Ghar Par Is Dhatu Ke Rakhen Laddu Gopal: हिन्दू धर्म में भगवाना की पूजा के लिए मूर्ति स्थापना का विधान है।
मान्यता है कि मूर्ति स्थापना के बाद घर में भगवाना का वास स्थापित होता है और किया गया पूजा-पाठ फलित होता है।
ठीक ऐसे ही लड्डू गोपाल की पूजा-सेवा के लिए भी उनके बाल स्वरूप की घर में स्थापना करने की बात कही गई है।
ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं लड्डू गोपाल की स्थपाना विधि, नियम और अन्य जरूरी बातें।
लड्डू गोपाल की पूजा कैसे है अलग?
- लड्डू गोपाल की पूजा नहीं बल्कि सेवा की जाती है क्योंकि यह श्री कृष्ण का बाल स्वरूप है।
- स्थापना के बाद लड्डू गोपाल को किसी बच्चे की तरह ही खिलाया, पिलाया और सुलाया जाता है।
- लड्डू गोपाल की अष्टयाम सेवा (क्या होती है अष्टयाम सेवा) का विधान है यानी कि आठ प्रहर की भिन्न-भिन्न रूप से सेवा।
- लड्डू गोपाल घर में हैं तो बाहर कहीं भी जाते समय उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाता है।
- लड्डू गोपाल की सेवा में स्नान, भोग, वस्त्र, शयन, आरती, श्रृंगार आदि कर्म शामिल हैं।
लड्डू गोपाल की मूर्ति किस धातु की हो?
- यूं तो लड्डू गोपाल की मूर्ति पीतल, तांबा, कांसा, चांदी, स्वर्ण आदि धातु की हो सकती है।
- मगर अष्टधातु से बने लड्डू गोपाल को घर में स्थापित करना शुद्ध और उत्तम माना गया है।
- अष्ट धातु से बने लड्डू गोपाल घर में रखने से अष्ट रोगों, दुखों एवं दोषों का नाश होता है।
- अष्ट धातु के लड्डू गोपाल घर में रखने से मूर्ति की दिव्यता और पवित्रता बनी रहती है।
- मान्यता है कि अष्ट धातु से बने लड्डू गोपाल (लड्डू गोपाल का पाठ) घर में रखने से उनका साक्षात वास होता है।
- साथ ही, 6 इंच से बड़े अष्ट धातु से बने लड्डू गोपाल घर में नहीं रखने चाहिए।
- ऐसा करने से मंदिर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है और जिससे उसकी शुद्धता भंग होती है।
- घर में अष्ट धातु के लड्डू गोपाल रखने के बाद दिन में आठ बार उन्हें भोग लगाना चाहिए।
आप भी घर पर लड्डू गोपाल रखने से पहले मूर्ति की धातु और स्थापना नियमों से जुड़ी इन बातों का ध्यान अवश्य रखें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: shutterstock, pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों