हम सभी घर में पूजा-पाठ के लिए मंदिर की स्थापना करते हैं। मंदिर एक ऐसा स्थान होता है जहां आप ईश्वर भक्ति में ध्यान लगाकर मन को शांति प्रदान कर सकते हैं। जितना महत्व घर के लिए मंदिर का होता है उतना ही इसमें रखी मूर्तियों का भी होता है। घर में आप मूर्तियों की संख्या कितनी रखते हैं इसका सम्बन्ध भी ज्योतिष से होता है।
हालांकि मंदिर में रखी जाने वाली मूर्तियों की संख्या आपकी अपनी पसंद पर निर्भर कर सकता है. लेकिन अगर आप ज्योतिष की मानें तो इसके अनुसार किसी भी भगवान की एक से अधिक मूर्ति न रखने की सलाह दी जाती है।
ऐसे ही लड्डू गोपाल की मूर्तियों से जुड़े भी कुछ नियम हैं जिनका पालन जरूरी माना जाता है। यदि आप घर में लड्डू गोपाल रखती हैं तो आपको उनके पूरा-पाठ से जुड़े सभी नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। एक अहम् सवाल जो हमारे मन में आता है वो यही होता है कि क्या हम घर में दो लड्डू गोपाल रख सकते हैं? आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें इसके बारे में विस्तार से।
आमतौर पर घर में लोग एक ही लड्डू गोपाल की मूर्ति रखते हैं और उनका पूजन पूरे विधि-विधान के साथ करते हैं। मान्यता है कि घर में अगर लड्डू गोपाल की मूर्ति रखी होती है तो आपको उनके सभी नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।
लड्डू गोपाल की भक्ति करना एक प्रथा होने के साथ भक्तों के विश्वास पर भी निर्भर करता है। जो भक्त लड्डू गोपाल को रखते हैं वो उनका पालन-पोषण एक छोटे बच्चे की ही तरह करते हैं।
अगर हम बात करते हैं लड्डू गोपाल की मूर्तियों की संख्या के बारे में तो ज्योतिष के अनुसार आप घर में दो लड्डू गोपाल रख सकते हैं। हालांकि यदि आप दो मूर्तियां रखते हैं तो आपको एक लड्डू गोपाल की पूजा कृष्ण के बाल रूप की तरह और दूसरे की पूजा बलराम के बाल रूप की तरह करनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: घर में कितने लड्डू गोपाल रखना है शुभ, जानें नियम
लड्डू गोपाल की स्थापना करना आपकी श्रद्धा का ही एक हिस्सा होता है। वैसे तो आप किसी भी शुभ दिन में घर पर लड्डू गोपाल की स्थापना कर सकते हैं, लेकिन यदि आप जन्माष्टमी या पूर्णिमा तिथि को इनकी स्थापना करते हैं तो ये आपके लिए ज्यादा शुभ हो सकता है।
किसी भी मूर्ति की स्थापना के कुछ विशेष नियम होते हैं और उनके नियमों का पालन करके घर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है। ऐसे में लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करने के लिए इनकी मूर्ति घर लाएं और उनका नामकरण करें।
आप उन्हें सम्मान पूर्वक पंचामृत से स्नान कराएं और फिर नए वस्त्र पहनाएं। लड्डू गोपाल के लिए एक उचित स्थान या चौकी बनाएं और उसमें इनकी स्थापना करें। जब आप दूसरे लड्डू गोपाल घर में लाएं तब भी आपको इन्हीं नियमों का पालन करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: लड्डू गोपाल का ये पाठ दूर कर सकता है आपके सभी दुख और संताप
लड्डू गोपाल को सबसे ज्यादा माखन मिश्री पसंद है इसलिए उन्हें दिन के पहले भोग के रूप में माखन मिश्री अर्पित करें। इसके बाद आप उन्हें दूध का भोग लगाएं जिससे उनकी दिनचर्या का आरंभ होता है।
ऐसा माना जाता है कि वो कान्हा का बाल रूप ही हैं, इसलिए आपको उनकी देखभाल एक छोटे बच्चे की तरह ही करने की सलाह दी जाती है। लड्डू गोपाल को कम से कम दिन में 4 बार भोग लगाना चाहिए और ध्यान रहे कि उनके भोग में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल न किया गया हो।
अगर आप घर में दो लड्डू गोपाल रख रही हैं तो उनकी स्थापना के नियमों और उनकी पूजन से जुड़ी बातों को जरूर ध्यान में रखें। इससे आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Images: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।