लड्डू गोपाल को सुलाते समय कहीं आप भी तो नहीं करते ये भूल

आप में से बहुत से लोगों के घर लड्डू गोपाल स्थापित होंगे और उनकी पूजा-सेवा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखते होंगे लेकिन लड्डू गोपाल को जब आप सुलाते हैं तो कहीं जाने-अनजाने कुछ गलतियां तो नहीं कर बैठते।  

vidhi to follow while putting laddu gopal to sleep

Laddu Gopal Ke Shayan Ke Niyam: आप में से बहुत से लोगों के घर लड्डू गोपाल स्थापित होंगे और उनकी पूजा-सेवा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखते होंगे लेकिन लड्डू गोपाल को जब आप सुलाते हैं तो कहीं जाने-अनजाने कुछ गलतियां तो नहीं कर बैठते।

असल में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि लड्डू गोपाल को शयन कराते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिनके बारे में शास्त्रों में भी वर्णन मिलता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि लड्डू गोपाल को सुलाते समय हमें कौन सी भूल करने से बचना चाहिए।

लड्डू गोपाल को सुलाने के नियम (Laddu Gopal Ko Kaise Shayan Karayein)

things to keep in mind while putting laddu gopal to sleep

लड्डू गोपाल को सुलाने से पहले हमेशा उन्हें दूध का भोग लगाना चाहिए। यानी कि जब आप लड्डू गोपल को खाने का भोग लगाते हैं तब उसके थोड़े समय बाद ही लड्डू गोपाल को पहले दूध का भोग लगाएं और फिर उसके बाद ही लड्डू गोपाल को सुलाएं।

यह भी पढ़ें:Laddu Gopal Bhog: पीरियड्स में लड्डू गोपाल को कैसे भोग लगाएं?

लड्डू गोपाल को सुलाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि उन्हें बिलकुल ऐसे सुलाएं जैसे आप खुद सोते हैं। उदाहरण के तौर पर अभी सर्दी का समय लिहाजा आप कंबल या रजाई लेकर सोते होंगे तो लड्डू गोपाल को भी रजाई या कंबल उढ़ाकर सुलाएं।

things to remember while putting laddu gopal to sleep

लड्डू गोपाल को सुलाने के समय के बारे में शास्त्रों में बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार, लड्डू गोपाल को दो समय ही सुलाना चाहिए, एक दिन में और दूसरा रात में, अगर आप दिन में लड्डू गोपाल को नहीं सुलाते हैं तो आज से ही दिन में भी सुलाएं।

यह भी पढ़ें:लड्डू गोपाल को किन-किन चीजों से स्नान कराना चाहिए?

लड्डू गोपाल को सुलाने के बाद उनके मंदिर (मंदिर जानें के लाभ)का पर्दा लगा देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जब हम घर में लड्डू गोपाल को सुलाते हैं तो वह सोने से पहले श्री राधा रानी से मिलने जाते हैं या राधा रानी उनसे मिलने आती हैं, फिर ही लड्डू गोपाल सोते हैं।

आपके घर में भी अगर लड्डू गोपाल हैं और आप उन्हें शयन कराते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर लड्डू गोपाल को सुलाते समय किन नियमों का पलान करना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP