Almora And Nainital Trip Plan: गर्मियों के मौसम में हिल्स स्टेशन घूमने का एक अलग ही मजा होता है। गर्मी में ठंडी जगहों पर न सिर्फ घूमना अच्छा लगता है बल्कि हसीन और मनोरम वादियों को देखकर मन तृप्त हो उठता है।
नैनीताल और अल्मोड़ा हिल स्टेशन एक ऐसा डेस्टिनेशन है जो दिल्ली से बहुत ही करीब है, इसलिए हर महीने लाखों दिल्लीवासी इन हिल स्टेशन पर घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में अल्मोड़ा और नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप दिल्ली से अल्मोड़ा और अल्मोड़ा से नैनीताल को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेखक (साहित्य मौर्या) इस यात्रा से हाल में लौटे हैं। आइए जानते हैं।
दिल्ली से अल्मोड़ा घूमने का प्लान कैसे बनाएं (पहला दिन)
- दिल्ली से अल्मोड़ा पहुंचना बेहद ही आसान है। यहां बस, ट्रेन या फिर अपनी गाड़ी से भी पहुंच सकते हैं, लेकिन अगर आप सस्ते में अल्मोड़ा पहुंचना चाहते हैं तो ट्रेन से पहुंच सकते हैं।
- दिल्ली कैंट से रोज रात (समय-8:30 बजे) को रानीखेत ट्रेन/15013 चलती है जो हल्द्वानी तक जाती है और सुबह 4:30 पहुंच जाती है। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर बस स्टैंड है। बस स्टैंड से बस पकड़कर अल्मोड़ा पहुंच सकते हैं। अगर 5 या 6 बजे के बीच में बस पकड़ते हैं तो सुबह 8 बजे तक अल्मोड़ा पहुंच जाएंगे।
- नोट: दिल्ली से हल्द्वानी जाने के लिए स्लीपर क्लास का किराया लगभग 210 रुपया है। हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए बस का किराया लगभग 80 रुपया है यानी आप 290 में अल्मोड़ा पहुंच जाएंगे।
- अल्मोड़ा में आप मॉल रोड़ के अपसस रूम बुक कर सकते हैं। यहां पर लगभग 500-800 रुपये के बीच में बेहतरीन होटल्स मिल जाते हैं। मॉल रोड़ के आसपास खाने के लिए होटल भी मिल जाएंगे।
- जिस दिन अल्मोड़ा पहुंचें उस दिन अल्मोड़ा में मौजूद जगहों को जैसे-जीरो पॉइंट, जागेश्वर टेम्पल, सूर्य मंदिर और बिनसर आदि जगहों पर एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन जगहों पर घूमने के लिए स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं।
- पहले दिन अल्मोड़ा घूमने के बाद रात को अल्मोड़ा में ही स्टे कर लें। अगले दिन अल्मोड़ा से नैनीताल के लिए निकल सकते हैं, क्योंकि दूसरे दिन अल्मोड़ा और नैनीताल के रास्ते में एक से एक बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।(उत्तराखंड का अद्भुत खजाना है गोपेश्वर)
अल्मोड़ा से नैनीताल के बीच में घूमने की जगह (दूसरा दिन)
- अगले दिन जब आप नैनीताल के लिए निकलेंगे तो रास्ते में पड़ने वाली एक से एक बेहतरीन जगहों को आसानी से एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- सबसे पहले अल्मोड़ा से चौसली के लिए टैक्सी या बस लेकर पहुंच जाए। चौसली में आप अद्भुत खूबसूरती देखने के अलावा और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों की खूबसूरत नज़ारा देख सकते हैं।
- अब चौसली से बस लेकर मनरसा या फिर सूयाल्बारी पहुंच सकते हैं, क्योंकि ये दिनों स्थान आसपास ही मौजूद है। मनरसा में आप अद्भुत झील का दीदार भी कर सकते हैं। इसके अलावा सूयाल्बारी हरियाली का अद्भुत नज़ारा देखते हुए नैनीताल पहुंच सकते हैं।
- इसके बाद मनरसा या फिर सूयाल्बारी से बस या कैब बुक करके नैनीताल पहुंच जाए, क्योंकि इस जगहों पर घूमते-घूमते शाम हो जाता है। नैनीताल पहुंचते ही मॉल रोड़ में रूम बुक कर सकते हैं। अल्मोड़ा से नैनीताल पहुंचने में लगभग 300-400 रुपये लग सकते हैं।
नैनीताल में घूमने और वापस दिल्ली आने का प्लान (तीसरा दिन)
- तीसरे दिन शाम तक आसानी से नैनीताल को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए सुबह में जल्दी से उठकर फ्रेश हो जाएं और मॉल रोड़ से स्कूटी बुक कर लें। दिन भर घूमने के लिए 500 रूपये में स्कूटी मिल जाती है।
- स्कूटी बुक करने के बाद नैनीताल में नैनी झील, केव गार्डन, नैना देवी मंदिर और नैनीताल चिड़ियाघर को सबसे पहले एक्सप्लोर करें, क्योंकि ये जगहें मॉल के आसपास ही हैं।
- इसके बाद नैना पीक, टिफिन टॉप, स्नो व्यू प्वाइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर समय रहता है तो आप भीमताल को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- अगर सुबह-सुबह जल्दी से स्कूटी से निकलते हैं तो शाम 4-5 बजे तक आसानी से सभी जगहों को एक्सप्लोर करके नैनीताल बस स्टैंड पहुंच सकते हैं जो मॉल रोड़ के पास ही मौजूद है।
- तीसरे दिन शाम 5 बजे के आसपास में बस पकड़ते हैं तो शाम 7 बजे तक हल्द्वानी पहुंच जाएंगे।(Sosan की खूबसूरती के आगे शिमला है फीका)
- हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रानीखेत ट्रेन/15014 रात 8:30 में खुलती है यानी तीसरे दिन ट्रेन पकड़कर सुबह 5 बजे तक दिल्ली कैंट पहुंच जाएंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@sahitya)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों