इश्क,मोहब्बत और दर्द की दास्तां 'मुगल-ए-आजम' को परदे पर उतारने वाले सलीम और अनारकली यानी की दिलीप कुमार और मधुबाला के प्यार को असल जिंदगी में भी मंजिल नहीं मिली। दोनों एक-दूसरे से बेइतंहा प्यार करते थे और इनके इश्क के चर्च उस वक्त बॉलीवुड के गलियारों में मशहूर थे। लेकिन दोनों को ताउम्र एक-दूसरे का साथ नहीं मिल सका। कहा जाता है कि दिलीप कुमार ने एक खत और गुलाब के फूल के जरिए मधुबाला से अपने प्यार का इजहार किया था और मधुबाला ने खुशी से इस प्यार को कुबूल किया था।
मधुबाला की खूबसूरती, उनकी दिलकश अदाओं और अदायगी के कायल सभी हैं। लेकिन प्यार के मामले में मधुबाला का नसीब कुछ खास अच्छा नहीं रहा। उनके और दिलीप कुमार के रिश्ते के टूटने की कई वजहें थी। एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों का रिश्ता कोर्ट तक पहुंच गया था। बॉलीवुड के गलियारे से इस किस्से को आप तक लेकर आए हैं हम बॉलीवुड रिवाइंड में।
उस वक्त की रिपोर्ट्स की मानें तो मधुबाला के पिता, मधुबाला और दिलीप कुमार के रिश्ते के खिलाफ थे। वह नहीं चाहते थे कि दोनों साथ हों इसलिए जब उन्हें इनके रिश्ते के बारे में पता चला था तो वह मधुबाला पर कड़ी निगरानी रखने लगे थे। मधुबाला और दिलीप कुमार की ऑन-स्क्रीन जोड़ी(प्यार की मिसाल हैं ये बॉलीवुड जोड़ियां) काफी हिट थी। बीआर चोपड़ा इन दोनों को लेकर फिल्म नया दौर बनाना चाहते थे लेकिन मधुबाला के पिता इसके खिलाफ थे। वह नहीं चाहते थे कि दोनों के बीच कोई रोमांटिक सीन फिल्माया जाए। इसके अलावा भी मधुबाला और दिलीप कुमार को लेकर उनकी कुछ शर्ते थीं। वह शूटिंग के लिए मधुबाला को आउटडोर भी नहीं भेजना चाहते थे। बीआर चोपड़ा इस बात को लेकर गुस्से में आ गए और उन्होंने मधुबाला को फिल्म से ही निकाल दिया।
यह भी पढ़ें-दिलीप कुमार और सायरा बानो की जिंदगी की ये थी सबसे बड़ी त्रासदी, इसलिए नहीं मिला संतान का सुख
खबरों की मानें तो दिलीप कुमार, मधुबाला से शादी करना चाहते थे लेकिन वह नहीं चाहते थे कि मधुबाला अपने पिता से रिश्ता रखें। 'नया दौर' फिल्म से मधुबाला को निकालने के लिए, मधुबाला के पिता अताउल्लाह ने बीआर चोपड़ा पर केस कर दिया था। इसके जवाब में बीआर चोपड़ा ने भी कोर्ट का सहारा लिया। उस वक्त दिलीप कुमार ने भरे कोर्ट में मधुबाला के लिए अपने प्यार का इजहार किया था और पूरी शिद्दत के साथ सबको बता दिया था कि वह मधुबाला ने कितना प्यार करते हैं। हालांकि कुछ इंटरव्यूज में इस तरह की बात भी सामने आई थी कि इस कोर्ट केस के बाद दोनों का रिश्ता टूट गया था क्योंकि दिलीप कुमार ने मधुबाला का साथ नहीं दिया था। फिल्म नया दौर में बाद में वैजयंती माला को साइन किया गया। इसके बाद फिल्म 'मुगल-ए-आजम' की शूटिंग के दौरान ये दोनों एक-दूसरे के लिए मानो अजनबी हो चुके थे।
यह भी पढ़ें-आखिर क्यों अपनी हीरोइन्स को सफेद साड़ी पहनाया करते थे राज कपूर?
'बॉलीवुड रिवाइंड' के जरिए हम ऐसे ही किस्सों को आप तक पहुंचाते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।