herzindagi
why we should offer milk to lord shiva

Mahashivratri 2023: शिवलिंग पर कच्चा दूध क्यों चढ़ाया जाता है

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के विशेष नियम बनाए गए हैं और इससे मनुष्य की मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि शिवलिंग पर कच्चा दूध ही क्यों चढ़ाया जाता है।   
Editorial
Updated:- 2024-03-07, 12:32 IST

हिंदू धर्म में सभी त्यौहारों का विशेष महत्व है। हर एक पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और इन्हें मनाने का अलग तरीका भी होता है। ऐसे ही प्रमुख त्यौहारों में से एक है महाशिवरात्रि का पर्व। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था और इसी वजह से इसे खास माना जाता है।

यह पर्व हर साल फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह 18 फरवरी, शनिवार के दिन मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्त उन्हें पसंद करने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और साथ में कच्चा दूध भी चढ़ाते हैं।

मान्यता है कि जो व्यक्ति शिवलिंग पर दूध चढ़ाता है उसकी सभी कामनाओं की पूर्ति होती है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कि आखिर शिवलिंग पर कच्चा दूध क्यों चढ़ाया जाता है और इसका महत्व क्या है। 

शिवलिंग पर कच्चा दूध क्यों चढ़ाया जाता है?

offering raw milk

शिवलिंग पर दूध चढ़ाना विशेष रूप से भक्तों के लिए फलदायी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग पर जल चढ़ाने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। दूध को सकारात्मक ऊर्जा के सबसे अच्छे संवाहकों में से एक माना जाता है और ज्योतिष के अनुसार जब शिवलिंग पर दूध डाला जाता है तब ऊर्जा का प्रवाह लिंगम की ओर केंद्रित होने लगता है और भक्तों के मन मस्तिष्क में भी ऊर्जा का प्रवाह होता है। 

इसे भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: इस दिन करें महामृत्युंजय मंत्र का जाप, मिलेगी 5 दोषों से मुक्ति

शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाने के वैज्ञानिक कारण 

शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाने के पीछे आस्था और प्रार्थना के अलावा वैज्ञानिक तर्क भी मौजूद हैं। विज्ञान की मानें तो शिवलिंग पर प्रवाहित होने वाला द्रव ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है।

दरअसल मंदिर में कई तरह के लोगों का आगमन होता है और यहां सकारात्मक के साथ नकारात्मक ऊर्जा भी समान रूप से जमा होती है और शिवलिंग पर लगातार दूध और पानी डालने से ऊर्जा का स्तर उच्च रहता है और यही कारण है कि जब हम मंदिर में प्रवेश करते हैं तब हम ऊर्जावान महसूस करते हैं।

क्या शिवलिंग पर उबला हुआ दूध भी चढ़ाया जा सकता है?

shivling offering milk rerasons

ज्योतिष में मान्यता है कि शिवलिंग पर हमेशा कच्चा दूध ही चढ़ाना चाहिए क्योंकि इसे ज्यादा पवित्र माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि शिवजी का मस्तिष्क शांत और ठंडा रहता है। जब दूध उबाला जाता है तो उसे पका हुआ माना जाता है।

इस प्रकार उसे नैवेद्यम के लिए ही अर्पित करना चाहिए न कि शिवलिंग अभिषेक के लिए। उबला हुआ दूध पके हुए खाने की ही तरह जल्दी खराब हो सकता है। उबले हुए दूध के खराब होने के गुणों की ही वजह से इसे शिवलिंग पर चढ़ाने की मनाही होती है। आपको उबले हुए दूध को ठंडा करके भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Maha Shivratri 2023: भोलेनाथ को करना है प्रसन्न तो जरूर लगाएं इन चीज़ों का भोग

शिवलिंग पर दूध कब चढ़ाना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है 

ऐसी मान्यता है कि यदि मुख्य रूप से आप महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाते हैं तो ये आपके जीवन के लिए अच्छा माना जाता है। इसके अलावा सोमवार और श्रावण मास को भी दुग्ध अभिषेक का सबसे शुभ मुहूर्त माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। 

शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से मिलते हैं शुभ फल 

what we can offer to shivling

  • मान्यता है कि शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाने के साथ जलाभिषेक करना भी शुभ होता है। इसके साथ आप उन्हें बेल पत्र चढ़ा सकते हैं। शिव पूजन में गाय के दूध या दही का उपयोग करना सबसे अच्छा माना जाता है।
  • शिवलिंग पर आप नारियल चढ़ा सकते हैं, लेकिन नारियल पानी नहीं चढ़ाना चाहिए। शिवलिंग पर चढ़ाई जाने वाली प्रत्येक वस्तु निर्मलया कहलाती है, जिसे नदियों, झीलों और समुद्र को छोड़कर कहीं भी उपभोग करने या डालने से मना किया जाता है। 
  • शिवलिंग (शिवलिंग की पूरी परिक्रमा क्यों नहीं करनी चाहिए) पर त्रिशूल अंकित करने के लिए सफेद सामान्य चंदन या अष्टगंधा का प्रयोग किया जा सकता है। 
  • कभी भी किसी भी फूल या चंदन की लकड़ी या सुगंध को अर्पित करने से पहले सूंघे नहीं जिसे आप भगवान को अर्पित करना चाहते हैं क्योंकि ऐसा करके पहले आप स्वयं इसका उपयोग कर रहे हैं और पूजा में इस्तेमाल की गई वस्तु का इस्तेमाल सबसे पहले ईश्वर को ही करना चाहिए। 
  • शिवलिंग पर हमेशा गुड़हल का फूल और धतूरा चढ़ाएं। भगवान को कभी भी केतकी का फूल न चढ़ाएं। 

यदि आप सही तरीके से शिव पूजन करते हैं और श्रद्धा भाव से शिव जी पर कच्चा दूध चढ़ाते हैं तो आपको भविष्य में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

 

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

images: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।