Long Weekend 2025 List: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगहों मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच जाते हैं।
घूमने-फिरने की बात होती है, तो कई लोग लॉन्ग वीकेंड का इंतजार कर सकते हैं। खासकर, कामकाजी लोग लॉन्ग वीकेंड का इंतजार करते हैं, क्योंकि जब लंबी छुट्टी मिलती है, व्यक्ति दिल खोलकर घूमता है।
इस आर्टिकल में हम आपको 2025 में पड़ने वाले सभी लॉन्ग वीकेंड के बारे में बताने जा रहे हैं। लॉन्ग वीकेंड में बारे में जानने से बाद आप भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
अगर बात करें साल 2025 में लॉन्ग वीकेंड कब पड़ने वाला है, तो आपको बता दें कि जनवरी में एक सात चार दिन की लगातार छुट्टी मिलने वाली है। आइए तारीख के माध्यम से सझते हैं।
अगर आप 10 जनवरी के की देर रात काम करके घूमने के लिए निकलते हैं, तो आपको लॉन्ग वीकेंड में घूमने का पूरा मौका मिलेगा।
फरवरी में आपको लॉन्ग वीकेंड नहीं मिलने वाला है, क्योंकि यह 28 दिनों का महीना ही होता है। हालांकि, आप किसी भी शुक्रवार की रात को निकल सकते हैं शनिवार और रविवार घूम सकते हैं।
मार्च में लंबा लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है। मार्च लॉन्ग वीकेंड में आप देश की कई शानदार और हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Hidden Villages: देहरादून के पास में स्थित इस अद्भुत गांव को क्या आपने एक्सप्लोर किया? जल्दी प्लान बनाएं
अप्रैल के महीने से देश के लगभग हर हिस्से में गर्मी की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में अप्रैल में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड में घूमने का प्लान बना सकते हैं।
मई में भी तीन दिनों का लॉन्ग वीकेंड पड़ा सकता है। इस लॉन्ग वीकेंड में आप आसपास की शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
जून-जुलाई में ये दो महीने ऐसे हैं, जब आपको लॉन्ग वीकेंड की छुट्टी शायद नहीं मिलने वाली है। हालांकि, आप ऑफिस से किसी शुक्रवार को छुट्टी लेकर शनिवार और रविवार के दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं।
अगस्त, साल का एक ऐसा महीना होता है, जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मनाता है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस लॉन्ग वीकेंड की खुशियां लेकर आने वाला है।
साल 2025 का सितंबर महीना भी लॉन्ग वीकेंड की छुट्टियां लेकर आने वाला है। इस छोटे से लॉन्ग वीकेंड में आप परिवार के साथ आसपास की जगहों पर घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Andhra Pradesh Travel: आंध्र प्रदेश की इन छिपी हुई जगह घूमकर, दक्षिण भारत घूमने का शौक चार गुणा बढ़ जाएगा
अक्टूबर साल का एक ऐसा महीना होता है, जब तीज-त्योहार की छुट्टियां होने लगती है। इस महीने में आपको दो-दो लॉन्ग वीकेंड मिलने वाला है।
नवंबर, आपके लिए निराशा लेकर आने वाला है। इस महीने में कोई भी लॉन्ग वीकेंड नहीं पड़ने वाला है। हालांकि, आप ऑफिस से किसी शुक्रवार को छुट्टी लेकर शनिवार और रविवार के दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।