herzindagi
cheap hotels while travelling

घूमने जाने के दौरान कैसे बुक कर सकती हैं सस्ते में होटल, इन टिप्स को करें फॉलो

सस्ते में होटल पाने के लिए आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। ये आपके ट्रिप के दौरान बजट-फ्रेंडली स्टे बुक करने में मददगार साबित होंगी।
Editorial
Updated:- 2025-06-19, 01:28 IST

घूमने जाने के दौरान सबसे मुश्किल टास्क होता है बजट में होटल ढूंढना है। ऐसा इसलिए क्योंकि महंगे होटलों में रहने का खर्च आपके ट्रिप के बजट को बिगाड़ सकता है। ऐसे में, होटल बुक करते समय आपको समझदारी दिखाने की जरूरत है, ताकि आपका पूरी ट्रिप बजट में हो जाए। हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से आप सस्ते में बजट-फ्रेंडली स्टे बुक कर सकती हैं।

सस्ते में होटल लेने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

इस आर्टिकल में हम आपको होटल बुक करने के दौरान कुछ स्मार्ट टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं। ये ट्रिक्स आपको घूमने जाने के दौरान सस्ते होटल दिलाने में मदद कर सकते हैं, जिससे आप अपने ट्रिप को बजट में आपना ट्रिप पूरा कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें- शिमला में मौजूद इन गेस्ट हाउस में कम खर्चे में यादगार छुट्टियां बिताएं

लोकेशन से थोड़ा दूर लें होटल

जिस भी टूरिस्ट प्लेस पर आप जा रही हैं उसके आस-पास के होटल महंगे हो सकते हैं। इसलिए आप लोकेशन के दूर होटल लें ताकि ये आपको आसानी से सस्ते में मिल जाएं।

अगर आप कार या टैक्सी से जा रही हैं, तो लोकेशन से दूर होटल लेना बेस्ट है। क्योंकि आसानी से कार या टैक्सी की मदद से आ-जा सकती हैं।

hotel

वीकडेज पर करें होटल बुक

शुक्रवार से रविवार तक होटल रेट काफी ज्यादा होते हैं। इसलिए, आप ट्रिप पर जाने के दौरान बजट में होटल पाने के लिए आप सोमवार से गुरुवार के बीच का दिन चुनें।

ट्रिप पर जाने के प्लान आप कुछ हफ़्तों या महीनों पहले कर लें ताकि आपको आसानी से सस्ते में होटल मिल जाए। वहीं, आप पीक सीजन में ट्रिप जाने का प्रोग्राम न बनाएं।

ऑफर्स का करें इस्तेमाल

कई होटल ऑफर्स निकलते हैं साथ ही, कई होटल में ज्यादा लोग होने पर भी ऑफर मिलता है। इसलिए हो सकें होटल के ऑफर्स के बारे में जानकारी लें साथ ही, बड़े ग्रुप में जाए ताकि ज्यादा लोगों की वजह से आपको सस्ते में होटल मिल जाए।

लास्ट मिनट में भी आप होटल चेक करती हैं, तब भी आपको सस्ते में होटल मिल सकते हैं।

होमस्टे और गेस्ट हाउस का करें सिलेक्शन

इन दिनों होमस्टे और गेस्ट हाउस भी होटल की तरह सर्विस देते है। ऐसे में आप भी ट्रिप के दौरान रहने के लिए होमस्टे और गेस्ट हाउस का चुनाव कर सकती हैं।

home stay

इन आर्टिकल में बताई गई ट्रिक्स के जरिए आप आसानी से सस्ते में होटल पा सकती हैं और आपने ट्रिप से बचे हुए पैसो से शॉपिंग या किसी एक्टिविटी के लिए खर्च कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- बद्रीनाथ में ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते आश्रम और गेस्ट हाउस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।