आपने कई सारी चीजें अपने आस पास देखी होंगी जिनका आकार हमेशा एक जैसा ही रहता है। इन सबके पीछे कोई न कोई कारण जरूर छिपा होता है। अगर बात करे कुएं की तो उसका आकार हमेशा गोल ही देखने को मिलता है लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है की आखिर ऐसा क्यों होता है ?
आपको बता दें कि इसके पीछे कई सारे कारण हैं। इस लेख में हम आपको उन सभी कारणों के बारे में बताएंगे।
1) गोल आकार में ड्रिल करना होता है आसान
आपको बता दें कि जब भी कोई गोल आकार बनाने के लिए ड्रिल मशीन से ड्रिलिंग की जाती है तो वह आसानी से हो जाती है। कुएं को गोल आकार में इसलिए बनाया जाता है क्योंकि इस आकर में ड्रिल करना बाकी आकर को ड्रिल करने के मुकाबले आसान होता है। अगर कुआं किसी और आकार में ड्रिल किया जाएगा तो उसमें ज्यादा मेहनत लगेगी साथ ही खोदना भी काफी मुश्किल होगा।
इसे भी पढ़ें - क्यों टायरों का रंग हमेशा होता है काला ?
2) कुआं अपने भार के कारण जमीन में नहीं धंसेगा
आपको बता दे कि गोल आकार में कुआं बनाने से कुएं की मिट्टी जल्दी जमीन में नहीं धंसती है। इससे कुएं पर कम प्रेशर भी बनता है और जमीन में धंसने की संभावना बहुत कम हो जाती है। आपको बता दें कि गोल आकार की वजह से ही कई सालों तक कुएं की दीवारें नहीं गिरती हैं।
इसे भी पढ़ें - क्यों स्कूल बस का रंग होता है पीला?
3) गोल कुआं होता है ज्यादा स्थिर और मजबूत
किसी दूसरे आकार की तुलना में गोल कुआं ज्यादा मजबूत होता है और अपनी जगह पर स्थिर रहता है। आपको बता दें कि जब भी किसी लिक्विड को कहीं भी स्टोर किया जाता है तो लिक्विड उसकी दीवारों पर प्रेशर डालता है। अगर कुआं किसी अन्य आकार का होता तो पानी का प्रेशर उस आकार के कोनों की दीवारों पर सबसे ज्यादा पड़ता जिसकी वजह से कुएं की दीवारों को नुकसान भी पहुंचता है।(Interesting Facts: आखिर क्यों पीले रंग की होती है टैक्सी?)
यह तो आप जानते ही हैं कि गोल होने की वजह से कुएं में कोई भी कोना नहीं होता है। जिस वजह से पानी का प्रेशर भी हर तरफ एक समान ही पड़ता है और कुएं को जल्दी कोई भी नुकसान नहीं होता है।
इन सभी कारणों की वजह से कुएं का आकार हमेशा गोल होता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik/unsplash
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों