Best places to visit in himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश देश का एक ऐसा राज्य है, जिसकी खूबसूरती की चर्चा पूरे विश्व में होती रहती है। देश में घूमे जाने वाला सबसे प्रमुख राज्य भी माना जाता है।
हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद हिमाचल प्रदेश में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। हिमाचल में ऐसी कई हसीन जगहें मौजूद हैं, जो आज भी सैलानियों की नजर से दूर हैं।
हिमाचल में मौजूद हाटकोटी भी एक ऐसी हसीन जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको हाटकोटी की कुछ अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ मस्ती करने पहुंच सकते हैं।
हाटकोटी में घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि हाटकोटी हिमाचल प्रदेश में किस जगह है। हाटकोटी शिमला से पूर्व करीब 105 किमी की दूरी पर मौजूद एक बेहतरीन गांव है। हाटकोटी जुब्बल तहसील में स्थित है और कई शानदार दृश्य प्रदान करती है।
बड़े-बड़े पहाड़, देवदार के पेड़, झील और झरनों के साथ-साथ कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के लिए हाटकोटी काफी फेमस जगह मानी जाती है।
हाटकोटी में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद हैं। इन जगहों पर किसी भी मौसम में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं। आइए कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Travel: उत्तराखंड की इन जगहों पर फ्री में ठहरकर आप भी घूमने का लुत्फ उठाएं
हाटकोटी में किसी बेहतरीन जगह घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले गिरीगंगा का नाम जरूर लिया जाता है। दरअसल, गिरिगंगा जी गिरी नदी के नाम से जानी जाती है।
गिरीगंगा हाटकोटी से के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में बहने वाली एक प्रमुख नदी है। गिरिगंगा नदी सैलानियों के लिए भी बेहद खास है, क्योंकि यह नदी हसीन पहाड़ों के बीच में मौजूद है। छोटे-बड़े पहाड़ों के बीच में जब नदी का पानी बहता है, तो नजारा सिर्फ और सिर्फ देखने को ही मिलता है। नदी के किनारे सुकून का पल बिता सकते हैं। (सिर्फ 4 हजार में मैक्लोडगंज घूम आएं)
हाटकोटी से लगभग 12 किमी की दूरी पर मौजूद जुब्बल एक बेहद की खूबसूरत और मनमोहक जगह है। जुब्बल हसीन वादियों के साथ-साथ शानदार दृश्यों के लिए भी फेमस माना जाता है।
जुब्बल में मौजूद जुब्बल पैलेस जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जुब्बल में बहने वाली पब्बर नदी भी सैलानियों के लिए बेहद मानी जाती है। नदी के किनारे सुकून का पल बिता सकते हैं।
हाटकोटी में मौजूद हाटकेश्वर माता मंदिर एक पवित्र मंदिर होने के साथ-साथ एक प्रमुख पर्यटक स्थल भी है। स्थानीय लोगों के लिए यह मंदिर बेहद ही खास है। इस मंदिर की वास्तुकला भी सैलानियों को आकर्षित करती है।
हाटकेश्वर माता मंदिर पहाड़ की चोटी पर मौजूद है, जिसके चलते सैलानी भी काफी अधिक संख्या में घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh Travel: हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह अद्भुत घाटी, कब पहुंच रहे हैं आप?
हाटकोटी में घूमने के साथ-साथ आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। हाटकोटी में आप ट्रेकिंग करने के अलावा कैम्पिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा बेहतरीन फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। (सैलानियों की पहली पसंद बन रही यह जगह)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।