प्यार में ताकत होती है, प्यार झुकता नहीं, प्यार अमर होता है, प्यार सभी दुखों का मर्ज है। ये किन्हीं मूवीज के नाम नहीं है बल्कि वो बातें हैं जो प्यार के बारे में हम बचपन से सुनते चले आ रहे हैं। क्या ये सब बातें सच हैं। ये तो वही लोग बता सकते हैं जिन्होंने प्यार को जिया है इसका अनुभव किया है। यकीनन प्यार वो हैं जहां प्यार के दो दिवाने हर हालत में एक दूसरे का साथ निभाते हैं। अगर हम बॉलीवुड की कुछ जोड़ियों पर नज़र डालें तो यह बातें सच ही लगती हैं। जिन्होंने हर पल हर परिस्तिथि में एक दूजे का साथ निभाया। आइये डालते हैं एक नज़र बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही जोड़ियों पर –
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
इस गोल्डन कपल की पहली मुलाकात पुणे के एक फिल्म फेस्टिवल में हुई थी। थोड़े ही दिनों में ये दोनों फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर मिले। एक इंटरव्यू में जया ने बताया था कि मैं ये जानकर अमिताभ से इम्प्रेस थी कि वो श्री हरिवंशराय बच्चन के सुपुत्र है। इस समय जया को बॉलीवुड में पहचान बना चुकी थीं लेकिन अमिताभ अभी भी संघर्ष कर रहे थे। 'एक नज़र' के सेट पर दोनों में प्यार हो गया। जंजीर मूवी हिट होने के बाद अमिताभ ने जया को प्रपोज कर दिया। इस तरह ये बॉलिवुड अपने अटूट प्यार की वजह से एक मिशाल बन गया।
इसे भी पढ़ें:Throwback: फैंन के साथ सैफ अली खान के डांस करने पर अमृता सिंह हो गई थीं नाराज, सैफ को मांगनी पड़ी थीं माफी
धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और बॉलीवुड के डैशिंग ही-मैन की शादी से न जाने कितनो के दिल टूटे थे। हेमा और धर्मेंद्र की प्रेम कहानी 'तुम हंसी मैं जवान' के सेट पर शुरू हुई थी। बहुत सारी परेशानियों के बाद दोनों की शादी हो गयी। लोगों की नज़र में यह कपल एक परफेक्ट जोड़ी बना गया जो आज तक एक दूजे का साथ निभा रहा है।
दिलीप कुमार और सायरा बनो
सायरा बानो हमेशा से दिलीप कुमार की बिग फैन थी। वो हमेशा चाहती थीं कि उनकी शादी दिलीप कुमार से हो। उम्र में 22 साल के बड़े अंतर के बाद भी दोनों शादी के बंधन में बंध गए। और देखते ही देखते यह बेमिशाल जोड़ी सबकी चहेती बन गयी।
इसे भी पढ़ें:राजेश खन्ना की लाइफ में डिंपल कपाड़िया और टीना मुनीम का ये था महत्व
ऋषि कपूर और नीतू सिंह
यह कपल बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्वीट कपल में से एक है। ऋषि कपूर को ऑडियंस एक रोमंटिक हीरो के रूप में पसंद करती थी वहीं नीतू एक चुलबुली प्यारी सी लड़की। इन दोनों ने साथ में कई सारी मूवीज की और साथ काम करते, धीरे-धीरे इनका प्यार परवान चढ़ गया। यह 90 के दशक की सुपर-डुपर हिट जोड़ी रही। जिसने रील और रियल लाइफ में प्यार की मिशाल कायम की। उनकी शादी की खबर ने बॉलीवुड से लेकर पूरे देश के लोगों लोगों को खुश कर दिया था।
यह बॉलीवुड की वो जोड़ियां हैं जो आज भी जब स्टेज पर आती हैं तो लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ जाती है। आज भी इनके लिए लोगों के दिलों प्यार की कमी नहीं है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों