उत्तराखंड का अद्भुत खजाना है गोपेश्वर, इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर

Gopeshwar In Uttarakhand: अगर आप भी उत्तराखंड की किसी अद्भुत और हसीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको गोपेश्वर की इन खूबसूरत जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

 

famous places to visit in gopeshwar in uttarakhand

Places To Visit In Gopeshwar: देव भूमि यानी उत्तराखंड की धरती पर ऐसी कई अद्भुत और अनोखी जगहें हैं जहां घूमने का बाद सैलानी अपने आप को अभिभूत महसूस करता है। इसलिए उत्तराखंड में हर दिन हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने और मस्ती-धमाल करने के लिए पहुंचते रहते हैं।

हर बार हम आपको हिमाचल, उत्तराखंड आदि राज्यों की कुछ ऐसी जगह के बारे में बताने की कोशिश करते रहते हैं जहां जाने के बाद सैलानी का दिल और दिमाग तृप्त हो उठें।

इस लेख में हम आपको उत्तराखंड में मौजूद गोपेश्वर की कुछ अद्भुत और अनोखी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन जगहों के बारे में जानने के बाद आप भी जरूर एक्सप्लोर करना चाहेंगे। आइए जानते हैं।

सागर गांव (Sagar Village)

Sagar Village

गोपेश्वर में घूमने और मौज-मस्ती करने की बात होती है तो सबसे पहले सागर गांव का जरूर नाम लिया जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और जगह-जगह घास के मैदान में लिपटा यह गांव असीम खूबसूरती के लिए काफी फेमस है।

यह गांव सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि, स्थानीय परंपरा के मामले में भी मुख्य स्थान माना जाता है। यह गांव रुद्रनाथ ट्रेक की शुरुआती बिंदु लिए के लिए भी जाना जाता है। आपको बता दें कि सागर गांव मुख्य शहर से लगभग 5-7 किमी की दूरी पर है और यहां जाने के लिए ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Sosan की खूबसूरती के आगे शिमला भी लगता है फीका

गोपीनाथ मंदिर (Gopinath Temple)

Gopinath Temple

गोपेश्वर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शामिल गोपीनाथ मंदिर एक प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर है। भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर सैलानियों को काफी आकर्षित करता है। यह माना जाता है कि इस पवित्र मंदिर का निर्माण राजा सग्गर द्वारा करवाया गया था।(भंजरारू की ठंडी हवाओं में घूमने पहुंचें)

आपको बता दें कि पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते सैलानियों भी यहां काफी अधिक संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं। मंदिर से गोपेश्वेर शहर का नजारा देखते ही बनता है। मंदिर के एक कोने में सेल्फी पॉइंट भी है जहां सैलानी खूबसूरत तस्वीर कैद कर सकते हैं।

पीपलकोटी (Pipalkoti)

Pipalkoti

गोपेश्वेर से लगभग 23 किमी की दूरी पर मौजूद पीपलकोटी एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक जगह है। घने जंगल, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

पीपलकोटी जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए लोकप्रिय है ठीक उसी तरह एडवेंचर के लिए भी फेमस है। यहां लगभग 10 किमी लंबा ट्रेक मौजूद है जो हसीन पहाड़ों और जंगलों के बीच से होकर गुजरता है। आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में भी यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है।

इसे भी पढ़ें:कांगड़ा से भी बेहद खूबसूरत है हिमाचल की यह अद्भुत जगह

गोपेश्वर में घूमने की अन्य जगहें

गोपेश्वर में सागर गांव गोपीनाथ मंदिर और पीपलकोटी जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करने के अलावा अन्य कई जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। गोपेश्वर में मौजूद पवित्र चन्द्रिका देवी मंदिर, चमोला नाथ मंदिर और अनसुइया देवी मंदिर जैसे स्थल पर भी घूमने जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोपेश्वर से लगभग 65 किमी की दूरी पर मौजूद औली में भी घूमने के लिए जा सकते हैं।(अप्रैल में घूमने की बेहतरीन जगहें)

गोपेश्वर कैसे पहुंचें?

how to reach gopeshwar from delhi

गोपेश्वर पहुंचना बहुत आसान है। गोपेश्वर के सबसे पास में जौलीग्रांट एयरपोर्ट है। यहां से गोपेश्वर की दूरी लगभग 205 किमी है। सबसे पास में हरिद्वार रेलवे स्टेशन है। यहां से गोपेश्वर की दूरी लगभग 233 किमी है। ऋषिकेश से बस लेकर यहां पहुंच सकते हैं। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों से गोपेश्वेर के लिए बस भी चलती है।

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP