'एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई, कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई, कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में कि, तुझे सोचते रहना मेरी आदत बन गई'! इस लाइन का मतलब एक प्रेमी-जोड़े से कोई अन्य बेहतर नहीं समझ सकता है। एक प्रेमी-जोड़े के लिए वैलेंटाइन डे बेहद ही खास होता है क्योंकि, इस दिन प्रेमी मुश्किल वक्त में एक-दूसरे के साथ खड़े रहने का वादा करते हैं। आज14 फ़रवरी यानि वैलेंटाइन-डे है।
इस दिन को दुनिया भर के प्रेमी जोड़े बेहद ही उत्साह के साथ मानते हैं। इस खास मौके पर एक-दूसरे को प्यारा सा गिफ्ट देकर इजहार-ए-मोहब्बत की बातें भी करते हैं और साथ निभाने का वादा भी करते हैं।
लेकिन, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि वैलेंटाइन डे मनाने के पीछे क्या वजह होती है? या फिर इसका क्या महत्व होता है? आदि इन सवालों का जवाब नहीं मालूम है तो आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। आपको बता दें कि इस लेख में वैलेंटाइन-डे से संबंधित एक से एक खूबसूरत संदेश भी मौजूद है जिन्हें वैलेंटाइन-डे के मौके पर आप अपने साथी को भेज सकते हैं।
वैलेंटाइन डे का इतिहास
वैलेंटाइन डे का इतिहास बेहद ही दिलचस्प है। दरअसल, इतिहास में ये कहा जाता है कि सैंट वैलेंटाइन नाम का एक व्यक्ति प्यार को बढ़ावा देने के बारे में सोचता रहता था लेकिन, उस शहर के राजा राजा क्लॉडियस को ये बात पसंद नहीं थी। कहा जाता है कि उस राजा का ये मानना था कि प्यार और शादी पुरुषों की वृद्धि और शक्ति को खत्म कर देती है।(पार्टनर को दें ये खूबसूरत तोहफे)
लेकिन, राजा की बात नहीं मानते हुए सैंट वैलेंटाइन ने कई सैनिक और लोगों की शादी कराई। इस घटना के बाद उस राजा ने सैंट वैलेंटाइन को 14 फ़रवरी को फंसी चढ़ा दिया। उसके मौत के बाद हर साल 14 फ़रवरी को सैंट वैलेंटाइन की याद में 'प्यार के दिन' के तैर पर मनाया जाने लगा और इसी दिन को वैलेंटाइन डे का नाम दिया गया।
वैलेंटाइन डे का महत्व
वैलेंटाइन डे सप्ताह जो 7 फ़रवरी से लेकर 14 फ़रवरी तक है। 14 फ़रवरी किसी भी प्रेमी के लिए बेहद ही खास होता है। साथी से प्यार जताने का एक बेहद ही रोमांटिक दिन माना जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गले लगाकर जीवन भर साथ देने का वादा करते हैं और ये भी वादा करते हैं कि हालत जो भी हो हम दोनों एक-दूसरे का सहारा बनेंगे। एक तरह से फिलिंग और लव को अपने साथी तक प्रेम भाव से पहुंचाने का यह एक शानदार दिन होता है। (वैलेंटाइन के मौके ऐसे सजाएं अपना घर)
इस खास मौके पर प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को बड़े ही प्यार से एक-दूसरे के प्रति अपना अटूट प्यार जाहिर करने के साथ-साथ इजहार-ए-मोहब्बत की बातें भी करते हैं। इस दिन प्रेमी जोड़े घर से दूर कहीं घूमने के साथ-साथ मस्ती धमाल भी करते हैं। एक तरह से रिश्ते को मजबूत करके के लिए हर वो चीज करते हैं, जिससे प्यार बढ़ता रहे।
इन रोमांटिक सन्देश को भेजकर अपने साथी को दें वैलेंटाइन डे की बधाई
1-दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है!
इसे भी पढ़ें:इस वैलेंटाइन डे अपने लव वन को दें ये यूनिक गिफ्ट्स
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
2- मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर!
3- लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर!
4- बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की,
पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
5-मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
6- कोई तारीख भूल जाऊं तो
थोड़ा हटके याद दिला देना रूठना मत
चाहे हालात कितने ही बुरे क्यों ना हो,
मुझे मोहब्बत है तुमसे यह भूलना मत
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर!
7- दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
8- एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा,
और एक ज़िद हमारी चाँद को पाने की।
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर!
9- तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने हैं,
हां, कबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
इसे भी पढ़ें:वैलेंटाइन डे पर बजट फ्रेंडली ट्रिप का बना रहीं हैं प्लान तो घूमने जाएं इन रोमांटिक
10- मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूं, फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
11- आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको यह दिल-ए-हाल
कि तुम ही हो जिसके बगेर हम रह नहीं सकते!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों