herzindagi
why we give rose to partner

जानें Rose Day पर क्यों दिया जाता है गुलाब

Why Do We Give Red Roses: हम हर साल फरवरी महीने में रोज डे मनाते हैं। इस दिन कप्लस एक दूसरे को रोज देते हैं। पर क्या आपको पता है कि रोज देने का क्या अर्थ होता है?    
Editorial
Updated:- 2023-02-06, 12:51 IST

Why Do We Give Red Roses:सालभर में आने वाला हर एक महीना बहुत खास होता है लेकिन फरवरी थोड़ा अलग है। इस महीने को इश्क का महीना कहा जाता है। ना सिर्फ वैलेंटाइन डे की वजह से बल्कि रोज, प्रोपोज और चॉकलेट डे जैसे कई दिन भी इस महीने को अलग बनाते हैं।

फरवरी महीने में रोज डे मनाया जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हम पार्ट्नस को गुलाब का फूल ही क्यों देते हैं? इसी विषय के बारे में हम आज आपको आर्टिकल में बताने वाले हैं।

प्यार का प्रतीक माना जाता है गुलाब

why rose is different

गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है। यही कराण है कि हम अपने बॉयफ्रेड और किसी भी प्रेम करने वाले को गुलाब देते हैं। खासतौर पर लाल गुलाब प्यार का सिंबल है। यह भी एक कारण है कि क्यों हम रोज डे मनाते हैं और गुलाब देते हैं।

इसे भी पढ़ेंःवैलेंटाइन डे पर कैसे करें इश्क का इजहार, जानें आसान तरीका

प्यार इजहार करने के लिए

आप किसी से प्यार करते हैं यह आपको पता है। आपके पार्टर तक इस बात को पहुंचाने के लिए जरूरी है कि आप उन्हें गुलाब दें और स्पेशल महसूस करवाएं। आप जिसे भी लाल गुलाब देते हैं उन्हें पता चलता कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

स्पेशल महसूस करवाता है गुलाब

why we give rose

एक बात तो साफ है कि कोई भी हर किसी को गुलाब नहीं देता है। फिर चाहे आपका दोस्त हो या पार्टर हम अपने किसी करीबी को ही गुलाब देते हैं। ऐसे में किसी को स्पेशल महसूस कराने के लिए गुलाब शानदार विकप्ल है।

बेहतर होता है रिशता

रिश्ते को बेहतर करने के लिए भी गुलाब दिया जा सकता है। जैसे मान लिजिए कि आपका पाटर्नर आपसे बहुत गुस्सा है या कोई और समस्या है तो भी आप गुलाब का फूल दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानें पूरी कहानी

उम्मीद है आपको अब समझ आ गया होगा कि हम अपने प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब क्यों देते हैं। अगर आप अगर इसके अलावा ऐसे ही किसी और विषय से जुड़ी जानकारी लेने में इच्छुक हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।