महाकुंभ की शुरुआत होने के बाद भले ही करोड़ों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए जा रहे हैं। लेकिन सुविधाओं की कमी की वजह से लोगों को यहां रात गुजारने में परेशानी हो रही है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें यात्रियों को रात गुजारने के लिए टेंट की सुविधा भी नहीं मिल रही है। ऐसे में महाकुंभ जाने की इच्छा रखने वाले लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करें। अगर आप भी यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे आपको महाकुंभ यात्रा में परेशानी नहीं होगी।
इन बातों का रखें ध्यान
- बिहार से महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे लोग, ध्यान रखें कि अपने साथ चादर या कंबल लेकर चलें। क्योंकि, अगर आपकी, वापसी की ट्रेन अगले दिन है, तो रात गुजारने में परेशानी होगी। ठंड बहुत ज्यादा है और खुले आसमान के नीचे रात बिताने से आप परेशान हो सकते हैं।
- एक्स्ट्रा कपड़े पहनकर जाएं, जिससे आपको ज्यादा ठंड रात के समय न लगे। इसके साथ ही कपड़े साथ में लेकर भी चलें, क्योंकि स्नान के बाद आपको बदलना होगा।
- अपने परिवार के सदस्यों और बच्चों को साथ में रखें और उनपर ध्यान रखें, क्योंकि भीड़ में वह गुम हो सकते हैं।
- अगर आप ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते हैं, तो खाने-पीने की चीजें साथ लेकर चल सकते हैं। ठंड की वजह से खाना खराब नहीं होगा और आपको खरीदकर नहीं खाना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें-Maha Kumbh Tour Package: महाकुंभ के लिए IRCTC का 3 सबसे शानदार टूर पैकेज, प्रयागराज के साथ कई जगहों के होंगे दर्शन
- कोशिश करें कि आप उसी दिन रात की ट्रेन वापसी की बुक कर लें। आप सुबह 7 या 8 बजे प्रयागराज पहुंच जाएं, पूरे दिन घूमें और रात में वापस अपने शहर लौट जाएं। ऐसा करने से आपको रात खुले आसमान के नीचे नहीं बिताना होगा।महाकुंभ तक पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेनचलाई जा रही हैं। इसलिए आपको ट्रेन मिल सकती हैष
- ध्यान रखें कि घाट तक पहुंचने के लिए आपको रिक्शा नहीं मिलने वाली है, तो आपको कई किमी तक लंबा चलना पड़ेगा। ऐसे में बहुत ज्यादा बुजुर्ग लोगों को साथ लेकर जाना, मुश्किल हो रहा है।
- अगर आप केवल 1 दिन का ट्रिप प्लान करते हैं, तो पूरे परिवार के साथ भी आप मात्र 10 हजार में घूमकर आ सकते हैं। क्योंकि यहां रहने के लिए आप टेंट नहीं बुक करेंगे और स्थल तक पहुंचने के लिए रिक्शा नहीं है, तो पैदल ही यात्रा करना होगा।
इसे भी पढ़ें-Mahakumbh Mela 2025: दोस्तों के साथ 1 दिन के लिए महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं, तो जानें कैसे बिताएं दिन
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik,ani
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों