Long Weekend in 2025: क्या आप भी कर रहे हैं लॉन्ग वीकेंड का इंतजार, यहां देंखें साल 2025 की पूरी लिस्ट

2025 Long Weekend: अगर आप भी अभी से अगले साल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आइए जान लेते हैं कि कब और कैन से महीने में लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है, जब आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
image

Long Weekend 2025 List: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगहों मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच जाते हैं।

घूमने-फिरने की बात होती है, तो कई लोग लॉन्ग वीकेंड का इंतजार कर सकते हैं। खासकर, कामकाजी लोग लॉन्ग वीकेंड का इंतजार करते हैं, क्योंकि जब लंबी छुट्टी मिलती है, व्यक्ति दिल खोलकर घूमता है।

इस आर्टिकल में हम आपको 2025 में पड़ने वाले सभी लॉन्ग वीकेंड के बारे में बताने जा रहे हैं। लॉन्ग वीकेंड में बारे में जानने से बाद आप भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

जनवरी में लॉन्ग वीकेंड

2025 long weekend list in hindi

अगर बात करें साल 2025 में लॉन्ग वीकेंड कब पड़ने वाला है, तो आपको बता दें कि जनवरी में एक सात चार दिन की लगातार छुट्टी मिलने वाली है। आइए तारीख के माध्यम से सझते हैं।

  • 11 जनवरी शनिवार की छुट्टी-वीकेंड
  • 12 जनवरी रविवार की छुट्टी- वीकेंड
  • 13 जनवरी को लोहड़ी की छुट्टी
  • 14 जनवरी को मकर सक्रांति की छुट्टी

अगर आप 10 जनवरी के की देर रात काम करके घूमने के लिए निकलते हैं, तो आपको लॉन्ग वीकेंड में घूमने का पूरा मौका मिलेगा।

फरवरी लॉन्ग वीकेंड

फरवरी में आपको लॉन्ग वीकेंड नहीं मिलने वाला है, क्योंकि यह 28 दिनों का महीना ही होता है। हालांकि, आप किसी भी शुक्रवार की रात को निकल सकते हैं शनिवार और रविवार घूम सकते हैं।

मार्च में लॉन्ग वीकेंड

मार्च में लंबा लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है। मार्च लॉन्ग वीकेंड में आप देश की कई शानदार और हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • 13 मार्च को गुरुवार- होलिका दहन है।
  • 14 मार्च को शुक्रवार के दिन होली है।
  • 15-16 तारीख को शनिवार-रविवार है।

मार्च में दूसरा लॉन्ग वीकेंड

2025 long weekend list and travel plan in hindi

  • 29 मार्च को शनिवार से शुरू होगा।
  • 30 मार्च को रविवार
  • 31 मार्च को ईद उल फितर की छुट्टी हो सकती है।

अप्रैल में लॉन्ग वीकेंड

अप्रैल के महीने से देश के लगभग हर हिस्से में गर्मी की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में अप्रैल में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड में घूमने का प्लान बना सकते हैं।

  • 10 तारीख को महावीर जयंती
  • 11 अप्रैल को छुट्टी लेनी पड़ेगी
  • 12-13 अप्रैल को शनिवार-रविवार है।
  • 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है
  • 19-20 अप्रैल को शनिवार-रविवार की छुट्टी होगी।

मई में लॉन्ग वीकेंड

मई में भी तीन दिनों का लॉन्ग वीकेंड पड़ा सकता है। इस लॉन्ग वीकेंड में आप आसपास की शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • 10-11 मई को शनिवार-रविवार है।
  • 12 मई सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी।

जून-जुलाई में लॉन्ग वीकेंड

जून-जुलाई में ये दो महीने ऐसे हैं, जब आपको लॉन्ग वीकेंड की छुट्टी शायद नहीं मिलने वाली है। हालांकि, आप ऑफिस से किसी शुक्रवार को छुट्टी लेकर शनिवार और रविवार के दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं।

अगस्त में लॉन्ग वीकेंड

अगस्त, साल का एक ऐसा महीना होता है, जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मनाता है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस लॉन्ग वीकेंड की खुशियां लेकर आने वाला है।

  • 15 अगस्त- शुक्रवार- स्वतंत्रता दिवस।
  • 16-17 अगस्त को शनिवार-रविवार है।

सितंबर में लॉन्ग वीकेंड

2025 long weekend list

साल 2025 का सितंबर महीना भी लॉन्ग वीकेंड की छुट्टियां लेकर आने वाला है। इस छोटे से लॉन्ग वीकेंड में आप परिवार के साथ आसपास की जगहों पर घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

  • 5 सितंबर, शुक्रवार- ईद और ओणम की छुट्टी।
  • 6-7 सितंबर को शनिवार-रविवार की छुट्टी है।

अक्टूबर में लॉन्ग वीकेंड

अक्टूबर साल का एक ऐसा महीना होता है, जब तीज-त्योहार की छुट्टियां होने लगती है। इस महीने में आपको दो-दो लॉन्ग वीकेंड मिलने वाला है।

  • 1 तारीख को महानवमी की छुट्टी ।
  • 2 को दशहरा/ गांधी जयंती की छुट्टी।
  • 3 अक्टूबर को ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं।
  • 4-5 का शनिवार और रविवार है।

अक्टूबर का दूसरा लॉन्ग वीकेंड

  • 23 अक्टूबर को भाई दूज है।
  • 24 अक्टूबर- शुक्रवार को छुट्टी ले सकते हैं।
  • 25-26 अक्टूबर शनिवार-रविवार है।

नवंबर में लॉन्ग वीकेंड

नवंबर, आपके लिए निराशा लेकर आने वाला है। इस महीने में कोई भी लॉन्ग वीकेंड नहीं पड़ने वाला है। हालांकि, आप ऑफिस से किसी शुक्रवार को छुट्टी लेकर शनिवार और रविवार के दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं।

दिसंबर में लॉन्ग वीकेंड

  • दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर लॉन्ग वीकेंड की छुट्टी ले सकते हैं।
  • 25 दिसंबर क्रिसमस की छुट्टी
  • 26 दिसंबर शुक्रवार के दिन आपको छुट्टी लेनी होगी।
  • 27-28 दिसंबर शनिवार-रविवार है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP