नए साल पर पार्टनर के साथ करना है रोमांटिक डिनर, इन जगहों को कर लें लिस्ट में शामिल

नए साल के मौके पर पार्टनर या वाइफ के साथ रोमांटिक डिनर करना चाहते हैं तो आपको दिल्ली एनसीआर में इन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-28, 19:01 IST
image

नया साल आने वाला है। साल आते ही सबकी उम्मीदें बढ़ जाती हैं। पिछले साल हुई गलतियों को भुलाते हुए एक बार फिर से जिंदगी की तरफ उम्मीद से देखते हैं । नए साल पर है कोई अपने दिन को खास बनाना चाहता है। कपल्स खासकर यादगार दिन बिताना चाहते हैं ताकि पूरे साल एक मिठास बनी रहे। अगर आप भी नए साल पर अपने पार्टनर के साथ समय बताना चाहते हैं तो रोमांटिक डिनर से बेहतर कुछ नहीं हो सकता । हम आपको दिल्ली एनसीआर के पास कई ऐसी जगहें बता रहे हैं जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक डिनर का अनुभव ले सकते हैं

गुड़गांव

romantic dinner in delhi

भीड़भाड़ से दूर अगर आप सुकून में अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर करना चाहते हैं तो गुडगांव इसके लिए एकदम बेस्ट होगा, यहां पर कई ऐसे रेस्टोरेंट हैं, जहां पर आपको सभी तरह के खाने मिलते हैं। साथ ही यहां पर मौजूद रेस्टोरेंट का एंबिएंस इतना ज्यादा बेहतरीन है कि आप अपने पार्टनर के साथ हसीन वक्त गुजार सकते हैं। ग्वाल पहाड़ी इलाके में आपको एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट मिल जाएंगे यहां पर आप एक्सप्लोर करना आपको एक बेहतर अनुभव दे सकता है, और तो और आप के जेब पर भी ज्यादा भार नहीं पड़ैगा।

कनॉट प्लेस

romantic dinner in delhi ncr ON NEW YEAR

अगर आप थोड़े चहल पहल वाले इलाके में पार्टनर के साथ जाना चाहते हैं तो सीपी यानी कि कनॉट प्लेस से बेहतरीन और कुछ हो ही नहीं सकता। इसे दिल्ली का दिल माना जाता है, यहां पर आपको एक से बढ़कर एक रोमांटिक डिनर स्पॉट मिल जाएंगे, जहां पर आप इंटरनेशनल इंडियन, यूरोपीय क्यूज़ीन ट्राई कर सकते हैं। यहां पर कुछ ऐसे रेस्टोरेंट है जहां का वाइब बहुत ही फ्रेंडली और रेट्रो है। कपल को ये जगहें रिलैक्सिंग और लग्जरी का एहसास दिलाते हैं।

रजौरी गार्डन

romantic dinner

राजौरी गार्डन दिल्ली का एक प्रमुख शॉपिंग और डाइनिंग हब है। यहां पर आप शानदार रेस्टोरेंट और कैफे में अपने पार्टनर के साथ डिनर एंजॉय कर सकते हैं। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक रूफ टॉप रेस्टोरेंट मिल जाएगा, जहां पर आप, भारतीय बार्बीक्यू, तंदूरी, क्यूज़ीन ट्राई कर सकते हैं। कई रूफटॉप रेस्टोरेंट ऐसे हैं जहां का माहौल एकदम रोमांटिक होता है, आपको लाइव म्यूजिक का भी मजा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें-North East India: जनवरी में नॉर्थ ईस्ट इंडियन की इन जगहों पर बर्फबारी देखने पहुंचें,हिमाचल और उत्तराखंड भूल जाएंगे

ग्रेटर कैलाश

COUPLE romantic dinner

ग्रेटर कैलाश दिल्ली की सबसे पौश इलाकों में शुमार होता है। यहां पर भी आपको एक से बढ़कर एक लग्जरी रेस्टोरेंट मिल जाएंगे। कुछ रेस्टोरेंट तो एकदम इंस्टाग्रामेबल स्पॉट है। यहां पर मौजूद रेस्टोरेंट का डेकोर मॉर्डन और वाइब्रेंट है जो नए जमाने के कपल के वाइब के साथ मेल खाता है।

हौज खास

romantic dinner in delhi ncr

रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर का प्लान बना रहे हैं तो साकेत के आसपास आपको कई ऐसे स्पॉट मिल जाएंगे, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम भी बता सकते हैं और अच्छा खाना भी खा सकते हैं। यहां पर कई वैरायटी के रेस्टोरेंट मिल जाएंगे। इसके अलावा यहां पर कई सारे मॉल है जहां पर भी आप रेस्टोरेंट के ऑप्शन तलाश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-New Year 2025: नए साल का स्वागत आंध्र प्रदेश की इन टॉप क्लास जगहों पर कीजिए, पूरे साल भूल नहीं पाएंगे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP