यूपी से बनाएं इन 3 जगहों पर रोड ट्रिप का प्लान, कम बजट में निपट जाएगा मामला

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं, तो जनवरी में  दोस्तों के साथ रोड ट्रिप का प्लान बना सकते हैं।   

 

best road trip from uttar pradesh budget

20 करोड़ के करीब आबादी वाला उत्तर प्रदेश जहां घूमने के लिए एक से एक जगह है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि यूपी के लोग दूसरी राज्यों में ट्रैवल का प्लान बनाते हैं। अगर ये ट्रिप ट्रेन या बस से बनाया जा रहा है, तो यह काफी सुविधाजनक होगा।

लेकिन ट्रैवल का असली मजा तो तब आता है, जब आप किसी रोड ट्रिप पर जाते हैं। अगर ये रोड ट्रिप परिवार के साथ न होकर दोस्तों के साथ है, फिर तो इसका मजा और भी दोगुना हो जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम यूपी वालों के लिए 3 ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां वह अपनी कार या बाइक से रोड ट्रिप पर जा सकते हैं।

यूपी से करें मध्य प्रदेश के ओरछा तक रोड ट्रिप

road trip best places from up

यह एक ऐतिहासिक नगर है, जहां दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं। यूपी से मध्य प्रदेश में रोड ट्रिप करने जाएं, तो यहां होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी घूमना न भूलें। क्योंकि यह इस शहर का फेमस हिल स्टेशन है। सतपुड़ा की रानी' के नाम से भी जाना जाता है। (हर ट्रैवलर को पता होनी चाहिए पैकिंग से जुड़े ये हैक्स)

इसे मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची जगह भी मानी जाती है। इसके सिवा अब मध्यप्रदेश जा रहे हैं, तो उज्जैन में घूमना न भूलें। यहां महादेव के दर्शन के लिए सालभर लोगों की भीड़ जमा रहती है। साथ ही, आप खजुराहो भी घूमने जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- मनाली के इस लोकेशन पर हुई थी फिल्म कृष की शूटिंग, आप भी बनाएं यहां जाने का प्लान


यूपी से नेपाल

Road Trip From Up

आपको यह सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन आप रोड ट्रिप नेपाल में भी प्लान कर सकते हैं। दरअसल, वाहनों को नेपाल में जाने का मौका मिलता है। यहां वाहन मालिक को नेपाली सीमा चेक पोस्ट पर अपने वाहन को रजिस्टर कराना होगा।(ट्रिप के बाद ऐसे करें बैग को अनपैक)

भारतीयों को नेपाल की यात्रा के लिए वीज़ा की आवश्यकता नहीं है और यदि आप भूमि मार्ग से जा रहे हैं तो आपको सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र की आवश्यकता हो सकती है। नेपाल आप अपनी कार से जा सकते हैं। यह रोड ट्रिप लाइफ टाइम के लिए यादगार होगी।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में जाना चाहते हैं ट्रैकिंग पर, तो मात्र 5000 में दोस्तों के साथ बनाएं यहां जाने का प्लान

यूपी से दिल्ली

यूपी से दिल्ली रोड से आना भी आपके लिए यादगार होगा। यूपी से दिल्ली के रास्ते में आपको कई चीजें देखने को मिलेगी। दिल्ली पहुंचने में आपको थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन जब रोड ट्रिप पर जा रहे हैं, तो समय की चिंता क्यों करनी। रास्ते में आपको कई होटल और खाने के लिए ढाबे भी मिलेंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP