5 हजार में दिल्ली से जैसलमेर का ट्रिप पूरा करना है, तो इन बातों का ध्यान रखें

अगर कम बजट में आप ट्रिप पूरा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले से खर्चे का प्लान बना लेना चाहिए।

 

TIPS TO  plan jaisalmer trip from delhi

राजस्थान की खूबसूरती देखने के बाद हर कोई इसका दीवाना हो जाता है। यहां घूमने के लिए कई कस्बे और गांव हैं। लेकिन अगर दिल्ली से राजस्थान जाने का प्लान बना रहे हैं, तो जैसलमेर बेस्ट जगह हो सकती है। जैसलमेर के महल, रेगिस्तान, खेल, ऊंट की सवारी आपको अलग ही अहसास देगा।

यहां आप जंगल में कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं, चांदनी रात में कैंपिंग करने का अलग ही मजा होता है। लेकिन अगर आपको लग रहा है कि जैसलमेर जाने में आपका बहुत अधिक खर्चा होगा, तो आप गलत है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम मात्र 5 हजार में जैसलमेर घूमने के टिप्स बताने वाले हैं।

इस तरह प्लान करें 5 हजार में ट्रिप

jaisalmer trip cost for  days

अगर आप कम बजट में जैसलमेर घूमने जाना चाहते हैं, तो आपको ट्रेन से सफर करना चाहिए। ट्रेन से ट्रैवल करना सस्ता होने के साथ-साथ आरामदायक भी होता है। मात्र 5 हजार में ट्रिप पूरा करने के लिए आपको स्लीपर कोच में टिकट बुक करना चाहिए। इसके लिए आपको मात्र 400 से 500 रुपये देने होंगे। इस तरह आपके आने-जाने का खर्चा मात्र 1000 हजार रुपये आएगा।

  • ध्यान रखें कि अगर आप 3AC कोच में टिकट बुक करेंगे, तो आपको 1000 से 1500 रुपये एक तरफ के टिकट के देने होंगे। इस तरह आपका आने-जाने का खर्चा 2000 से 3000 रुपये तक आएगा।

होटल का खर्चा

Jaisalmer Trip

जैसलमेर में आपको होटल का खर्चे के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो हॉस्टल में भी रात गुजार सकते हैं। हॉस्टल का मजा तो अलग ही होता है। क्योंकि यहां आपको नए दोस्त बनाने का मौका मिलता है।

साथ ही, होस्टल में एक रात रुकने के लिए आपको मात्र 500 से 600 रुपये देने होंगे। इस तरह अगर आप जैसलमेर में 2 दिन भी गुजारते हैं, तो मात्र 1000 से 1200 रुपये तक रहने का खर्चा आएगा।(जैसलमेर की इन जगहों पर घूमना है बहुत खास)

  • ध्यान रखें कि अगर आप होटल लेते हैं, तो आपको 1000 से 1500 रुपये एक रात के देने होंगे।

जैसलमेर में घूमने का खर्चा

cheap trip plan for  jaisalmer

लोगों को सबसे बड़ी समस्या यह रहती है कि आखिर जैसलमेर में घूमने कैसे जाएं। अगर आप लोकल बस लेते हैं, तो अधिक समय खर्च होता है और अगर आप कैब बुक करते हैं, तो खर्चा अधिक होता है। इसलिए आप इस ट्रिप को स्कूटी रेंट पर लेकर पूरा कर सकते हैं। जैसलमेर में आपको कई जगह, स्कूटी रेंट पर मिल जाएगी। (जयपुर ये 7 जगहें देखने जरूर जाएं)

एक दिन का स्कूटी रेंट का खर्चा 700 से 800 रुपये हैं। इस तरह 2 दिनों के लिए आपको 1400 से 1600 रुपये देने पड़ेंगे। इसके बाद 2 दिनों का पेट्रोल का खर्चा 1000 रुपये तक आएगा।

इस तरह स्कूटी की मदद से आप पूरा जैसलमेर अपनी मर्जी से घूम सकते हैं। इसमें कोई रोक-टोक भी नहीं होती और न ही आपको किसी का इंतजार करना पड़ता है। पूरा जैसलमेर आप 2400 रुपये में घूम लेंगे।

खाने का खर्चा

5 हजार के बजट में आपने 1000 रुपये ट्रेन पर आने जाने के लिए लगाया है और 1000 रुपये आप हॉस्टल में रात गुजारने के लिए दे रहे हैं। अगर अब तक का पूरा खर्चा जोड़ा जाए, तो 1000 ट्रेन+ 1000 हॉस्टल, 2400 स्कूटी= 4400 रुपये आपने अब तक खर्चा किया है। खाने के लिए आप कुछ चीजें घर से लेकर जा सकते हैं। साथ ही, आप अगर होटल की बजाय स्ट्रीट फूड से खाना खाते हैं, तो सस्ते में खाना हो सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP