herzindagi
places to visit in india in may with family

Summer Vacation 2024: मई में परिवार के साथ बनाएं भारत की इन 5 जगहों पर घूमने का प्लान, बजट में हो जाएगा ट्रिप पूरा

गर्मी के शुरुआती दिनों में, खासकर मई में लोग अपने पूरे परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। आप कम बजट में कई जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-04-05, 13:17 IST

बच्चों को स्कूल की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार है। यही समय होता है, जब उन्हें मस्ती करने से कोई नहीं रोकता। इन छुट्टियों में बच्चों को घूमने का भी मौका मिलता है। बच्चों के स्कूल बंद होने पर माता-पिता उन्हें कहीं घुमाने का प्लान बनाते हैं।

अगर आप भी इन छुट्टियों में बच्चों को कहीं लेकर जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप कम बजट में घूमकर वापस आ सकते हैं। 

हिमाचल प्रदेश

best places to visit in india in

अगर गर्मियों की छुट्टियों में हरे-भरे पेड़ और सुंदर नजारों का मजा लेना चाहते हैं, तो आप पहाड़ों पर जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां मौसम ठंडा होता है। बच्चों को इन जगहों पर घूमने में मजा आएगा। सबसे खास बात यह है कि यहां घूमने पर आपको मात्र 10 हजार का खर्चा आएगा। अगर आप बजट ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो यहां जाने का प्लान बना सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए अच्छी जगह बहुत सारी हैं। 

जैसलमेर

top  places to visit in summer in india

आप बच्चों को जैसलमेर घुमाने का प्लान बना सकते हैं। ये जगह बच्चों को पसंद आएगी। यहां ऊंट और हाथी की सवारी कर सकते हैं। साथ ही, आप बच्चों के साथ टैंट में रात गुजार सकते हैं। यहां आप पटवों की हवेली, गडीसर झील और खाबा किला जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं। ये जैसलमेर में बच्चों के घूमने के लिए अच्छी जगहे हैं। 

इसे भी पढ़ें- 5 हजार में दिल्ली से जैसलमेर का ट्रिप पूरा करना है, तो इन बातों का ध्यान रखें

 

लोनावाला

places to visit in summer in india

परिवार के साथ घूमने के लिए ये जगह बेस्ट है। यह एक बेहतरीन हॉलिडे स्पॉट है। यहां आप 4 दिन बच्चों के साथ घूम सकते हैं। मात्र 10 हजार में फैमिली के साथ एक शॉर्ट ट्रिप प्लान करना है, तो महाराष्ट्र के पास ये सबसे अच्छी जगह है। 

पुष्कर

famous places

बच्चों के साथ आप पुष्कर जाने का प्लान भी बना सकते हैं। यह भारत के भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है। पुष्कर तीन तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यह जगह हिंदू भक्तों के पांच पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। बच्चों के साथ-साथ यहां आपको भी शांति और सुकून का अहसास होगा। 

इसे भी पढ़ें- जानिए पुष्कर शहर से जुड़ी कुछ बेहद ही रोचक बातें

जयपुर-उदयपुर

travel ideas

राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी खूबसूरती के लिए पूरे भारत में जाना जाता है। अगर 4 से 5 दिनों का ट्रिप प्लान करना है, तो आप जयपुर और उदयपुर घूमने का प्लान कर सकते हैं। यहां घूमने के लिए आपको एक से एक जगह मिलेगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।