herzindagi
which mantra we should chant while offering food to laddu gopal

Laddu Gopal: लड्डू गोपाल को भोग लगाते समय जरूर करें इस मंत्र का जाप

आप में से बहुत से लोगों के घर में लड्डू गोपाल स्थापित जरूर होंगे। लड्डू गोपाल की सेवा-पूजा से लेकर उन्हें स्नान कराने, सुलाने, उठाने और भोग लगाने से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें शास्त्रों में बताई गई हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-03-20, 12:54 IST

Laddu Gopal Ko Bhog Lagate Samay Kaun Sa Mantra Bole: आप में से बहुत से लोगों के घर में लड्डू गोपाल स्थापित जरूर होंगे। लड्डू गोपाल की सेवा-पूजा से लेकर उन्हें स्नान कराने, सुलाने, उठाने और भोग लगाने से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें शास्त्रों में बताई गई हैं। ठीक ऐसे ही इन कार्यों को करने के दौरान बोले जाने वाले मंत्रों का भी उल्लेख मिलता है। इसी कड़ी में आज हम ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानेंगे कि लड्डू गोपाल को भोग लगाने के दौरान कौन से मंत्र का जाप करना चाहिए और क्या है इसका महत्व।

लड्डू गोपाल को भोग लगाते समय क्या बोलें? (What To Speak While Offering Food To Laddu Gopal)

laddu gopal bhog mantra

लड्डू गोपाल को भोग लगाते समय 'त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।' मंत्र का जपा करना चाहिए। इस मंत्र का अर्थ है कि मेरे पास जो भी है भगवान वो सब आपने ही दिया है और अब उसी को भोग के रूप में मई आपको अर्पित कर रहा हूं। इसे ग्रहण करें और अपनी कृपा मुझ पर बनाए रखें। 

यह भी पढ़ें: लड्डू गोपाल को सुलाते समय कहीं आप भी तो नहीं करते ये भूल

लड्डू गोपाल को जब भी भोग लगाएं इस मंत्र का जाप अवश्य करें। शास्त्रों एवं श्रीमदभागवत में ऐसा बताया गया है कि इस मंत्र का जाप करने से लड्डू गोपाल उस भोग को साक्षात पाते हैं और ऐसा भोग जब कोई व्यक्ति प्रसाद के रूप में ग्रहण करता है तो उसके शरीर के सभी दोष दूर हो जाते हैं। साथ ही, वह व्यक्ति स्वस्थ्य रहता है। 

यह भी पढ़ें: लड्डू गोपाल को किन-किन चीजों से स्नान कराना चाहिए?

लड्डू गोपाल को भोग लगाते समय मंत्र जाप के अलावा एक और काम भी करना चाहिए। जब आप भोग लगा रहे हों तब इस मंत्र को पढ़े और फिर उसके बाद मंदिर में पर्दा कर दें और वहां से हट जाएं। असल में ऐसा कहा जाता है कि लड्डू गोपाल राधा रानी के साथ भोग पाते हैं। ऐसे में अवरोध न हो इसलिए भोग के दौरान पर्दा करना चाहिए।

 

अगर आपके घर में भी लड्डू गोपाल स्थापित हैं और आप उनका भोग लगाते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर लड्डू गोपाल को भोग लगाते समय कौन से मंत्रों का जाप करें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।