घर में कितने लड्डू गोपाल रखना है शुभ, जानें नियम

ज्यादातर लोग घर के मंदिर में लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करते हैं। आइए जानें इनकी कितनी मूर्तियां रखना शुभ है और इसके नियम क्या हैं। 

laddu gopal astro tips by expert

आपने अक्सर लोगों को घर के मंदिर में लड्डू गोपाल की मूर्ति रखते और उसकी पूजा करते हुए देखा होगा। लोग नियम से उनकी पूजा करते हैं और उन्हें भोग भी लगाते हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले लोग भी अपनी श्रद्धा से उनका पूजन और अपने घर के मंदिर में लड्डू गोपाल की स्थापना करते हैं।

भक्तों में उनके प्रति श्रद्धा भाव इतना ज्यादा होता है कि उनकी सेवा करने के साथ वो उन्हें अपने परिवार का सदस्य ही मानते हैं। यही नहीं कई बार हम मंदिर में एक से ज्यादा लड्डू गोपाल की मूर्तियां रखते हैं।

हालांकि ज्योतिष में घर के मंदिर में एक ही भगवान की एक से ज्यादा मूर्तियां रखने की मनाही है। लेकिन इस बात के बारे में विस्तार से जानने के लिए कि लड्डू गोपाल की क्या एक से ज्यादा मूर्तियां रखी जा सकती हैं, हमने ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से बात की। आइए उनसे जानें लड्डू गोपाल की मूर्तियों से जुड़े कुछ नियमों के बारे में।

घर के मंदिर में कितनी लड्डू गोपाल की मूर्तियां रखी जा सकती हैं?

laddu gopal idol astro

अगर आप लड्डू गोपाल की मूर्तियां घर के मंदिर में रखती हैं तो एक मूर्ति रखना सबसे अच्छा विकल्प है। दरअसल हम एक मूर्ति के सेवा पूरे नियमों से कर सकते हैं और उन्हें भोग में भी उनकी पसंद की सामग्री चढ़ा सकते हैं। अगर हम लड्डू गोपाल को कृष्ण के बाल रूप में पूजते हैं तो एक मूर्ति ही रखनी चाहिए और उनका नियमित श्रृंगार करना चाहिए, इससे घर की सुख समृद्धि बनी रहती है।

इसे जरूर पढ़ें: घर पर रखें हैं लड्डू गोपाल तो इन नियमों का करें पालन, पंडित जी से जानें

क्या घर के मंदिर में एक से ज्यादा लड्डू गोपाल की मूर्तियां रखी जा सकती हैं?

यदि ज्योतिष की मानें तो आपको एक ही भगवान की एक मूर्ति ही घर के मंदिर में रखनी चाहिए, लेकिन यदि आप एक से ज्यादा लड्डू गोपाल की मूर्तियां रख रही हैं तो आपको ध्यान में रखना है कि दोनों की पूजा अलग रूपों में करनी चाहिए। इसका मतलब यह है कि एक मूर्ति की पूजा बाल कृष्ण और दूसरी मूर्ति की पूजा बाल बलराम के रूप में करें। इससे आपको पूजा का पूर्ण फल मिलता है और घर में समृद्धि बनी रहती है।

घर में लड्डू गोपाल की कैसी मूर्ति रखनी चाहिए?

laddu gopal idol rules

लड्डू गोपाल की मूर्ति आपको बहुत ज्यादा बड़ी नहीं रखनी चाहिए। आप अपने अंगूठे के आकार की या 3 इंच तक की मूर्ति रखें तो ज्यादा शुभ है। इससे बड़ी किसी भी मूर्ति की पूजा या स्थापना घर के मंदिर में न करें। इससे बड़ी मूर्तियों की पूजा मंदिर में पुजारी के द्वारा ही करने की सलाह दी जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: लड्डू गोपाल का ये पाठ दूर कर सकता है आपके सभी दुख और संताप

घर के मंदिर में लड्डू गोपाल रखने के नियम

अगर आप घर में लड्डू गोपाल रखती हैं तो आपको कुछ विशेष नियमों का पालन जरूर करना चाहिए जिससे घर की समृद्धि बनी रहे और उनकी पूजा का पूर्ण फल मिले।

  • लड्डू गोपाल को नियमित स्नान कराना चाहिए और साफ़ वस्त्र पहनाने चाहिए। जिस तरह हम नियमित रूप से स्नान करते हैं और साफ़ वस्त्र पहनते हैं वैसे ही उन्हें भी स्नान कराना जरूरी माना जाता है।
  • लड्डू गोपाल को दिन में कम से कम 4 बार भोग लगाना चाहिए। हमेशा ध्यान रखें कि भोग में सात्विक भोजन ही चढ़ाएं।
  • लड्डू गोपाल के वस्त्र प्रतिदिन बदलने चाहिए और उनका श्रंगार करना चाहिए। साथ ही, उनके माथे पर चन्दन का तिलक लगाना चाहिए।
  • कभी भी उन्हें घर में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। अगर आप ज्यादा समय के लिए बाहर जा रही हैं तो उन्हें भी अपने साथ ले जाएं।
  • रात होते ही उन्हें उनके बिस्तर पर सुला देना चाहिए और मंदिर का पर्दा गिरा देना चाहिए।
  • जब भी आप सुबह उठें तो स्नान के बाद लड्डू गोपाल की आरती करें और शाम को भी उनकी आरती करें।

अगर आप लड्डू गोपाल की मूर्ति रखती हैं तो यहां बताई बातों को ध्यान में रखें जिससे सुख समृद्धि बनी रहे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP