herzindagi
couple who established as great example of love tips

ये बॉलीवुड जोड़ियां जो बन गई प्यार की मिसाल

प्यार का आधार होता है साथ और विश्वास, जिसके बड़े उदाहरण हैं बॉलीवुड की ये जोड़ियां, जिन्होंने हर कदम एक दूसरे का साथ निभाया है। 
Editorial
Updated:- 2020-04-16, 11:32 IST

प्यार में ताकत होती है, प्यार झुकता नहीं, प्यार अमर होता है, प्यार सभी दुखों का मर्ज है। ये किन्हीं मूवीज के नाम नहीं है बल्कि वो बातें हैं जो प्यार के बारे में हम बचपन से सुनते चले आ रहे हैं। क्या ये सब बातें सच हैं। ये तो वही लोग बता सकते हैं जिन्होंने प्यार को जिया है इसका अनुभव किया है। यकीनन प्यार वो हैं जहां प्यार के दो दिवाने हर हालत में एक दूसरे का साथ निभाते हैं। अगर हम बॉलीवुड की कुछ जोड़ियों पर नज़र डालें तो यह बातें सच ही लगती हैं। जिन्होंने हर पल हर परिस्तिथि में एक दूजे का साथ निभाया। आइये डालते हैं एक नज़र बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही जोड़ियों पर –

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन

couple who established as great example of love Inside

इस गोल्डन कपल की पहली मुलाकात पुणे के एक फिल्म फेस्टिवल में हुई थी। थोड़े ही दिनों में ये दोनों फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर मिले। एक इंटरव्यू में जया ने बताया था कि मैं ये जानकर अमिताभ से इम्प्रेस थी कि वो श्री हरिवंशराय बच्चन के सुपुत्र है। इस समय जया को बॉलीवुड में पहचान बना चुकी थीं लेकिन अमिताभ अभी भी संघर्ष कर रहे थे। 'एक नज़र'  के सेट पर दोनों में प्यार हो गया। जंजीर मूवी हिट होने के बाद अमिताभ ने जया को प्रपोज कर दिया। इस तरह ये बॉलिवुड अपने अटूट प्यार की वजह से एक मिशाल बन गया। 

इसे भी पढ़ें: Throwback: फैंन के साथ सैफ अली खान के डांस करने पर अमृता सिंह हो गई थीं नाराज, सैफ को मांगनी पड़ी थीं माफी

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी

couple who established as great example of love Inside

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और बॉलीवुड के डैशिंग ही-मैन की शादी से न जाने कितनो के दिल टूटे थे। हेमा और धर्मेंद्र की प्रेम कहानी 'तुम हंसी मैं जवान' के सेट पर शुरू हुई थी। बहुत सारी परेशानियों के बाद दोनों की शादी हो गयी। लोगों की नज़र में यह कपल एक परफेक्ट जोड़ी बना गया जो आज तक एक दूजे का साथ निभा रहा है।

 

  

दिलीप कुमार और सायरा बनो 

couple who established as great example of love Inside

सायरा बानो हमेशा से दिलीप कुमार की बिग फैन थी। वो हमेशा चाहती थीं कि उनकी शादी दिलीप कुमार से हो। उम्र में 22 साल के बड़े अंतर के बाद भी दोनों शादी के बंधन में बंध गए। और देखते ही देखते यह बेमिशाल जोड़ी सबकी चहेती बन गयी।  

इसे भी पढ़ें: राजेश खन्ना की लाइफ में डिंपल कपाड़िया और टीना मुनीम का ये था महत्व

 


ऋषि कपूर और नीतू सिंह

couple who established as great example of love Inside

यह कपल बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्वीट कपल में से एक है। ऋषि कपूर को ऑडियंस एक रोमंटिक हीरो के रूप में पसंद करती थी वहीं नीतू एक चुलबुली प्यारी सी लड़की। इन दोनों ने साथ में कई सारी मूवीज की और साथ काम करते, धीरे-धीरे इनका प्यार परवान चढ़ गया। यह 90 के दशक की सुपर-डुपर हिट जोड़ी रही। जिसने रील और रियल लाइफ में प्यार की मिशाल कायम की। उनकी शादी की खबर ने बॉलीवुड से लेकर पूरे देश के लोगों लोगों को खुश कर दिया था।  

यह बॉलीवुड की वो जोड़ियां हैं जो आज भी जब स्टेज पर आती हैं तो लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ जाती है। आज भी इनके लिए लोगों के दिलों प्यार की कमी नहीं है।   

Image Credit:(@laughingcolor,blogspot,pbs.twimg,trilulilu)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।