Delhi-NCR की इन शानदार जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, साल यादगार होगा

New Year In Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में स्थित इन शानदार जगहों को नए साल का जश्न मनाने के लिए पार्टी पॉइंट बना सकते हैं। जल्दी से ट्रिप प्लान करें।  
image

Best places To Visit New Year In Delhi-NCR: नए साल के आगमन में बस चंद दिन ही बचे हुए हैं। नए साल का पहला दिन खुशियों भरा होता है। इस खास मौके पर देश के हर कोने में खुशियों की लहर होती हैं।

नए साल के मौके पर जब एक तरफ कुछ लोग घर में पार्टी करते हैं, तो कुछ लोग अपनी पसंदीदा जगहों पर मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचत जाते हैं। नए साल पर घूमने और पार्टी करने का एक ही मजा होता है।

दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के लोग भी नए साल के मौके पर घूमना और पार्टी करना खूब पसंद करते हैं। नए साल के मौके पर कुछ लोग पहाड़ों में पहुंच जाते हैं, तो कुछ लोग आसपास की जगहों पर।

इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली एनसीआर में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां नए साल के मौके पर दोस्तों के साथ धमाकेदार पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं।

तिजारा फोर्ट (Tijara Fort)

Tijara Fort new year

अगर आप दिल्ली एनसीआर के आसपास में स्थित किसी शानदार और ऐतिहासिक जगह नए साल का जश्न मनाने चाहते हैं, तो फिर आपको तिजारा फोर्ट से अच्छी जगह नहीं मिलेगी। तिजारा किला अलवर जिले के पहाड़ी इलाके में स्थित है, जिसका निर्माण 18वीं शताब्दी में हुआ था।

पहाड़ी की चोटी पर मौजूद तिजारा फोर्ट शानदार और शाही मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है, क्योंकि अब यह फोर्ट एक हेरिटेज होटल है। यहां आप जमकर न्यू ईयर पार्टी कर सकते हैं और आपको रोकने वाल्ला कोई नहीं मिलेगा। होटल के कैम्पस में न्यू ईयर के मौके पर कई राजस्थानी कार्यक्रम भी होते हैं। फोर्ट में पार्टी करने के बाद आसपास के लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद भी कर सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली एनसीआर से तिजारा फोर्ट की दूरी करीब 78 किमी है।

मानेसर (Manesar)

Manesar new year

नए साल के मौके पर दिल्ली एनसीआर के आसपास में स्थित मानेसर, घूमने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। खासकर, अगर आप शांति प्रिय जगहों पर पर घूमना और सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो अपनों के साथ पहुंच सकते हैं।

मानेसर के बारे में कहा जाता है कि यह दिल्ली एनसीआर के लोगों के बीच पिकनिक स्पॉट के रूप में खूब लोकप्रिय है। यहां आप अपनों के साथ धमाकेदार अंदाज में पार्टी कर सकते हैं, क्योंकि यहां कई रेसॉर्ट और विला में शानदार पार्टी होती है। मानेसर में आप एडवेंचर एक्टिविटी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली-एनसीआर से मानेसर की दूरी करीब 65 किमी दूर है।

कुचेसर (Kuchesar)

Kuchesar ne year

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्थित कुचेसर एक ऐतिहासिक जगह है, जिसे एक्सप्लोर करने हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। कुचेसर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है।

कुचेसर में स्थित कुचेसर फोर्ट मुख्य आकर्षण के केंद्र माना जाता है। इस फोर्ट के आसपास घूमने और पार्टी के लिए कई लोग पहुंचते हैं। नए साल के मौके पर दिल्ली एनसीआर के लोग भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। कुचेसर में स्थित होटल आदि कई स्थानों पर शानदार पार्टी का आयोजन होता है।

  • दूरी-दिल्ली एनसीआर से कुचेसर की दूरी करीब 80 किमी है।

प्रतापगढ़ फार्म (Pratapgarh Farms)

Pratapgarh Farms new year

हरियाणा के झज्जर में स्थित प्रतापगढ़ फार्म सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए एक एक पिकनिक स्पॉट है। प्रतापगढ़ फार्म अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शानदार पार्टी प्लेसेस के लिए भी जाना जाता है।

प्रतापगढ़ फार्म, खुले और हर-भरे मैदान के बीच में स्थित है, यहां सादगी के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं। इस फार्म में एक से एक शानदार और मजेदार एक्टिविटी का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इस फार्म में बच्चों के लिए भी एक से एक शानदार एक्टिविटी करने की चीजें मौजूद हैं। यहां आप ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली एनसीआर से प्रतापगढ़ फार्म की दूरी करीब 55 किमी है।

इन जगहों को पर भी पहुंच सकते हैं

दिल्ली एनसीआर में अन्य और भी कई शानदार और मजेदार जगहें मौजूद हैं, जहां आप न्यू ईयर पर घूमने और पार्टी करने पहुंच सकते हैं। जैसे- दिल्ली एनसीआर से करीब 81 किमी दूर स्थित नीमराना फोर्ट, करीब 51 किमी दूर स्थित दमदमा लेक और करीब 43 किमी दूर स्थित सोहना भी जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,res.cloudinary

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP