Home Decor For Classy Look: सुंदर और क्लासी घर में रहना न सिर्फ आपको अच्छा महसूस करा सकता है। बल्कि, यह आपको आरामदायक और आत्मविश्वास से भरा महसूस करा सकता है। साथ ही मेहमानों को भी प्रभावित कर सकता है, जिससे लोगों में आपका काफी अच्छा इंप्रेशन पड़ सकता है। अगर आपने अपने घर को मेंटेन कर के रखा है, तो भविष्य में क्लासी इंटिरियर वाले घर की कीमत अधिक हो सकती है। वहीं, अगर आप अपने घर को बेचना चाहते हैं, तो क्लासी डेकोरेशन वाले कमरे के साथ बिल्डिंग को आकर्षक लुक मिल सकता है, जिससे बेचते समय ज्यादा कीमत भी पा सकते हैं।
ये 5 नए होम डेकोर ट्रेंड्स आपके घर को देंगे क्लासी लुक:
1. सस्टेनेबल और नेचुरल टेक्सचर (Sustainable and natural textures):
इस ट्रेंड में नेचुरल और टिकाऊ सामग्री जैसे बांस, मोतियां, जूट और टेराकोटा का इस्तेमाल किया जाता है। ये आपके घर को बेहतरीन और आरामदायक माहौल देते हैं। आप फर्नीचर, लैंपशेड, रग्स और बास्केट्स जैसी चीजों में इन सामग्रियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
न्यूड और एर्थी रंगों का इस्तेमाल करना आपके घर को एलिगेंट और क्लासी बना सकता है। इन रंगों को वॉल्स, फर्नीचर और टेक्सटाइल्स में इस्तेमाल करके आप घर में एक शानदार माहौल पैदा कर सकते हैं।
2. बोल्ड वॉल कलर्स (Bold wall colors):
दीवारों पर बोल्ड और चटख रंगों का इस्तेमाल करने से आपके घर में एक ड्रामेटिक लुक आ सकता है। इस ट्रेंड में गहरे नीले, हरे, मस्टर्ड येलो और टेराकोटा जैसे रंग पसंदीदा हो सकते हैं। हालांकि, दीवारों पर बोल्ड रंग इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से कमरा छोटा या अंधेरा भी दिख सकता है।
3. कर्व्स और टेक्सचर का मेल (Combination of curves and textures):
इस ट्रेंड में घुमावदार फर्नीचर, दीवारों पर आर्चेस या वेव पैटर्न और टेक्सचर वॉलपेपर का इस्तेमाल किया जाता है। ये आपके घर को एक सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देते हैं। आप बेड, सोफा, कॉफी टेबल और मिरर जैसी चीजों में कर्व्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आर्टिस्टिक और क्रिएटिव वॉल डेकोर भी कर्व्स और टेक्सचर का मेल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: घर को स्पेशल तरीके से सजाने के लिए ये इंटीरियर डिजाइन ट्रेंड्स अपनाएं
4. विंटेज एलिमेंट्स (Vintage elements):
विंटेज फर्नीचर, डेकोरेटिव पीस और आर्टवर्क आपके घर को एक क्लासिक और पर्सनल टच दे सकते हैं। आप फ्ली मार्केट्स, एंटीक स्टोर्स या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से विंटेज आइटम्स ढूंढ सकते हैं। हालांकि, यह तय करें कि ये आइटम्स आपके घर के बाकी डेकोर के साथ तालमेल बिठाते हैं।
इसके अलावा स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आप अपने घर को मॉडर्न बना सकते हैं। स्मार्ट लाइटिंग, स्मार्ट टर्नबुल और आईओटी इंटरनेट ऑफ थिंग्स आधारित टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आप अपने घर को 10 मिनट में भी बेहतरीन बना सकते हैं।
5. मिनिमलिज्म के साथ पर्सनल टच (Minimalism with personal touch):
मिनिमलिज्म अभी भी एक पसंदीदा ट्रेंड में से एक है, लेकिन इस बार इसमें पर्सनल टच जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है। अपने पसंदीदा फोटोग्राफ, पौधे, किताबें या आर्टवर्क को शामिल करें, जो आपके पर्सनालिटी को दर्शाते हैं। पौधों, बूटी और नेचुरल मेटल्स का इस्तेमाल करके घर को नैचुरल बना सकते हैं।
इसके अलावा स्वदेशी और स्थानीय शैली के लिए बाजार से कपड़े और फर्नीचर खरीद करके आप अपने घर को सस्ता, स्थानीय ट्रेडिशन का टच दे सकते हैं। इससे आपके घर को सांस्कृतिक दृष्टिकोण मिल सकता है। उदाहरण के लिए, राजस्थानी, बंगाली या साउथ ट्रेडिशन अपना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Home Decor Trends for 2024: नए साल पर अपने घर को क्लासी लुक देने के लिए अपनाएं ये डिजाइन्स
इन ट्रेंड्स को अपने घर में शामिल करके आप उसे एक नया और क्लासी लुक दे सकते हैं। याद रखें कि सबसे खास बात यह है कि आपका घर आपको अच्छा महसूस कराए और आपकी पर्सनालिटी को दर्शाए ऐसे किसी डिजाइन को चुनना चाहिए।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों