herzindagi
image

छत्तीसगढ़ से पुरी के जगन्नाथ मंदिर के लिए बना रही हैं प्लान, तो जानें कैसे कम खर्च में पहुंच जाएं

Jagannath Rath Yatra 2025: ओडिशा के पुरी शहर में हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन होता है। इस यात्रा में देश के हर कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ से कैसे कम पैसे में जगन्नाथ मंदिर पहुंच सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-27, 13:09 IST

Jagannath Temple Ratha Yatra: जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत आज यानी 27 जून, 2025 से है। हर साल की तरह इस साल भी इस यात्रा में देश के हर कोने से लाखों श्रद्धालु आगामी दिनों में शामिल होने वाले हैं। जगन्नाथ रथ यात्रा 9 दिनों तक चलेगी और इसका समापन 5 जुलाई 2025 को होगा। ऐसे में कई लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए सोचते रहते हैं कि कैसे कम पैसे में ओडिशा के पुरी शहर में पहुंच जाए। अगर आप भी छत्तीसगढ़ से इस पवित्र रथ यात्रा में शामिल होने का प्लान बना रही हैं और इस सोच में है कि बस, ट्रेन या फ्लाइट में से कौन-सा ऑप्शन बेस्ट रहने वाला है, तो आइए जानते हैं कि कैसे आप कम पैसे में छत्तीसगढ़ से जगन्नाथ मंदिर  दर्शन करने पहुंच सकती हैं।

छत्तीसगढ़ से जगन्नाथ मंदिर कैसे पहुंचें?

छत्तीसगढ़ से जगन्नाथ मंदिर जाने के लिए आप हवाई सफर से लेकर ट्रेन और बस भी से यात्रा कर सकती हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पुरी के लिए ट्रेन और बस चलती रहती है। फ्लाइट से रायपुर से पुरी शहर पहुंचने के लिए आपको ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचना होगा। भुवनेश्वर से टैक्सी या कैब लेकर जगन्नाथ मंदिर पहुंच सकती हैं, जो करीब 64 किमी दूर है।

इसे भी पढ़ें: जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने के बाद ओडिशा की इस अद्भुत जगह को एक्सप्लोर करना न भूलें

छत्तीसगढ़ से जगन्नाथ मंदिर, पुरी के लिए ट्रेन

how to reach chhattisgarh to puri jagannath temple by train flight and bus

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जगन्नाथ मंदिर यानी पुरी शहर के लिए कई ट्रेनें चलती हैं। इसके लिए आप ट्रेन नंबर 12844, 18426, 20824 और 12993 में टिकट बुक कर सकती हैं।
रायपुर से पुरी ट्रेन द्वारा जाने में करीब 10-12 घंटे का समय लगता है।
रायपुर से पुरी के लिए स्लीपर क्लास कोच का किराया 400-500 रुपये के बीच में होता है।
रायपुर से पुरी के लिए एसी कोच का किराया करीब 1000 से 2000 हजार रुपये के बीच में होता है।

छत्तीसगढ़ से जगन्नाथ मंदिर, पुरी के लिए फ्लाइट

how to reach raipur to puri jagannath temple

फ्लाइट से छत्तीसगढ़ से जगन्नाथ मंदिर जाने के लिए आपको ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचना होगा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भुवनेश्वर के लिए नियमित समय पर फ्लाइट उड़ान भरती रहती है।
रायपुर से भुवनेश्वर एयरपोर्ट जाने में करीब करीब 1 घंटे का समय लगता है।
रायपुर से भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट का किराया करीब 4000-5000 हजार रुपये के बीच में होता है।
भुवनेश्वर एयरपोर्ट से पुरी के लिए टैक्सी या कैब ले सकती हैं, जिसका किराया 200-300 रुपये के बीच में होता है।

इसे भी पढ़ें: इस साल 27 जून से शुरू हो रही जगन्नाथ रथ यात्रा, क्या रहेगा इस बार खास..यहां जानें

छत्तीसगढ़ से जगन्नाथ मंदिर, पुरी के लिए बस

how to reach puri jagannath temple from chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पुरी के लिए कई प्राइवेट बसें चलती रहती हैं। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के अन्य कई शहरों से भी पुरी के लिए बसें चलती रहती हैं। आप ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकती हैं।
रायपुर से पुरी के लिए बस द्वारा जाने में करीब 13-14 घंटे का समय लगता है।
रायपुर से पुरी के लिए बस का किराया 1000-1500 रुपये के बीच में होता है।
रायपुर से पुरी जाने के लिए आप नॉन एसी से लेकर एसी बस का टिकट भी बुक कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।