herzindagi
char dham yatra online booking fraud traveller be careful

Online Booking Fraud: चार धाम यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है फ्रॉड

चार धाम यात्रा पर निकलने के लिए कई लोगों ने टूर पैकेज बुक किए होंगे। वहीं कई ऐसे लोग होंगे, जो हेलीकॉप्टर से दर्शन का प्लान बना रहे होंगे। ऐसे लोग ऑनलाइन ही बुकिंग करने के बारे में भी सोच रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-29, 16:09 IST

30 अप्रैल से चार धाम यात्रा पर निकलने के लिए श्रद्धालु बेसब्री से तैयार है। रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 19 लाख के करीब लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। पहले ही दिन यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन इसी बीच यात्रियों के साथ फ्रॉड की खबरें भी सामने आ रही है। श्रद्धा की आड़ में कुछ लोग भक्तों के साथ ठगी कर रहे हैं। ऐसे में कहीं आपके साथ भी ठगी न हो जाए, इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ठगी करने वाले लोग होटल से लेकर हेलिकॉप्टर राइड और पैके बुकिंग जैसी सुविधाओं पर लोगों से पैसे लूट रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन ठगों से बचने के लिए कुछ जरूरी बातें बताएंगे।

चार धाम यात्रा में कहीं आपके साथ भी ठगी न हो जाए

char dham yatra online booking fraud traveller be carefuls

  • ठगी करने वाले लोगों ने ऑनलाइन एप्स और वेबसाइट बनाई है। जहां वह बजट में होटल, बस, हेलिकॉप्टर सुविधाएं देते हैं। यह वेबसाइट और ऐप्स असली लगती है, इसलिए भक्त इनसे बुकिंग कर लेते हैं, जिससे उनके पैसे डूब जाते हैं। इसलिए अगर आप भी बुकिंग करने जा रहे हैं, तो फेक ऐप और वेबसाइट से सावधान रहें।
  • चार धाम यात्रा को आजकल लोगों ने धंधा बना दिया है। सोशल मीडिया पर भी कई तरह से इस ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। हाल ही, में एक व्यक्ति से हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर 3600 रुपये फेसबुक पर लूटे गए हैं। ठग करने वाले लोग खुद को ट्रैवल एजेंसी का बताते हैं, जिससे नुकसान होता है। इसलिए, ऑनलाइन किसी पर भी ऐसे भरोसा न करें।

इसे भी पढ़ें- Char Dham Yatra पर निकलने से पहले बैग में जरूर रखें ये जरूरी चीजें

char dham yatra online booking fraud traveller be careful1

  • इस समय नकली एजेंट भी चार धाम यात्रा की पूरी बुकिंग करवा रहे हैं। इसमें वह आपको चारो धाम के दर्शन के साथ-साथ रहने खाने और बस-कैब की सुविधा भी दे रहे हैं, इसलिए किसी भी एजेंट से बुकिंग करने से पहले उसकी सत्यता जान लें।
  • इसके लिए आपको उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से पैकेज बुक करना चाहिए। इसके अलावा आप ट्रैवल एजेंसियों से भी टिकट बुक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट से बुकिंग करने पर आपको ठगी की चिंता नहीं रहेगी।
  • सस्ते के चक्कर में अपना नुकसान न करवाएं। अगर आप बुकिंग करना ही चाहते हैं, तो उत्तराखंड में स्थित पैकेज कर्ता से बुकिंग करवाएं। यहां आपको ठगी की चिंता नहीं रहेगी। इसके अलावा चारधाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेन आप खुद भी कर सकते हैं। यह हर यात्रियों के लिए फ्री है।

इसे भी पढ़ें-चार धाम यात्रा पर कैसे जाएं, रूट मैप से लेकर रजिस्ट्रेशन तक सभी जानकारी विस्तार से पढ़ें यहां

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।