आज वो दिन है जिसका इंतजार आपमें से न जाने कितने लोग कब से कर रहे हैं। आज वैलेंटाइन्स डे है और आज के दिन को लोग अपने प्यार का इजहार करने का परफेक्ट दिन मानते हैं। जो लोग सिंगल होते हैं, वो पार्टनर ढूंढते हैं और जो पार्टनर के साथ हैं, वो आज के दिन को उनके लिए सबसे खास बनाने के बारे में सोचते हैं। आप में से अधिकतर लोग अपने पार्टनर के साथ एक अच्छी शाम बिताने के लिए और एक अच्छी डेट के लिए किसी अच्छे रेस्तरां या कैफे की खोज में लगे होंगे।
दिल्ली वैसे तो ऐसे रेस्तरां से भरा पड़ा है, जो अपने एंबियंस के लिए जाने जाते हैं मगर कुछ बेहद शानदार और खूबसूरत कैफेज हैं, जो खासतौर से इस वीक में एक्सप्लोर किए जा सकते हैं। खूबसूरत लाइटिंग्स, रोमांटिक एंबियंस और हैपनिंग माहौल से भरपूर ये कैफेज आपकी डेट को यादगार बना सकते हैं।
इस मौके पर हम आपके लिए ऐसे कुछ चुनिंदा कैफेज की एक लिस्ट तैयार करके लाए हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ एक खूबसूरत शाम बिता सकते हैं। इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को फाइन डाइनिंग के साथ-साथ एक शानदार शाम का भी एक्सपीरियंस करवाएं। तो चलिए फिर बिना देरी किए जानें इन रेस्तरां के बारे में।
कैफे टोनिनो
कनॉट प्लेस पर स्थित कैफे टोनिनो बहुत सुंदर है। आप यहां सुंदर मेडिटरेनियन और एस्थेटिक एंबियंस को एन्जॉय कर सकते हैं। कैफे टोनिनो अपने इटैलियन क्यूजीन के लिए लोकप्रिय है। कनॉट प्लेस जैसे चहल-पहल वाली जगह में भी यहां आपको पर्सनल स्पेस और शांति का पूरा एहसास होगा। अगर आप यहां जाएं तो संग्रिया के साथ रैवियोली, ऑथेंटिक पास्ता, वेज स्पिनच वुड-ओवन पिज्जा और डेजर्ट में स्वादिष्ट तिरामिसू ट्राई करना न भूलें।
कीमत- 1500 रुपये दो लोगों के लिए
वरांदा
यह एक पॉपुलर पार्टी प्लेस के रूप में जाना जाता है, इसलिए यह आपके और आपके पार्टनर के लिए हैपनिंग प्लेस हो सकती है। अगर आप दोनों डांस के शौकीन हैं, तो इस जगह से बेहतर पार्टी प्लेस आपको क्या मिलेगी? इसका एंबियंस परफेक्ट इंस्टा-वर्थी है। उनके स्वादिष्ट ऐपेटाइज़र और स्वेल ड्रिंक्स और कॉकटेल भी आपको इंस्टेंट हिट करते हैं। अगर आप इस पार्टी प्लेस को अपनी लिस्ट में शामिल करने का सोच रहे हैं, तो यहां जाकर उनके दाल मखनी टार्ट्स, हम्मस एंड पीटा, घटी मसाला और चिकन बोटी जैसे व्यंजनों को ट्राई करें। आप इनके स्पेशल वैलेंटाइन मेन्यू को भी देख सकते हैं।
कीमत- 2500 रुपये दो लोगों के लिए
प्लम बाय बेंट चेयर
यह प्लेस किसी ड्रीम लोकेशन की तरह है और रोमांटिक रेस्तरां की बात की जाए तो हैंड्स डाउन सबसे ऊपर आएगा। इसकी खूबसूरत मजेंटा दीवारें, सीलिंग प्लांट्स और मॉव चेयर्स बेहद शानदार लगती हैं। इस जगह की रोमांटिक वाइब्स आपको और आपके पार्टनर को एक अच्छा एक्सपीरियंस देगी। इसके इंस्टाग्रामेबल एंबियंस के कारण ही नहीं, बल्कि डिलीशियस भोजन के कारण भी यह पॉपुलर है। अगर आप अपनी डेट को यहां लेकर जाएं तो उनके मेन्यू से स्पाइसी बार्बी क्यू चिकन बाओस, एशियन वेजिटेबल बर्गर, स्पाइसी सोय नूडल्स जरूर ट्राई करें।
कीमत- 3000 रुपये दो लोगों के लिए
इसे भी पढ़ें : जानें दिल्ली के 5 बेस्ट बुफे रेस्तरां, जहां आप जितना चाहें खा सकते हैं
नुक्कड़ कैफे एंड बार
इस आकर्षक जगह में एक ब्राइट और सुंदर आउटडोर सीटिंग के साथ-साथ कंफर्टेबल इनडोर सीटिंग की व्यवस्था भी है। इसका क्वर्की और ब्रिलियंट इंटीरियर जिसमें शक्तिमान का म्यूरल है, तो दीवारों पर अपना टाइम आएगा जैसा कोट भी ब्रिक वॉल पर पेंटेड है। ट्रक का फ्रंट एक्सटीरियर टेबल की तरह यूज किया गया और न जाने कितनी अजीब और सुंदर लाइटिंग्स से इस जगह को सजाया गया है। आपकी परफेक्ट शाम के लिए परफेक्ट प्लेस नुक्कड़ कैफ हो सकता है। इतना ही नहीं, इसका मेन्यू भी वैरायटीज से भरा पड़ा है, जहां आपको देसी से लेकर विदेशी तक सब मिलेगा। वेज में उनका रास्ता सैंडविच, पनीर भुर्जी टार्ट, मशरूम गलौटी ट्राई करना चाहिए। (जानें दिल्ली के बेस्ट थीम कैफेज के बारे में)
कीमत- 1200 रुपये दो लोगों के लिए
कैफे टेसू
अगर आप हर बार एक जगह जाकर परेशान हो गए हैं तो अब अपना अड्डा बदलने और अपग्रेड करने की सोचें। इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ कैफे टेसू जा सकते हैं। क्यूट व्हाइट, लाइट पिंक इंटीरियर और खूबसूरत स्काई ब्लू एक्सटीरियर के साथ यह एस्थेटिक रेस्तरां अच्छा भोजन भी सर्व करता है। वे मुख्य रूप से मेडिटेरेनियन भोजन सर्व करते हैं और इसके साथ फूड, कॉफी और उत्साह का एक कलात्मक मिश्रण आपको मिलेगा। इसलिए अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस वेलेंटाइन डे में एलिगेंट डाइनिंग एक्सपीरियंस पाना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं। इनका संडे ब्रंच मेन्यू, वेफल, पैनकेक्स आपको ट्राई करके देखने चाहिए।
कीमत- 1500 रुपये दो लोगों के लिए
इसे भी पढ़ें : ये हैं दिल्ली के सबसे पुराने और Iconic रेस्तरां, जहां एक बार जाना तो बनता है बॉस!
क्यूएलए (QLA)
अगर आपको यदि आप स्पेनिश, इतालवी और भूमध्यसागरीय व्यंजन पसंद है और कैनोपीज, मिनिमल वुडन टेबल सेटअप, आउटडोर सीटिंग जैसी प्लेसेस ज्यादा अच्छी लगती हैं, तो यह रेस्तरां आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है। चिकन स्लाइडर, तिरामिसू, संग्रिया, प्रॉन्स यहां की पॉपुलर डिशेज हैं, जिनका आप आनंद ले सकते हैं। चूंकि यह कुतुब मीनार के पास स्थित है तो आप अपना दिन और शाम आराम से प्लान कर सकते हैं। दिन में कुतुब मीनार की सैर कर शाम को अपने पार्टनर को इस रोमांटिक जगह पर डिनर पर लेकर जाएं।
कीमत- 3000 रुपये दो लोगों के लिए
हमें उम्मीद है ये रेस्तरां आपको भी पसंद आएंगे। अगर आपको कोई अन्य रोमांटिक कैफे या रेस्तरां के बारे में मालूम है, तो हमें भी जरूर बताएं। यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। दिल्ली स्थित ऐसी खूबसूरत प्लेस के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: instagram & lbb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों