herzindagi
kaun the shri ram ke jija ji

Shri Ram Brother In Law: जानें कौन थे श्री राम के जीजा जी

रामायण में श्री राम की बहन शांता देवी का उल्लेख मिलता है। इसी कड़ी में आज हम आपको श्री राम की बहन के पति यानी कि श्री राम के जीजा जी के बारे में बताने जा रहे हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-04-06, 16:12 IST

Kaun The Shri Ram Ke Jija Ji: उत्तर रामायण में श्री राम की बहन शांता देवी के बारे में उल्लेख मिलता है। उत्तर रामायण के अनुसार, श्री राम के जन्म से पहले माता कौशल्या ने एक पुत्री को जन्म दिया था जिसका नाम शांता था लेकिन उस पुत्री को कन्या होने के कारण माहाराज दशरथ ने एक ऋषि को गोद दे दिया था। उन्हीं ऋषि ने श्री राम की बहन शांता देवी का विवाह कराया था। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि किस्से हुआ था श्री राम की बहन का विवाह और कौन थे श्री राम के जीजा जी।

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार महाराज दशरथ ने अपने मंत्री सुमंत की सलाह पर कुलीन ऋषियों को पुत्रकामेष्टि यज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। महाराज दशरथ ने ऋषि श्रृंग को खासतौर पर आमंत्रित किया और समारोह में आने के लिए कहा। ऋषि श्रृंग एक महान ऋषि थे। वह जहां भी पैर रखते थे वहां समय पर बारिश, शांति, और समृद्धि रहती थी, वहां लोग आनंद में रहते थे।

यह भी पढ़ें: Ramayan Facts: जानें श्री राम के भाई भरत और शत्रुघ्न किसके अवतार थे

ऐसे में जब सुमंत ने ऋषि श्रृंग के पास जाकर उन्हें यह यज्ञ में आने का निमंत्रण दिया तो ऋषि श्रृंग ने यह शर्त रखी कि वह अपनी पत्नी के साथ आएंगे। सुमंत ने यह शर्त मान ली और जब समय आया तब ऋषि श्रृंग अपनी पत्नी समेत अयोध्या पहुंचे।

shri ram ke jija ji ka naam

ऋषि पत्नी होने के बाद भी उन्होंने महाराज दशरथ और माता कौशल्या के चरण स्पर्श किये जिसे देख सब हैरान हो गए कि ऋषि पत्नी कैसे किसी के चरण छू सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Ramayan Facts: लक्ष्मण जी ने की थी तीन शादियां, जानें उर्मिला के अलावा कौन थी अन्य दो पत्नियां

ऋषि श्रृंग की पत्नी अयोध्या में जहां-जहां जाती वहां-वहां सूखा गायब होता चला जाता और समृद्धि आने लगती। तब राजा दशरथ और माता कौशल्या ने ऋषि श्रृंग की पत्नी से उनका परिचय लिया किआखिर वो कौन हैं तब उन्होंने बताया कि वह शांता है जिसे महाराज दशरथ और माता कौशल्या ने बचपन में एक ऋषि को गोद दे दिया था। तो इस प्रकार श्री राम (श्री राम की बहन से जुड़ी दिलचस्प बातें) की बहन शांता का विवाह ऋषि श्रृंग से हुआ था जो श्री राम के जीजा जी कहलाए।

तो इनका हुआ था श्री राम की बहन से विवाह। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: pinterest, wikipedia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।