरी करीब 83 किमी है।

घनसाली (Ghansali)

Ghansali

उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित घनसाली एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। घनसाली उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है, जो हर दिन दर्जन से अधिक सैलानियों को आकर्षित करता है।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और झील झरने घनसाली की खूबसूरती के चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर लोग वीकेंड में घूमने एक लिए पहुंचते रहते हैं। आप भी दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने घनसाली पहुंच सकते हैं। यहां स्थित होमस्टे और टेंट हाउस बुक करके शानदार पार्टी कर सकते हैं।

  • दूरी-कोटद्वार से घनसाली की दूरी करीब 70 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],frame_by_sahil

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP