Tech Tips: फोन चार्ज करते समय इन गलतियों से हो सकता है फोन में ब्लास्ट, जानें क्या नहीं करना चाहिए

फोन चार्ज करते समय इन बातों का रखना चाहिए खास ख्याल वरना हो सकता है फोन ब्लास्ट

clean ypur stroage

Tech Tips: कई लोग के फोन अचानक से बम की तरह फट जाते है तो कई लोग के फोन चार्ज पर लगाने के बाद कभी ऑन नहीं होते हैं। बता दे यह किसी बाहरी खराबी के कारण नही होता। अक्सर यह खबर आती है की फोन ब्लास्ट हुआ है। ऐसे में हम इस आर्टिकल में बताने वाले है कि कैसे आपका फोन देखते ही देखते ब्लास्ट हो जाता है।

phone blast

बैटरी क्यों फटता है

स्मार्टफोन की बैटरी फटने या फोन में आग लगने की कई घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं। ऐसे में हम स्मार्टफोन की कपंनी को दोष देते है लेकिन हरमेशा ऐसा नहीं होती कि स्मार्टफोन की ही गलती हो। बता दे कि कई बार हमारे खराब आदत के कारण भी फोन ब्लास्ट हो जाता है।

कौन से आदत है खराब

चार्जिग के वक्त फोन यूज करना बहुत से लोगों की आदत होती है। इस आदत के कारण ही कई बार हमारा फोन ब्लास्ट हो जाता हैं। वहीं फोन को चार्जिंग में लगाकर घंटों छोड़ देना भी कई यूजर्स के लिए आम बात होती है। यही कारण है कि हमारा फोन ब्लास्ट हो जाता हैं।

इसे भी पढ़ें :रात को सोने से पहले फोन चलाना क्यों हो सकता है आपके लिए हानिकारक, जानें

चार्जिंग के वक्त फोन होता है गर्म

अगर आपका भी फोन चार्जिंग के वक्त गर्म हो जाता है तो आप तुरंत अपने फोन को किसी दुकान में दिखवाएं। ओवरहीटिंग की वजह से कई हादसे होते हैं। हमें फोन को लेकर सावधान रहना चाहिए। लापरवाही नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :सावधान! कहीं स्‍मार्टफोन आपके बच्‍चे का खिलौना तो नहीं, तो हो सकती है ये बीमारी

पावर डिसकनेक्ट का ऑप्शन

बता दे कि लोगों को ऐसा लगता है कि सभी फोन में पावर डिसकनेक्ट का ऑप्शन होता होगा, लेकिन हम आपको बता दे कि पावर डिसकनेक्ट का ऑप्शन र्सिफ महंगे ही फोन में हुआ करता हैं।

चार्जिंग के वक्त गेम खेलना

जब आप फोन चार्ज करते है तो उस समय आपको अपने फोन को छोड़ देना चाहिए। चार्जिंग के वक्त कई लोग ऐसे है जो गेम खेलना पंसद करते हैं। गेम खेलते हुए और चार्जिंग, दोनों ही प्रक्रिया में फोन काफी ज्यादा हीट हो जाता है। ऐसे में फोन ब्लास्ट हो सकता हैं।

अगर आप भी लापरवाही बरतते है तो हो जाएं सावधान

आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP