Why Do Hotels Have Two Sinks: परिवार के साथ ट्रिप पर जाना हो या किसी खास पर्सन के साथ समय बिताना हो। हम सभी अमूमन ऐसे होटल्स सर्च करते हैं, जो न केवल देखने में सुंदर हो बल्कि व्यवस्था भी लाजवाब हो। इसके अलावा जब हम किसी दूसरे शहर स्टे के लिए भी जाते हैं, तो कुछ ऐसे ही होटल्स खोजते हैं। अब ऐसे में तो कई बार तो लोग घर से निकलने से पहले या एक दिन पहले ही उस इलाके के बेहतरीन होटलों के रिव्यू और उनकी तस्वीरें देखना शुरू कर देते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वहां के बेस्ट लग्जरी होटल की लिस्ट भी चेक करते हैं।
लग्जरी या 5 स्टार होटल में रुकना हर किसी का सपना होता है क्योंकि यहां रुकना न सिर्फ एक खास अनुभव देता, बल्कि सर्विसेस भी बेस्ट होती है। फिर चाहे बात होटल के शानदार बनावट की हो या फिर कमरे के अंदर के डिजाइन की हो। यहां के कमरे ही नहीं अपितु वॉशरूम और बाथरूम की डिजाइन कई बार लोगों का दिल जीत लेते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी गौर किया है कि लग्जरी और महंगे होटलों के वॉशरूम में दो बेसिन क्यों होते हैं। यह एक ऐसा प्रश्न है, जो कई लोगों के मन में आता है। लेकिन अगर बात जवाब कि करें, तो बहुत ही कम लोगों को पता होगा। इस लेख में आज हम आपको इस सवाल के उत्तर के बारे में बताने जा रहे हैं।
हम सभी अधिकतर बार अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने जाते हैं। बता दें कि लग्जरियस होटल्स आमतौर पर कपल्स, हनीमूनर्स या फैमिली को ध्यान में रखकर डिजाइन किए जाते हैं। ऐसे में दो बेसिन होने से न केवल वॉशरूम के लुक को बढ़ाता है बल्कि सुबह उठकर जल्दी-जल्दी तैयार या इंतजार करने का झमेला नहीं रहता है। सीधे शब्दों में कहे तो दो बेसिन होने से सुबह देर से उठने पर भी आराम से ब्रश करना, मुंह धुलना और हाथ धुलने जैसे काम आसानी से हो जाते हैं। यह छोटी सी सुविधा गेस्ट के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।
इसे भी पढ़ें- होटल के कमरों में आखिर क्यों नहीं होती घड़ियां? 99% लोग नहीं जानते होंगे इसके पीछे का सीक्रेट
वॉशरूम में दो बेसिन डिजाइन न केवल काम को आसान बनाता है बल्कि यह रूम को लग्जरी लुक भी देता है। महंगे होटल अपने गेस्ट को यह महसूस कराते हैं कि वह उनके लिए बेहद ही खास हैं। वॉशरूम काउंटर पर लगे दो मार्बल बेसिन ऐसा दिखाते हैं कि इसे डिजाइन करते हुए हर एक छोटी-बड़ी बातों पर ध्यान दिया गया है।
लग्जरियस होटल अमूमन बड़े जगह पर बनाए जाते हैं। साथ ही न केवल इनके कमरे बल्कि बाथरूम और वॉशरूम को काफी बड़े एरिया में बनाए जाते हैं। अब ऐसे में अगर केवल एक बेसिन लगाया जाता है, तो काउंटर का आधे से ज्यादा हिस्सा खाली और खराब लग सकता है। दो बेसिन लगाने से काउंटर भरा-भरा और सुंदर लगता है।
हम में से बहुत सारे लोग पहले इस्तेमाल किए गए बेसिन को दोबारा से यूज करने से पहले उसे साफ करते हैं। अब ऐसे में बाथरूम और वॉशरूम में लगे दो बेसिन इस असुविधा को खत्म करने का काम करते हैं। दो बेसिन होने से हर व्यक्ति को अपना पर्सनल स्पेस मिलने के साथ ही हाइजीन और प्राइवेसी भी बरकरार रहती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।