अब बस कुछ ही समय रह गया है और हम इस साल यानी 2023 को अलविदा कहने वाले हैं। इस साल सोशल मीडिया पर काफी कुछ नया हुआ और उन चीजों को लोगों ने काफी हद तक पसंद भी किया है। ऐसे में आज हम आपको 2023 के 10 रील्स के बारे में बताएंगे जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इनकी लोकप्रियता इतनी रही कि केवल भारतीय ही नहीं बल्कि विदेश के लोगों ने भी इन रील्स को देखा और खूब प्यार बरसाया। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ खास ट्रेंड्स के बारे में बताएं जो इस साल गूगल सर्च पर सबसे ऊपर रहे है।
शिवांजली पोरजे (Shivanjali Porje)
शिवांजली पोरजे के रील्स को दर्शक देखना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। Blink And express वाले इस पोपुलर रील पर उनके करीब 26 करोड़ व्यूज आए हैं। उनके इस रील पर केवल व्यूज ही नहीं बल्कि जमकर लाइक्स और कमेंट्स भी आए है। उनके इस रील को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि उनके अकाउंट पर मौजूद हर एक रील को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं।View this post on Instagram
खाबी (Khaby)
खाबी का एक वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस वीडियो पर करीब 28.9 करोड़ बार देखा गया है। काफी लोग उनके इस रील से कनेक्ट कर पा रहे हैं। यहीं कारण है कि उनके इस रील पर व्यूज के हिसाब से काफी ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स आए है।View this post on Instagram
जसमीन कौर ( Jasmine Kaur)
View this post on Instagram
'सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ इस रील को बोलनी वाली महील जसमीन कौर ने रील्स की दुनिया में धूम मचा दिया है। उनके इस रील्स को कई सेलेब्स ने बनाया है। देखते ही देखते यह रील कब वायरल हो गया पता नहीं चला। दीपीका पादुकोण ने भी इस रील पर एक वीडियो शेयर किया है।
महिला ने खाया झूठा च्यूइंगम (Influencer Eating From Gum Wall)
Influencer shocks tourists by licking and chewing old gum on Washington Gum Wall pic.twitter.com/NKwvlIqrW9
— Game of X (@froggyups) November 2, 2023
कुछ समय पहले सोसल मीडिया पर एक अजीब वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में सोशल मीडिया अमेरिकी इंफ्यूलेंसर गम वॉल झूठे च्यूइंगम को खाते हुए दिखती है। उनके इस वीडियो को लोगों ने जमकर वायरल किया था ।
जसमीन कौर ( Jasmine Kaur)
दिल्ली के तिलक नगर में सूट बेचने वाली महिला रील के जरिए खुद के बिजनेस को काफी यूनिक तरीके से प्रमोट करती है। उनका एक और रील काफी वायरल हुआ था। जिसमें वह अपने शूट को कहती है कि 'लड्डू पीला कलर' उनके इस रील को दर्शक ने खूब पसंद किया है।
इसे जरूर पढ़ें- ये 14 चीजें सोशल मीडिया पर करेंगी शेयर तो उड़ेगा मजाक और हो जाएगी मुश्किल
तवे पर बैठा नजर आया बाबा
चुलीवरील मटण, मिसळ, आईस्क्रीम नंतर आता मार्केट मध्ये चुलीवरील बाबा आलाय 🤣 pic.twitter.com/NPF3rR3eCU
— Pratik S Patil (@Liberal_India1) March 21, 2023
एक और रील्स काफी ज्यादा वायरल हुआ था जहां एक बाबा लोहे के लंबे चूल्हे पर बैठा नजर आ रहा है। खैर खास बात यह है कि यह चूल्हा जल रहा है लेकिन बाबा को कुछ भी नहीं हो रहा है। उनके इस वीडियो पर जमकर व्यूज आए थे।
इसे जरूर पढ़ें-सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर्स बढ़ाना क्यों पड़ सकता है भारी
पुलिस की गाड़ी पर बैठकर बनाई रील
जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ तो तुरंत पुलिस हरकत में आ गई। मिनटों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस वीडियो में एक लड़की ने पुलिस की गाड़ी पर बैठकर रील बना दी।
उर्फी जावेद
यू तो उर्फी हमेशा अतरंगी फैशनसेंस में ही नजर आती है। हालांकि उनके इस वायरल वीडियो में उनका अंदाज काफी अलग था। उर्फी जावेद के पुलिस द्वारा पकड़े जाने का वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। ऐसे में उनका यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था।
कौन है ओरी
View this post on Instagram
सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला व्यक्ति ओरी का हर एक रील सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है। उसे सेलेब्स के साथ हमेशा स्पार्ट किया जाता है ऐसे में उनका एक वीडिया काफी ज्यादा पौपुलर हुआ था।
साइकिल पर डांस करती दिखी लड़की
View this post on Instagram
इन दिनों एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साइकिल पर हाथों में दीया लेकर डांस करती इस लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो को दर्शकों ने काफी अधिक पसंद किया है।अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों