herzindagi
romantic dine out in delhi ncr

वैलेंटाइन डे से पहले इन रेस्तरां को कर लें बुक, खास दिन पर इन जगहों पर करें कैंडल लाइट डिनर

एक अच्छी डेट क्या होगी? किसी अच्छी और रोमांटिक जगह पर जाना, खाना और अपने पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताना। अगर आप भी इश वैलेंटाइन डे को खास बनाना चाहते हैं, तो इन रेस्टोरेंट को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-12, 19:48 IST

दिल्ली जैसे खूबसूरत शहर में ऐसे कई ठिकाने हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ जाकर रोमांटिक समय बिता सकते हैं। परिवार के साथ दिल्ली दर्शन करने से लेकर रोमांटिक डिनर डेट पर भी जाना हो, तो सारे ऑप्शन आपको दिल्ली में मिल जाते हैं। अगर आप अपने पार्टनर को क्लासिक डिनर डेट पर ले जाना चाहते हैं, तो दिल्ली और एनसीआर में बढ़िया रेस्टोरेंट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। हम अपनी लिस्ट से ऐसे कैफेज और रेस्टोरेंट के बारे में आपको बताने वाले हैं, जहां अच्छे खाने के साथ आप रोमांटिक शाम बिता सकते हैं।

मारूची

maruchi restaurant in delhi

अगर आपके पार्टनर को जापानी कुजीन में रुची है, तो दिल्ली का मारुची रेस्तरां आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकता है। ऑथेंटिक कुजीन और बेहतरीन इंटीरियर आपके पलों को और भी खूबसूरत बना सकता है। 

मारुची में घुसते ही, आप ऐसे माहौल में प्रवेश करते हैं, जहां आपको शांति का अनुभव होगा।। सटल जापानी लहजे से हुई मिनिमल सजावट, अच्छा भोजन और खुशनुमा वातावरण आपकी डेट को यादगार बनाएगा। हल्की रोशनी और आरामदायक बैठने की व्यवस्था माहौल को और भी बेहतर बनाती है, जिससे कस्टमर आराम से बैठकर अपने खाने का मजा ले सकते हैं।

मारुची के मेनू में पारंपरिक जापानी व्यंजनों की लिस्ट आपको मिलेगी। सुशी और साशिमी खाने वालों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। साशिमी से लेकर टेम्पुरा और रेमन तक, आपको हर फ्लवेर यहां उपलब्ध मिलेगा। मेनू में कई प्रकार के शाकाहारी विकल्प भी शामिल हैं, तो अगर आप वेजिटेरियन हैं तब भी आपके पास कई ऑप्शन्स होंगे। 

जगह- श्री ऑरोबिंदो मार्ग, कुतुब गोल्फ कोर्स के पीछे, कुतुब गोल्फ कोर्स, लाडो सराय, नई दिल्ली 

कीमत- 1900 रुपये, दो लोगों के लिए

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के इन सबसे रोमांटिक रेस्तरां में अपने पार्टनर के साथ मनाएं वैलेन्टाइन्स डे

हाउस ऑफ मिगो

नोएडा में स्थित यह रेस्टोरेंट फ्लेवर्स के फ्यूजन के लिए जाना जाता है। एक बेहतरीन डाइनिंग एक्सपीरियंस के लिए आप इस रेस्टोरेंट को चुन सकते हैं। इसका शानदार एंबियंस, क्रिएटिव मेनू ऑफरिंग्स और बढ़िया सर्विस इसे कस्टमर्स के बीच में लोकप्रिय बनाती है। इस रेस्टोरेंट में आपको मॉर्डन एलिगेंस के साथ एक सुकून से भरपूर चार्म मिलेगा। स्टाइलिश डेकोर (होम डेकोर ट्रेंड्स), लाइटिंग और फर्निशिंग डिनर और लाइवली गैदरिंग्स के लिए बहुत बढ़िया वातावरण बनाते हैं। 

क्रिएटिव और फ्यूजन कुजीन के दीवाने आप भी हैं, तो इस जगह का मेनू आपको जरूर पसंद आएगा। उम्दा फ्लेवर्स से भरपूर वर्ल्ड क्लास व्यंजनों का मजा आप हाउस ऑफ मिगो में ले सकते हैं। इनके स्मॉल प्लेट से लेकर ऐपेटाइजर्स के कई पकवान लजीज हैं। वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन दोनों ही तरह के लोग यहां पर जमकर एन्जॉय कर सकते हैं। 

जगह- शॉप नं. 203, सेकंड फ्लोर, लॉजिक्स ब्लॉसम्स ग्रीन्स नोएडा, सेक्टर-143

कीमत- 2000 रुपये, दो लोगों के लिए

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के ये रोमांटिक रेस्तरां वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए हैं बेहतरीन

थाई हाई

thai high restaurant in delhi

दिल्ली के केंद्र में स्थित, थाई हाई रेस्तरां ऑथेंटिक थाई व्यंजनों  के लिए जाना जाता है। एक आकर्षक विरासत इमारत के ऊपर स्थित, थाई हाई रेस्तरां एक मनोरम माहौल प्रदान करता है जो पारंपरिक थाई और आधुनिक व्यंजनों का खूबसूरत मिश्रण है। सजावट, इसकी जटिल नक्काशीदार लकड़ी के फर्नीचर, चारों ओर हरी-भरी हरियाली और हल्की रोशनी आपको सुंदर और शांति भरा वातावरण प्रदान करती है।

लजीज़ करी और स्वादिष्ट स्टर-फ्राइज से लेकर फ्रेश सलाद और स्वादिष्ट मिठाइयों तक, हर व्यंजन को ऑथेंटिसिटी के साथ बनाया जाता है। इनका खास मेनू वेज खाने वाले लोगों के लिए भी कई सारे विकल्प प्रदान करता है। सोचिए शाम को अपने पार्टनर के साथ आप यहां बैठे हैं और सनसेट को निहार रहे हैं। अगर आप इस रेस्तरां को एक्सप्लोर कर रहे हैं तो आप यहां का क्रिस्पी चिकन और पैड थाई नूडलजरूर ट्राई कीजिएगा।

जगह- 1091, सेकंड फ्लोर, अंबावाटा कॉम्प्लेक्स, 1 काल्का दास मार्ग, मेहरोली विलेज, मेहरोली दिल्ली

कीमत- 2200 रुपये, दो लोगों के लिए

 

अपने वैलेंटाइन डे को आप भी खास बनाइए और इसके बाद के अपने अनुभवों को हमारे साथ शेयर करना न भूलें। अगर यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।