संध्याकाल में जरूर करें ये काम

ज्योतिष शास्त्र में दिनचर्या से जुड़े कई काम बताये गए हैं जो बेहद शुभ और लाभकारी माने जाते हैं। ठीक ऐसे ही शाम के समय में भी कुछ कार्यों को करने का विशेष वर्णन मिलता है। 

shaam ke samay kaun se kaam karna shubh hai

Shaam Ke Samay Kya Kare: ज्योतिष शास्त्र में दिनचर्या से जुड़े कई काम बताये गए हैं जो बेहद शुभ और लाभकारी माने जाते हैं। ठीक ऐसे ही शाम के समय में भी कुछ कार्यों को करने का विशेष वर्णन मिलता है। आज हम ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आपको इस लेख में यह बताएंगे कि आपको संध्याकाल के समय कौन से काम करने चाहिए और क्या है उन कामों को करने के लाभ।

शाम के समय जलाएं तुलसी पर दीया (Lighting Lamp Near Tulsi Plant In Evening)

what to do in evening as per astrology

तुलसी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में शाम के समय तुलसी के पास दीया अवश्य जलाना चाहिए। इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और घर की आर्थिक स्थिति भी सुधरने लगती है। धन लाभ के योग बनते हैं। धन में वृद्धि होती है।

शाम के समय करें इन मंत्रों का जाप (Chant These Mantras In Evening)

शाम के समय कुछ मंत्रों का जाप करना भी शुभ और पुण्यकर माना गया है। इन मंत्रों के जाप से सुख-समृद्धि आती है। मंत्र हैं: हर हर मुकुन्दे, ऊं सा ता ना मा, अच्युतानन्त गोविन्द नामोच्चारणभेषजात्। नश्यन्ति सकला: रोगा: सत्यं सत्यं वदाम्यहम्।।

शाम के समय घर में यहां छिड़कें नमक (Sprinkle Salt In Evening)

शाम के समय घर के टॉयलेट और बाथरूम में नमक का छिड़काव जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और घर में सकारात्मकता का संचार होने लग जाता है। बुरी नजर भी उतर जाती है।

यह भी पढ़ें:ये राशियां हैं लड्डू गोपाल की प्रिय, जानें

शाम के समय धोएं घर की देहरी (Wash Threshold In Evening)

what to do in evening as per astro

शाम के समय घर की देहरी को अवश्य धोना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि घर की देहरी का नाता राहु ग्रह से होता है। ऐसे में घर की देहरी शाम के समय धोने से राहु का दुष्प्रभाव कम होता है और कुंडली में राहु मजबूत होता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर शाम के समय कौन से ऐसे काम हैं जिन्हें करना ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही शुभ एवं लाभदायक माना गया है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP