herzindagi
name of shri ram brothers

Shri Ram Brother: श्री राम के तीन भाई ही क्यों थे?

रामायण में श्री राम के तीन भाई होने की बात कही गई है। ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर श्री राम के तीन ही भाई क्यों थे। आखिर क्यों भाइयों की संख्या इससे कम या ज्यादा नहीं थी।  
Editorial
Updated:- 2023-04-19, 10:58 IST

Shri Ram Ke Teen Bhai Hi Kyu The: रामायण में श्री राम के तीन भाइयों का उल्लेख मिलता है जो कुछ इस प्रकार हैं- भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न। रामायण में इस बात का भी वर्णन किया है कि आखिर महाराज दशरथ को 4 ही पुत्र क्यों हुए और यह चारों पुत्र किस रहस्य को दर्शाते हैं। ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर श्री राम के साथ-साथ उनके तीन भाई किस रहस्य का प्रतीक हैं और श्री राम के तीन ही भाई क्यों थे।

  • हिन्दू धर्म ग्रंथों में इस बात को स्पष्ट कहा गया है कि हर एक घटना हर एक चीज के पीछे कोई न कोई रहस्य और भगवान द्वारा दिया जाने वाला संकेत छिपा है।

shri ram ke bhai

  • ठीक ऐसे ही श्री राम (कौन थी श्री राम की बहन) के तीन ही भाई क्यों थे उससे कम या ज्यादा क्यों नहीं, इसके पीछे भी श्री राम का एक रहस्यात्मक संकेत और दिव्य संदेश छिपा हुआ है।

यह भी पढ़ें:Mata Sita Brothers: कौन थे सीता माता के दो भाई जिनका रामायण में नहीं मिलता जिक्र

  • असल में महाराज दशरथ के चारों पुत्र यानी कि श्री राम समेत तीनों भाई भरत, लक्ष्मण शत्रुघ्न चार पुरुषार्थ के प्रतीक माने जाते हैं जिनका वर्णन किया गया है।
  • श्री राम धर्म के प्रतीक हैं तो लक्ष्मण काम के प्रतीक हैं। वहीं, भरत मोक्ष के प्रतीक माने जाते हैं तो शत्रुघ्न को अर्थ का प्रतीक माना गया है।
  • काम हमेशा धर्म से संयुक्त रहता है इसलिए अन्य दो भाइयों के अपेक्षा लक्ष्मण ही श्री राम के साथ वनवास गए थे जिससे धर्म का काम संपन्न हो सके।
  • वहीं, अर्थ अर्थात आधार यानी कि शत्रुघ्न अयोध्या का आधार माने गए हैं। इसलिए वह वनवास भोगने श्री राम के साथ न जा सके थे।

यह भी पढ़ें: Shri Ram Brother In Law: जानें कौन थे श्री राम के जीजा जी

  • मोक्ष का प्रतीक माने जाने वाले भरत (भरत और शत्रुघ्न किसके अवतार थे) अयोध्या वासियों के लिए उद्धार का संकेत लेकर आए थे। इसी कारण से उन्होंने श्री राम के खड़ाऊ की पूजा की।

shri ram ke bhaiyon ke name

  • यानी कि धर्म के मार्ग पर चलते हुए काम करना और जीवन को अर्थपूर्ण बनाते हुए आध्यात्म के माध्यम से मोक्ष प्राप्त करना ही इन भाइयों का संकेत था।

तो इस कारण से महाराज दशरथ के घर ठीक चार भाइयों ने ही लिया था जन्म जो चार पुरुषार्थ के प्रतीक कहलाए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: pinterest, wikipedia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।