Krishna Bhog Se Judi Rochak Baate: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि श्री कृष्ण की पूजा के बाद उनके भोग के समय उन्हें मात्र सात्विक भोजन ही खिलाया जाता है। यहां तक कि कृष्ण भोग में प्याज और लहसुन का प्रयोग भी वर्जित माना जाता है। शास्त्र तो यह भी कहते हैं कि जिनके भी घर में भगवान कृष्ण स्थापित हों उन्हें प्याज, लहसुन और किसी भी प्रकार के तामसिक भोजन का त्याग करना चाहिए।
हालांकि आज कल ऐसे घ बहुत कम ही बचे जहां खाने में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल न होता हो।ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि कृष्ण भोग में भूल से भी प्याज और लहसुन का प्रयोग नहीं करन चाहिए नहीं तो श्री कृष्ण भोग ग्रहण नहीं करते हैं और व्यक्ति की पूजा का फल भी उसे पूर्ण रूप से नहीं मिल पाता है।
इसी कड़ी में आइये जानते हैं कि आखिर क्यों भगवान कृष्ण की पूजा के बाद लगाये जाने वाले भोग में प्याज और लहसुन वर्जित माने जाते हैं और साथ ही, जानेंगे कृष्ण भोग से जुड़ी अन्य रोचक बातों के बारे में।
पौराणिक कथा के अनुसार, श्री कृष्ण ने राधा रानी से मिलने हेतु उन्हें बंसी बजाकर यमुना किनारे बुलाया। श्री कृष्ण (श्री कृष्ण के 5 जिंदा सबूत) बहुत देर तक बंसी बजाते रहे लेकिन राधा रानी आईं ही नहीं।
श्री कृष्ण चौंक गए कि कृष्ण पुकारे और राधा न आए यह कैसे संभव है कि तभी थोड़ी दूर पर जब कृष्ण की दृष्टि पड़ी।
इसे जरूर पढ़ें:Ramayan Facts: जानें श्री राम के भाई भरत और शत्रुघ्न किसके अवतार थे
श्री कृष्ण ने देखा कि राधा रानी थकी हारी जल्दी-जल्दी में उनसे मिलने आ रही हैं। जब राधा रानी श्री कृष्ण के पास पहुंची तब श्री कृष्ण ने उनसे रूठते हुए पूछा कि तुम तब क्यों नहीं जब मैंने बुलाया था और अब देरी से आ रही हो, जिसपर राधा रानी ने श्री कृष्ण को बताया कि वह गृह कार्य में अटक गई थीं।
श्री कृष्ण ने राधा रानी को हस्ते हुए कहा कि गृह कार्य में भला कितना समय लगता है और राधा रानी (यहां आज भी है मौजूद है राधा रानी का ससुराल) पर देरी से आने का बहाना लगाने का आरोप मड़ दिया। तब राधा रानी ने श्री कृष्ण को चुनौती दे डाली कि गृह कार्य तो दूर की बात है कृष्ण बस बागीचे से ताजी हरी सब्जियां राधा रानी को चुनकर दिखा दें।
इसे जरूर पढ़ें:Mountain of 900 Temples: दुनिया का इकलौता ऐसा पहाड़ जहां स्थापित हैं 900 से भी ज्यादा मंदिर
श्री कृष्ण ने भी चुनौती स्वीकार की और बागीचे में सब्जियां चुनने चल दिए। मान्यता है कि सब्जियां चुनते समय श्री कृष्ण के हाथों से प्याज और लहसुन गिर गए थे।
कृष्ण भगवान ने उन्हें उठाकर एक तरफ रख दिया था। इसी कारण से तब से कृष्ण भोग में प्याज और लहसुन का प्रयोग वर्जित माना जाने लगा।
तो इस कारण श्री कृष्ण के भोग में नहीं किया जाता है प्याज और लहसुन का इस्तेमाल। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Pinterest, amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों