Rose Day 2023: जानिए अलग-अलग रंग के गुलाब का क्या होता है मतलब

वैलेंटाइन डे आने में कुछ दिन रह गए हैं। रोज डे सबसे पहले मनाया जाता है। तो आइए जानते हैं हर रंग के गुलाब का क्या खास मतलब होता है। 

different colours of roses meaning in hindi

वैलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को हर साल कपल्स मनाते हैं। वैलेंटाइन डे से पहले ही प्यार का सप्ताह शुरू हो जाता है। किसी को कोई खास रंग का गुलाब देकर अपने दिल की बात इशारों में कही जा सकती है। हर रंग के गुलाब के अलग मतलब होता है। आइए जानते हैं हर रंग के गुलाब का क्या मतलब होता है।

पीले या लाल रंग का गुलाब

red rose meaning

पीले रंग के गुलाब का मतलब दोस्ती और नई शुरुआत का प्रतीक होता है। आप अपने किसी करीबी को अगर यह गुलाब देती हैं तो इसका मतलब है कि आप इनके साथ नई शुरुआत करना चाहती हैं और यह उनके लिए एक खूबसूरत उपहार हो सकता है। यह रंग सम्मान का प्रतिनिधित्व भी करता है।(14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानें पूरी कहानी)

इसके साथ-साथ आपको यह भी बता दें कि लाल गुलाब प्यार को दर्शाता है। लाल गुलाब सभी गुलाबों में ज्यादातर लोगों का सबसे पसंदीदा गुलाब होता है। यह रोमांस और कृतज्ञता का प्रतीक भी है।

पिंक गुलाब

इस रंग का गुलाब खूबसूरती और एलिगेंस का प्रतीक माना जाता है। पिंक गुलाब ग्रेस और प्रशंसा का प्रतीक है।(पार्टनर को दें ये खूबसूरत तोहफे) यह आप आमतौर पर किसी मित्र या फिर किसी करीबी को उनके प्रति सम्मान दिखाने के लिए दे सकती हैं। अगर आप किसी को नारंगी गुलाब देती हैं तो वह प्यार का इजहार करने के लिए इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है। आप जिससे अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं उसे ये गुलाब देकर अपनी फीलिंग्स बता सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर अपने साथी को भेजें ये रोमांटिक मैसेज और करें प्यार का इजहार

लैवेंडर गुलाब

अगर आप किसी को बहुत अधिक पसंद करती हैं तो आप यह गुलाब उसे दे सकती हैं। यह गुलाब आकर्षण की भावना को व्यक्त करता है। यह आप अपने पार्टनर को देकर अपने प्यार का इजहार कर सकती हैं।

इसके अलावा सफेद रंग का गुलाब शांति का प्रतीक होता है और आप इसे अपने दोस्तों को तब दे सकती हैं जब आपके बीच कोई मनमुटाव चल रहा हो या अगर आपका पार्टनर आपसे नाराज है तो आप उसे सफेद रंग का गुलाब दे सकती हैं। कोई आपसे नाराज है तो आप माफ़ी मांगने के लिए भी सफेद गुलाब दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इस वैलेंटाइन डे अपने लव वन को दें ये यूनिक गिफ्ट्स

इन रंग के फूलों से आप अपनी भावनाओं को अपने पार्टनर या करीबी के सामने व्यक्त कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP