(why losing shoes and slippers considered auspicious) ज्योतिष शास्त्र में, पैरों को शनि ग्रह से जुड़ा माना जाता है। जूते-चप्पल पैरों को ढंकते हैं, इसलिए इन्हें भी शनि का प्रतीक माना जाता है। कुछ लोगों का मानना है कि जब आपके जूते-चप्पल खो जाते हैं, तो इसका मतलब है कि शनि देव आपसे कोई पुराना कर्ज चुका रहे हैं या आपके जीवन में आने वाले किसी संकट को टाल रहे हैं। इसके अलावा, यह भी माना जाता है कि जूते-चप्पल खोने से शनि की साढ़े साती या दशा का प्रभाव कम होता है। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि जूते-चप्पल खोना दान करने के समान है। ऐसा कहा जाता है कि जब आप किसी जरूरतमंद को जूते-चप्पल दान करते हैं, तो आपको पुण्य मिलता है और आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है। अब ऐसे में जूते-चप्पल खोना क्यों शुभ माना जाता है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
जूते-चप्पल खोना से मिल सकती है ऋण मुक्ति (Losing shoes and slippers gives relief from debt)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जूते-चप्पल खोना पुराने ऋण से मुक्ति का संकेत हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि शनि देव आपके जूते-चप्पल ले जाकर आपके ऋण का बोझ हल्का करते हैं। इसके अलावा अगर आपके जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी आती है, तो उससे भी मुक्ति मिल सकती है।
जूते-चप्पल खोने से मिल सकता है संकटों से छुटकारा ( relief from troubles by losing shoes and slippers)
ज्योतिष की मानें, तो ऐसा कहा जाता है कि जूते-चप्पल खोने से व्यक्ति को सभी संकटों से छुटकारा मिल सकता है और शनिदेव की कृपा भी व्यक्ति के ऊपर बनी रहती है। इसके अलावा अगर काम में किसी तरह की कोई रुकावट आ रही है, तो उससे भई मुक्ति मिल सकती है। आपको सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - घर में प्रवेश करते समय बाहर क्यों उतार देने चाहिए जूते-चप्पल?
जूते-चप्पल खोने से हो सकती है नई शुरुआत (Losing shoes and slippers marks a new beginning)
ऐसा कहा जाता है कि पुराने जूते-चप्पल आपके पुराने जीवन का प्रतीक हैं और उनके खो जाने से आपके जीवन में नए अवसरों की शुरुआत होती है।
इसे जरूर पढ़ें - Vastu Truth: घर के मेन डोर पर चप्पल क्यों नहीं रखनी चाहिए?
जूते-चप्पल खोने से बन सकते हैं यात्रा के योग (Losing shoes and slippers creates chances of travel)
शास्त्र के अनुसार, जूते-चप्पल खोने से आपको कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है। नए जूते-चप्पल खरीदने के लिए आपको कहीं जाना होगा, जो एक तरह की यात्रा ही है। आपका यात्रा भी मंगलमय रहेगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों