घर में प्रवेश करते समय बाहर क्यों उतार देने चाहिए जूते-चप्पल?

भारतीय संस्कृति में ऐसा माना जाता है कि अगर हम कहीं बाहर से आ रहे हैं तो घर में प्रवेश करते समय जूते-चप्पल घर के बाहर ही उतार देने चाहिए। 

why we should keep shoes outside home astrology

Ghar Mein Chappal Kyu Nahi Pahan ni Chahiye: भारतीय संस्कृति में ऐसा माना जाता है कि अगर हम कहीं बाहर से आ रहे हैं तो घर में प्रवेश करते समय जूते-चप्पल घर के बाहर ही उतार देने चाहिए। यूं तो इसके पीछे का कारण यह माना जाता है कि बाहर के जूते-चप्पल घर में ले जाने से घर गंदा होता है। ऐसे में घर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए ऐसा करना चाहिए लेकिन इसके पीछे ज्योतिषीय तर्क भी मौजूद है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

घर में जूते-चप्पल लेकर क्यों नहीं घुसना चाहिए? (Why We Should Not Entering House With Shoes-Slippers)

ghar ke bahar chappal kyu utarne chahiye

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जूते-चप्पलों का नाता शनिदेव से माना गया है। ज्योतिष शास्त्र में यह भी वर्णन मिलता है कि घर में आते शनि (शनिदेव को क्यों चढ़ाया जाता है तेल) शुभ नहीं माने जाते हैं लेकिन जाते शनि घर की विपदाएं अपने साथ ले जाते हैं और घर में खुशहाली छोड़कर जाते हैं।

घर में प्रवेश करते समय जूते या चप्पा लेकर प्रवेश करना शनि के घर में आगमन को दर्शाता है। वहीं, जूते-चप्पल (घर के मुख्य द्वार पर चप्पल क्यों नहीं रखनी चाहिए) घर के बाहर उतारकर घर में जाना शनि के घर से जाने को दर्शाता है। इसलिए कहीं बाहर से आने के बाद जूते-चप्पल हमेशा घर के बाहर उतारने चाहिए।

ghar ke bahar jute kyu utarne chahiye

इसके अलावा, ज्योतिष में एक और तर्क भी दिया जाता है। तर्कानुसार, जब हम बाहर से आते हैं तो हमारे आसपास कई सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जाएं घूमती हैं। घर में प्रवेश करते समय यह ऊर्जाएं भी हमारे साथ घर में आ जाती हैं और अपना प्रभाव दिखाती हैं।

यह भी पढ़ें:Honey For Saturn: शहद के ये उपाय, शनि दोष से राहत दिलाएं

ऐसे में अगर हमें नकारात्मक ऊर्जाओं को घर के बाहर ही रोकना है तो उसके लिए सबसे सरल उपाय यही है कि घर के बाहर जूते-चप्पल उतारकर ही घर के भीतर आएं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे शरीर की समस्त नकारात्मक ऊर्जा का निकास पैरों से ही होता है।

अगर आप अपने घर में जूते-चप्पल पहनकर ही प्रवेश करते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि आखिर क्यों घर के अंदर जाते समय जूते-चप्पल बाहर उतारकर जाने चाहिए और क्या है ऐसा करने का लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP